scorecardresearch
 

Lifelong Wireless Charger Review: खास यूजर्स पर फोकस करता है ये 3-in-1 चार्जर

Lifelong Wireless Charger Review: अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो आपको वायरलेस चार्जिंग का फीचर मिलता है. ऐसे में आप एक वायरलेस चार्जर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Lifelong ने अपना नया डिवाइस लॉन्च किया है. खास बात ये है कि इस चार्जर से आप एक साथ तीन डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं, लेकिन ये डिवाइस खास यूजर्स के लिए ही है.

Advertisement
X
Lifelong का वायरलेस चार्जर
Lifelong का वायरलेस चार्जर

एक वायरलेस चार्जर खरीदना हो, तो मार्केट में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे. ऐसा ही ऑप्शन Lifelong लेकर आया है. कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही पावरबैंक और वायरलेस चार्जिंग मार्केट में कदम रखा है. वैसे तो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में इस ब्रांड का नाम काफी पुराना है, लेकिन मोबाइल एक्सेसरीज मार्केट में इन्होंने कुछ वक्त पहले ही कदम रखा है. 

Advertisement

हम पिछले कई दिनों से Lifelong का वायरलेस चार्जर इस्तेमाल कर रहे हैं. ये चार्जर तीन हजार रुपये के बजट में आता है. इसमें आपको फोल्डेबल मैकेनिज्म के साथ तीन-इन-वन चार्जर मिलता है. यानी आप इस एक चार्जर से तीन डिवाइस चार्ज कर सकते हैं. आइए जानते हैं ये डिवाइस कैसा है. 

डिजाइन 

Lifelong Wireless चार्जर बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है. ये आपके स्टडी टेबल या फिर वर्क डेस्क पर किसी मोबाइल स्टैंड की तरह से फिट हो सकता है. वैसे तो ये डिवाइस पोर्टेबल है, लेकिन इसका साइज सामान्य से थोड़ा बड़ा है. इसे दिखते हुए लगता है कंपनी इसमें बैटरी भी जोड़ सकती थी. 

Lifelong

इसमें आपको मोबाइल, ईयरबड्स और वॉच तीनों को चार्जर करने का विकल्प मिलता है. आप इन सभी डिवाइसेस को एक साथ इस चार्जर की मदद से चार्ज कर सकते हैं. इसमें आपको कलर लाइट मिलती है, जो डिवाइस के चार्ज होने की जानकारी देता है. कुल मिलाकर ये देखने में शानदार लगता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Haier Microwave Oven Review: इनबिल्ट एयर फ्रायर, हेल्दी कूकिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन

कैसी है परफॉर्मेंस? 

परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें मैग्नेटिक मैकेनिज्म मिलता है. आप इसे एक फोन स्टैंड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे तो इस पर iPhone अच्छी तरह से कनेक्ट हो जाते हैं, लेकिन दूसरे डिवाइसेस के साथ थोड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. iPhone इस पर मैग्नेट की वजह से चिपक जाते हैं और चार्ज होने लगते हैं. 

Lifelong

वहीं Pixel जैसे डिवाइस को चार्ज करने के लिए आपको उन्हें इस पर सेट करना होता है. इसके अलावा ये डिवाइस ऐपल यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. वॉच की चार्जिंग हो या फिर ईयरबड्स की, ऐपल डिवाइसेस इस पर ज्यादा बेहतर ढंग से चार्ज होते हैं. 

यह भी पढ़ें: Clink Voice Buds Review: खास लोगों को टार्गेट करते हैं ये TWS

बॉटम लाइन 

ये डिवाइस 23W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. हालांकि, एक साथ तीन डिवाइसेस को चार्ज करने पर चार्जिंग स्पीड थोड़ी स्लो हो जाती है. कंपनी ने खुद साफ किया है कि ये डिवाइस iPhone और Samsung Galaxy डिवाइसेस के साथ कंफर्टेबल है. यानी आप अगर इन यूजर्स में से हैं, तो इस डिवाइस को खरीद सकते हैं. 

Advertisement

Lifelong Wireless Charger रिव्यू लिखते वक्त 2,999 रुपये में Amazon पर लिस्ट है. इसे आप डिस्काउंट के साथ कम कीमत पर खरीद सकते हैं. अगर आप एक वायरलेस चार्जर खरीदना चाहते हैं, जो आपके डेस्क पर अच्छा दिखे, कम कीमत में आता हो और तीन डिवाइसेस को चार्ज कर सके, तो इसे खरीद सकते हैं. 

आज तक रेटिंग- 8.5/10

Live TV

Advertisement
Advertisement