scorecardresearch
 

LG Puricare रिव्यू: वेयरेबल एयर प्यूरिफायर, सांसों मिलेगा हिसाब, क्या खरीदने लायक है?

LG Puricare Wearable Air Purifier Review: आप घर में एयर प्यूरिफायर रख सकते हैं, लेकिन बाहर निकलने पर क्या करेंगे? एलजी का ये एयर प्यूरिफायर आपके इसे मसले को सुलझाता है. लेकिन किस कीमत पर और कितना प्रैक्टिकल है ये वेयरेबल एयर प्यूरिफायर? मैंने इसे महीने भर यूज किया है और आपके साथ इसका एक्सपीरिएंस शेयर करता हूं.

Advertisement
X
LG Puricare Wearable Air Purifier
LG Puricare Wearable Air Purifier
स्टोरी हाइलाइट्स
  • LG Puricare: पहनने वाला एयर प्यूरिफायर
  • क्या उम्मीद पर खरा उतरता है ये मास्कनुमा एयर प्यूरिफायर

कोरोना वायरस के बाद से मास्क आम हो चुके हैं. पैंडेमिक से पहले तक या तो हॉस्पिटल में मास्क यूज किए जाते थे, या फिर एयर पल्यूशन से बचने के लिए मास्क यूज किए जाते थे. हालांकि चीन जैसे दूसरे मुल्कों में पहले भी मास्क यूज किया जाता रहा है. 

Advertisement

चूंकि हर कोई मास्क यूज कर रहा है, इसलिएम मार्केट में 10 रुपये से मास्क मिलने शुरू हो जाते हैं. लेकिन मास्क ना सिर्फ आपको कोरोनावायरस से बचाते हैं, बल्कि हवा भी साफ करते हैं. N95 मास्क इसका उदाहरण है. हालांकि साधारण मास्क से आप एयर प्यूरिफिकेशन की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. 

LG ने एक इनोवेटिव वेयरेबल एयर प्यूरिफायर पेश किया है जो देखने में मास्क की तरह लगता है, लेकिन दरअसल एक पोर्टेबल एयर प्यूरिफायर है. देखने में भी ये साधारण मास्क से थोड़ा ही अलग है, लेकिन इसके फ़ीचर्स एक साधारण मास्क से कहीं ज़्यादा हैं और क़ीमत भी. 

हम बात कर रहे हैं LG Puricare वेयरेबल एयर प्यूरिफायर की जो एक पहनने वाला एयर प्यूरिफायर है. इस मास्क के अंदर दो H13 HEPA फिल्टर्स लगे हैं जो घर या ऑफिस में लगे एयर प्यूरिफायर में होते हैं. हेपा फिल्टर्स के अलावा इस मास्क में डुअल इन्वर्टर फ़ैन्स भी लगे हैं. इसका वजन 94 ग्राम है. चार्जिंग के लिए इस मास्क में टाइप सी पोर्ट दिया गया है.

Advertisement

दिलचस्प ये है कि आप इस वेयरेबल एयर प्यूरिफायर को फ़ोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इस मास्क एक पेयरिंग बटन और दिया गया है. ब्लूटूथ और एलजी के ऐप के ज़रिए आप इसे किसी भी स्मार्टफ़ोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.

वेयरेबल एयर प्यूरिफायर का डिज़ाइन सिंपल है और हार्ड प्लास्टिक का बना है. ये वेयरेबल एयर प्यूरिफायर आम मास्क के मुक़ाबले थोड़ा भारी है. लगातार पहनने से आपके कानों को थोड़ा परेशानी हो सकती है, लेकिन आदत हो जाने के बाद ठीक लगता है.

मैं इस वेयरेबल एयर प्यूरिफायर को लगभग महीने भर से यूज कर रहा हूँ और इस आधार पर आपको इसका रिव्यू बता रहा हूँ. कितना इफेक्टिव है ये मास्क और क्या आपको ये ख़रीदना चाहिए?

दिल्ली जैसे शहर, जहां एयर पल्यूशन काफ़ी रहता है. चाहे गर्मी हो या सर्दी दिल्ली में एयर पल्यूशन कमोबेश हमेशा ही बना रहता है. ऐसे में एक साधारण मास्क आपको हवा साफ़ करके नहीं दे सकते हैं. 

इस वेयरेबल एयर प्यूरिफायर में क्या है अलग?

LG Puricare में हेपा फिल्टर्स, वॉयस इन्हैंसर, बैटरी, फैन, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और मेडिकल ग्रेड सिलिकॉन जैसी चीजें दी गई हैं. वेयरेबल एयर प्यूरिफायर में इतनी सारी चीजें देख कर आपको थोड़ी हैरानी हो सकती है, क्योंकि ऐसे मास्क चलन में नहीं हैं.

Advertisement

LG का Puricare वेयरेबल एयर प्यूरिफायर आपको ये भी बताता है कि आपने कितनी हवा इनहेल की है. दिन भर में कितने लीटर ऑक्सीजन आप साँस के तौर पर अंदर ले रहे हैं और उसी तरह ये भी बताता है कि कितनी साफ़ ऑक्सीजन मिल रही है.

ऐप से कनेक्ट होने के बाद आपको ऐप पर रियल टाइम डेटा मिलेगा. इस डेटा से ये भी पता चलता है कि आप एक मिनट में कितनी बार साँसें लेते हैं. इस ऐप में एक ग्राफ़ बन कर भी आता है जहां से आप हर दिन का स्टैट्स देख सकते हैं कि कब आपने कितनी ऑक्सीजन इनहेल की है.

ऐप से आप फ़ैन की स्पीड कंट्रोल कर सकते हैं. फ़ैन की स्पीड के चार मोड्स दिए गए हैं. इनमें साइलेंट, ऑटो, लो, मिड और टर्बो सेटिंग्स शामिल है. टर्बो के तहत फ़ैन की स्पीड काफ़ी तेज़ हो जाती है और आपके सामने वाले शख़्स को भी फ़ैन की आवाज़ सुनाई देती है. साइलेंट मोड पर फैन की आवाज सबसे कम होती है. 

लो और मीडियम सेटिंग्स में फ़ैन की स्पीड कम रहती है और सिर्फ़ आपको ही महसूस होती है. ऑटो एडजस्ट का भी ऑप्शन आपको यहाँ मिलता हैं. इस वेयरेबल एयर प्यूरिफायर में दो एलईडी लाइट्स हैं जो आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बैटरी स्टेटस और चार्जिंग इंडिकेटर का काम करते हैं. 

Advertisement

चूँकि ये हार्ड प्लास्टिक आउटर लेयर का वेयरेबल एयर प्यूरिफायर है और ऐसे में फ़ेस कवर कर लेने का बाद सामने वाले को आपकी आवाज़ ठीक से सुनाई नहीं देती है. इसलिए इस वेयरेबल एयर प्यूरिफायर में इनबिल्ट स्पीकर दिया गया है जो आपकी आवाज़ को एंप्लिफाई करता है. आवाज कितनी रखनी है इसके लिए आपको ऐप में मोड्स मिलेंगे. इससे आप आवाज एडजस्ट कर सकेंगे. 

LG के इस वेयरेबल प्यूरिफायर का ऐप यूज करना बेहद आसान है और यूज़र इंटरफ़ेस भी क्लीन है. यहाँ आपको आपके साँस से जुड़ी ज़रूरी जानकारियाँ मिल जाती हैं. अगर आप ऐप से बिना कनेक्ट किए यूज करना चाहते हैं तो भी आपके पास ऑप्शन है. इसके लिए इस वेयरेबल एयर प्यूरिफायर में बटन्स दिए गए हैं.

इसमें दिए गए HEPA फिल्टर्स को 1 महीने के बाद रिप्लेस करना होता है. हालाँकि ऐसा तब जब आप इस वेयरेबल एयर प्यूरिफायर को हर दिन 6 घंटे यूज करेंगे. ऐप पर आपको ये भी जानकारी मिल जाएगी कि इस वेयरेबल एयर प्यूरिफायर के फिल्टर्स कब बदलने हैं. 

मैने इस वेयरेबल एयर प्यूरिफायर को हर दिन कुछ घंटे यूज किया है और धीरे धीरे अब ये पहले की तरह भारी महसूस नहीं होता है. इसके अंदर के लेयर्स की वजह ये आपके फेस पर अच्छे से फिट होता है और आपको इससे अनकंफर्टेबल फील भी नहीं होगा. आप लगातार कई घंटे इसे पहन कर रह सकते हैं. 

Advertisement

बॉटम लाइन

LG Puricare वेयरेबल एयर प्यूरिफायर आपकी सेहत के लिए अच्छा साबित हो सकता है. हवा कितनी साफ़ इनहेल कर रहे हैं ये ऐप में बताया जाता है जो अच्छी बात है.

लेकिन हवा वाक़ई कितनी साफ हो रही है ये टेस्ट करने के लिए हमारे पास फ़िलहाल कोई टूल नहीं है इसलिए ये नहीं कहा जा सकता है. बहरहाल, एलजी एक ट्रस्टेड ब्रांड है, इसलिए भरोसा किया जा सकता है, क्योंकि कंपनी ने दावे काफ़ी किए हैं. अगर आप दिल्ली जैसे शहर में रहते हैं जहां लगभग साल भर हवा गंदी ही मिलती है ऐसे में ये वेयरेबल एयर प्यूरिफायर आपके लिए बेहद ख़ास होगा.

वेयरेबल एयर प्यूरिफायर को बार बार चार्ज करना शुरू में आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि आपके पास पहले से ही चार्ज करने के लिए काफ़ी चीजें होती हैं. बैकअप भी लगभग 6-7 घंटे का मिलता है, इसलिए आपको हर दिन इसे चार्ज करना होगा.

भारतीय मार्केट और एयर प्यूरिफायर के हिसाब से इसकी क़ीमत थोड़ी ज़्यादा लगती है, क्योंकि इसे ख़रीदने के लिए आपको लगभग 16 हज़ार खर्च करने पड़ेंगे. अगर बजट इसकी इजाज़त देता है तो आप इसे ख़रीद सकते हैं.

आज तक रेटिंग: 8.5/10

 

Advertisement
Advertisement