
भारत में जनवरी के अंत में JBL ने अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स C115 को लॉन्च किया था. इसकी कीमत भारत में 4,999 रुपये रखी गई है और ये ब्लैक, मिंट, रेड और वाइट कलर ऑप्शन में आता है. हमने इस हेडसेट का कुछ समय तक इस्तेमाल किया है और अब हम इसका रिव्यू आपको बताने जा रहे हैं.
डिजाइन एंड बिल्ड क्वालिटी:
JBL C115 का डिजाइन काफी क्लिन है. इस ऑडियो की बॉडी प्लास्टिक की है और यहां मैट फिनिशिंग दी गई है. JBL की ब्रांडिंग टॉप में देखी जा सकती है. चार्जिंग केस के फ्रंट में बैटरी स्टेटस शो करने के लिए तीन LED इंडिटेकर्स दिए गए हैं. वहीं, ईयरबड्स भी काफी लाइटवेट हैं और इन्हें कानों में पहनने पर अच्छी टाइट ग्रिप मिलती है. साथ ही वाटर रेसिस्टेंस कैपेसिटी के बारे में जानकारी नहीं दी है.
दोनों ही ईयरबड्स में वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेट करने, म्यूजिक प्ले/पॉज करने, कॉल रिसीव/कट करने और ट्रैक नेक्स्ट करने के लिए कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं और ये सॉफ्ट भी हैं. हालांकि, ये टच कंट्रोल्स नहीं है और इनसे वॉल्यूम नहीं कंट्रोल किया जा सकता. साथ ही चार्जिंग केस में दो स्टेप लॉक भी दिया गया है. इसमें चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट भी दिया गया है. ओवल शेप वाला ये ऑडियो डिवाइस काफी कॉम्पैक्ट साइज वाला है. ऐसे में इसे कैरी करने में भी प्रॉबल्म नहीं होती. ओवरऑल बेसिक लुक में भी इसका फील काफी प्रीमियम है.
परफॉर्मेंस:
JBL C115 TWS ईयरबड्स में 5.8mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. ऑडियो आउटपुट कूी बात करें इन ईयरबड्स में क्रिस्टल क्लियर ऑडियो क्वालिटी मिलेगी. ये बड्स lows, mids और highs सभी को बहुत परफेक्टली हैंडल करते हैं. खास बात ये है कि इसमें मैक्जिमम वॉल्यूम में भी आपको बिना डॉस्टॉर्शन वाला क्लिन बेस मिलेगा. हमने इसमें EDM, ट्रांस से लेकर फोक, मेटल और क्लासिक जैसे कई जॉनर्स को ट्राई किया है. हालांकि, हेवी बेस लवर्स इसे थोड़ा नापसंद जरूर कर सकते हैं.
इसमें AAC ऑडियो कोडेक मौजूद है, लेकिन aptX नहीं है. हालांकि, इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है. बाकी टच बटन्स काफी रिस्पॉन्सिव हैं और इन बड्स को स्टीरियो और मोनो दोनों ही फॉर्म में यूज किया जा सकता है. कॉलिंग के लिहाज से भी ये ठीक है. हालांकि, आपको नॉयज कैंसिलेशन के लिए ANC सपोर्ट नहीं मिलेगा. लेकिन, कीमत के हिसाब के ऑडियो क्वालिटी को ध्यान में रखकर इसे नजरअंदाज किया जा सकता है. वैसे भी इस रेंज के ईयरबड्स कॉलिंग के लिए खास नहीं होते.
बैटरी की बात करें तो ये ऑडियो डिवाइस टोटल 21 घंटे की बैटरी ऑफर करता है. हर ईयरबड में 6 घंटे तक और चार्जिंग केस के जरिए 15 घंटे मिलेगी. बैटरी को लेकर कंपनी का दावा सही है. हमने इसे फुल साउंड में भी लगभग साढें पांच घंटे तक इस्तेमाल किया था. साथ ही आपको बता दें इसे महज 10 मिनट ही चार्ज करके ही 1 घंटे तक चलाया जा सकता है. इसे पूरे तरह चार्ज करने में लगभग दो घंटे का वक्त लगता है.
बॉटम लाइन:
JBL C115 TWS ईयरबड्स 4,999 रुपये की कीमत में काफी नेचुरल और बैलेंस्ड साउंड क्वालिटी ऑफर करते हैं. केवल जो एक्स्ट्रा बेस पसंद करते हैं वे ही जरा निराश हो सकते हैं. साथ ही इसमें आपको वाटर रेसिस्टेंस फैसिलिटी नहीं मिलती है और कॉलिंग के लिए ANC का सपोर्ट नहीं है. लेकिन, भले ही ये इस रेंज में आने वाले बाकी TWS ईयरबड्स की तुलना में कम फीचर्स वाला है, लेकिन ऑडियो क्वालिटी काफी शानदार है. साथ ही इस ऑडियो डिवाइस की बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन भी शानदार है.
रेटिंग- 8.5/10