scorecardresearch
 

Lava Prowatch ZN Review: देसी ब्रांड की 'गेमिंग' वाली स्मार्टवॉच , हफ्तों चलती है बैटरी लाइफ

Lava Prowatch ZN review: देसी ब्रांड लावा ने स्मार्टफोन्स के बाद अब वियरेबल मार्केट में भी एंट्री कर ली है. कंपनी ने इससे पहले Lava Probuds को लॉन्च किया था. अब ब्रांड ने अपनी पहली स्मार्टवॉच Lava Prowatch ZN को लॉन्च कर दिया है. ये वॉच दमदार फीचर्स के साथ आती है. पिछले कुछ दिनों से हम इसे इस्तेमाल कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्या ये प्रोडक्ट खरीदने लायक है या नहीं.

Advertisement
X
Lava ProWatch ZN में AMOLED डिस्प्ले मिलता है.
Lava ProWatch ZN में AMOLED डिस्प्ले मिलता है.

Lava ने स्मार्टवॉच मार्केट में एंट्री करते हुए अपनी दो वॉच Lava Prowatch ZN और ProWatch VN को लॉन्च किया है. देसी ब्रांड ने स्मार्टफोन के बाद अब वियरेबल मार्केट में एंट्री की है. इस मार्केट में लावा का मुकाबला चीनी और भारतीय दोनों ही तरह के ब्रांड्स से होगा. हम पिछले कुछ दिनों से Lava Prowatch ZN को इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement

ये वॉच आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है. कंपनी ने इसे कॉम्पिटेटिव प्राइस पर लॉन्च किया है. ये वॉच एक सर्कुल डायल के साथ आती है. आइए जानते हैं रियल लाइफ में इस वॉच का एक्सपीरियंस कैसा रहा है. 

डिजाइन और डिस्प्ले 

Lava Prowatch ZN को कंपनी ने एक मजबूत वॉच के रूप में लॉन्च किया है. इसमें गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है. डिवाइस सर्कुलर डायल के साथ आता है. इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है, जिसकी क्वालिटी प्लास्टिक जैसी लगती है. यानी ये काफी ज्यादा हार्ड है. कंपनी इसे सॉफ्ट रख सकती थी. 

Lava ProWatch ZN

इसमें दो क्राउन दिए हैं और दोनों ही फंक्शनल हैं. इसमें से एक रोटेटिंग क्राउन है. Lava Prowatch ZN में 1.43-inch का ऑल्वेज ऑन AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 600 Nits की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F55 Review: मिड रेंज में प्रीमियम डिजाइन वाला बेहतरीन फोन

धूप में भी वॉच की विजिबिलिटी अच्छी है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, डिस्प्ले में काफी ज्यादा बेजल है. डिस्प्ले का टच रिस्पॉन्स काफी अच्छा है. इस पर कलर भी वाइब्रेंट नजर आते हैं. कुल मिलाकर डिजाइन और डिस्प्ले में ब्रांड ने अच्छा काम किया है. 

परफॉर्मेंस 

Lava Prowatch ZN में आपको स्टेप काउंट, हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. इसमें 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं. हम पिछले कई दिनों से इस वॉच को इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, स्टेप काउंट कुछ मिस हो जाते हैं. इसके अलावा वॉच स्पोर्ट्स मोड या वर्कआउट मोड्स में खुद से स्विच नहीं कर पाती है. 

आसान शब्दों में कहें, तो आप वॉक करते हुए अगर रनिंग करेंगे, तो वॉच इसे एक में ही काउंट करेगी. इन्हें अलग-अलग काउंट करने के लिए आपको मैन्युअली रनिंग मोड पर स्विच करना होगा. ऐसा करनी की वजह से कैलोरी काउंट सटीक नहीं रहता है. 

यह भी पढ़ें: Pixel 8a Review: सेग्मेंट बेस्ट हो सकता था ये फोन, लेकिन यहां हो गई Google से चूक

Lava Prowatch ZN में ब्लूटूथ वॉयस कॉलिंग, AI वॉयस असिस्टेंट, क्विक रिप्लाई और इन-बिल्ट गेम जैसे फीचर्स मिलते हैं. हां, आप इस वॉच पर गेम भी खेल सकते हैं, जो कई बार टाइमपास में काफी मददगार साबित होता है. इसके अलावा ब्लूटूथ कॉलिंग काफी अच्छी तरह से काम करती है. 

Advertisement
Lava ProWatch ZN

इसमें म्यूजिक कंट्रोल, स्टॉप वॉच, टाइमर समेत कई दूसरे फीचर्स भी मिलते हैं. बैटरी लाइफ की बात करें, तो उसने हमें चौंका दिया. सिंगल चार्ज में आप इस वॉच को एक हफ्ते से ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले फीचर यूज करने पर बैटरी लाइफ थोड़ी कम होती है. 

बॉटम लाइन 

Lava Prowatch ZN में कंपनी ने अच्छा काम किया है. चूंकि, इस सेगमेंट में ये ब्रांड का पहला डिवाइस है, तो कुछ खामियां रह जाना लाजमी है. ब्रांड स्पेट काउंट और दूसरे ट्रैकिंग फीचर्स के साथ ऐप UI को बेहतर कर सकता था. हालांकि, इसके बजट को देखते हुए ज्यादा शिकायत नहीं करनी चाहिए. 

Lava ProWatch ZN

आप इस वॉच को 3000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. इस कीमत पर ये वॉच स्टाइलिश और फीचर्स भरी हुई लगती है. इसमें आपको कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो दूसरे ब्रांड्स 5 हजार तक की वॉच में ऑफर नहीं करते हैं. 

आज तक रेटिंग- 8.5/10

Live TV

Advertisement
Advertisement