scorecardresearch
 

iQOO Z9x 5G Review: अफोर्डेबल फोन में बेहतर परफोर्मेंस, लेकिन कैसा है कैमरा 

iQOO Z9x 5G को भारत में कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया. iQOO का यह एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन है और अच्छी परफोर्मेंस के साथ आता है. अब सवाल आता है कि इसका कैमरा और बैटरी बैकअप कैसे हैं. हमने इस हैंडसेट को काफी दिन इस्तेमाल किया और इसके सभी फीचर्स को परखा. आइए iQOO Z9x 5G का रिव्यू जानते हैं.

Advertisement
X
iQOO Z9X 5G
iQOO Z9X 5G

iQOO Z9x 5G को भारत में कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया. iQOO  का यह एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन है. इसका डिजाइन आपको  iQOO 12 की याद दिला सकता है, जो एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. iQOO Z9x 5G को हमने करीब 15 दिन तक इस्तेमाल किया. इस दौरान स्मार्टफोन का डिजाइन, परफोर्मेंस, कैमरा आदि को लगभग हर एक एंगल से टेस्ट किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

iQOO Z9x 5G के स्पेसिफिकेशन 

Display: 6.72 Inch

Chipset: Snapdragon 6 Gen 1
Ram: 4GB/6GB/8GB
Storage: 128GB 
Rear Camera: 50MP+2MP
front Camera: 8 MP

iQOO Z9x 5G का डिस्प्ले 

iQOO Z9x 5G में 6.72-inch का स्क्रीन दिया है, जो एक डिसेंट साइज है. इसे आप बहुत ज्यादा और बहुत ज्यादा छोटा नहीं बोल सकते हैं. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट्स को सपोर्ट करता है. अगर किसी को बहुत ज्यादा मूवी और वीडियो आदि देखना पसंद है, तो हम सलाह देते हैं कि लो रिफ्रेश रेट का चुनाव करें, बाकी यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक इसे सेट कर सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है. 

कंपनी की तरफ से इस पर एक प्री इंस्टॉल स्क्रीन गार्ड दिया है, जो मोबाइल को डेली यूज के दौरान लगने वाले स्क्रैच्स आदि से बचाता है. यह एक LCD स्क्रीन है, जिसमें आपको हाई कॉन्ट्रास्ट नहीं मिलेगा, जिसकी कमी वीडियो आदि के दौरान साफ देखी जा सकती है. वैसे तो आम यूजर्स इस फर्क को बहुत जल्द से नहीं पहचान सकता है, लेकिन OLED स्क्रीन से स्विच करने वाला यूजर्स इसे आसानी से फाइंड आउट कर सकता है. 

Advertisement

iQOO Z9x 5G की परफोर्मेंस 

iQOO Z9x 15 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाला स्मार्टफोन है. इस हैंडसेट में  Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट देखने को मिलता है. यह डेली के टास्क जैसे वेब ब्राउंजिंग, सोशल मीडिया, वीडियो स्ट्रीमिंग काफी स्मूद है. यह कई गेम्स आदि को भी सपोर्ट करता है. यह कई गेम्स के दौरान मोबाइल की  ग्राफिक्स क्वालिटी को डाउन कर देता है. 

यह स्मार्टफोन कई रैम ऑप्शन के साथ आता है, जो  4/6/8 GB RAM के ऑप्शन के साथ आता है. बेहतर परफोर्मेंस के लिए 6GB Ram का इस्तेमाल करें. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का भी स्लॉट दिया है, जिसकी मदद से 1TB तक का कार्ड लगा सकते हैं. यह मोबाइल Android 14 के साथ आता है.

कैसा है बैटरी बैकअप ? 

iQOO Z9x 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो अपने आप में बेहद ही शानदर रहने वाली है. इसकी मदद से यूजर्स को फुल डे बैटरी बैकअप मिलता है. इसके साथ  44W fast charging सुविधा दी गई है. इस स्मार्टफोन में साथ फास्ट चार्जर बॉक्स में मिलेगा. 

iQOO Z9x 5G का कैमरा सेटअप

iQOO Z9x 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50mp का है, जो f/1.8 aperture के साथ आता है. इसमें 2 MP bokeh सेंसर दिया है. रिव्यू के दौरान हमने पाया कि इसका मेन कैमरा दिन की रोशनी में अच्छा काम करता है और वाइब्रेंट कलर को कैप्चर कर सकता है. इसके साथ ही फोटो में डिटेल्स नजर आती है. कमाल की बात यह है कि यह बजट फोन 4K वीडियो को कैप्चर कर सकता है. इसमें  8 MP selfie कैमरा दिया है. 

Advertisement

हमारा फैसला

iQOO Z9x 5G कुल मिलाकर एक अच्छा स्मार्टफोन है. हालांकि तेज धूप के दौरान इसकी ब्राइटनेस काफी कम नजर आती है. यह डेली के टास्क जैसे वेब ब्राउंजिंग, सोशल मीडिया, वीडियो स्ट्रीमिंग काफी स्मूद है, लेकिन हाई ग्राफिक्स गेम के दौरान इसकी ग्राफिक्स क्वालिटी डाउन हो जाती है.

रेटिंगः 8/10

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement