scorecardresearch
 

Mivi Duopods F70 Review: कम बजट में बढ़िया डिजाइन और परफॉर्मेंस, लेकिन यहां खाता है मात

Mivi Duopods F70 Review: अगर आप अपने लिए एक सस्ते TWS ईयरबड्स लेने की सोच रहे हैं तो आपको कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे. इसमें Mivi Duopods F70 भी एक ऑप्शन है. इसकी कीमत 1,500 रुपये से काम है. यहां पर आपको Mivi Duopods F70 का पूरा रिव्यू बता रहे हैं.

Advertisement
X
Mivi Duopods F70 1,500 रुपये से कम में उपलब्ध
Mivi Duopods F70 1,500 रुपये से कम में उपलब्ध

TWS ईयरबड्स का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. ज्यादातर स्मार्टफोन में अब 3.5mm हेडफोन जैक नहीं दिया जाता है. इस वजह से TWS ईयरबड्स लेना कई लोगों के लिए मजबूरी भी है. हालांकि, अब इस डिवाइस के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है.

Advertisement

अब कम दाम में भी ठीक-ठाक TWS ईयरबड्स मिल जाते हैं. यहां पर ऐसे ही TWS की बात कर रहे हैं जो कम दाम में बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है. हम यहां बात कर रहे हैं Mivi Duopods F70 की. इस प्रोडक्ट की कीमत 1500 रुपये से भी कम है. लेकिन, क्या आपको इस डिवाइस को खरीदना चाहिए? 

डिजाइन

Mivi Duopods F70 का डिजाइन कई लोगों को पसंद आएगा. ये प्रीमियम लुक का एहसास दिलाता है. हालांकि, ये प्लास्टिक बिल्ड के साथ आते हैं. चार्जिंग केस भी प्लास्टिक डिजाइन के साथ आता है. इसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है. 

चार्जिंग के लिए केस के बॉटम में USB Type-C पोर्ट दिया गया है. इसमें चार्जिंग इंडिकेटर के लिए LED लाइट्स भी दिए गए हैं. ईयरबड्स का भी साइज कॉम्पैक्ट है. इस वजह से ये आसानी से कानों में फिट हो जाते हैं. 

Advertisement

टच कंट्रोल

Mivi Duopods F70 ईयरबड्स में टच कंट्रोल भी दिए गए हैं. इससे आप कॉल रिसीव, हैंगअप, म्यूजिक कंट्रोल जैसे काम कर सकते हैं. हालांकि, कई बार हल्का सा भीटच होने पर ये कंट्रोल एक्टिव हो जाता है. जिस वजह से कॉल कट या अपने आप म्यूजिक स्टार्ट हो जाती है. 

इन ईयरबड्स में भी इंडिटेकटर्स दिए गए हैं. इससे आपको डिवाइस से कनेक्ट करने और बैटरी लाइफ जैसी जानकारी मिल जाती है. पेयर होने के बाद ईयरबड्स से इसके बारे जानकारी भी दी जाती है. 

परफॉर्मेंस

Mivi Duopods F70 की परफॉर्मेंस आपको निराश नहीं करेगी. इससे आपको क्रिस्टल क्लियर आवाज मिलती है. लेकिन, बेस के मामले में इस डिवाइस ने हमें निराश किया. कॉल के दौरान भी आपको इससे ठीक-ठाक एक्सपीरिएंस मिलेगा. इस प्राइस सेगमेंट पर आप इससे ज्यादा की उम्मीद कर भी नहीं सकते हैं. 

बैटरी बैकअप

Mivi Duopods F70 बैटरी बैकअप के मामले में काफी बेहतर ऑप्शन बन सकता है. इसे चार्झ होने में लगभग 1 घंटे का समय लगता है. हालांकि, इसके बाद आप इसे कई घंटों तक यूज कर सकते हैं. नॉर्मल यूज पर ये हमारे के लिए कई दिन तक चल जाता है. जिस वजह से इस एरिया में हमें कोई दिक्कत नहीं आई. 

Advertisement

बॉटम लाइन

अगर आप एक ठीक-ठीक ईयरबड्स कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो आप Mivi Duopods F70 के साथ जा सकते हैं. इसका डिजाइन, साउंड क्वालिटी और बैटरी परफॉर्मेंस आपको निराश नहीं करेगी. अगर आपका बजट 2 हजार रुपये से ज्यादा है तो आप दूसरे ईयरबड्स के साथ जा सकते हैं. 

आज तक रेटिंग: 8.5/10

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement