scorecardresearch
 

Nokia C21 Plus Review: कीमत बजट में, लेकिन क्या परफॉर्मेंस भी है दमदार?

Nokia C21 Plus कंपनी का बजट स्मार्टफोन है. इस कीमत पर फोन ने हमें कई मामलों में निराश किया. लेकिन, कुछ चीजों में इसने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से हैरान भी किया. इस फोन को हमनें लंबे समय तक इस्तेमाल किया. यहां पर आपको Nokia C21 Plus का पूरा रिव्यू बता रहे हैं.

Advertisement
X
जानिए Nokia के इस बजट फोन में कितना दम
जानिए Nokia के इस बजट फोन में कितना दम

Nokia ने हाल ही में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने अपने बजट स्मार्टफोन Nokia C21 Plus को भी उतारा था. इस फोन में क्लीन UI दिया गया है. ये काफी लोगों को पसंद आ सकता है. हमनें इसको सेकेंडरी फोन के तौर पर लंबे समय तक इस्तेमाल किया. यहां पर आपको इसका पूरा रिव्यू बता रहे हैं. 

Advertisement

डिजाइन 

Nokia C21 Plus प्लास्टिक रियर पैनल के साथ आता है. हालांकि, बैक पैनल देखने में अच्छा लगता है. इस पर फिंगरप्रिंट नहीं पड़ते हैं. इसके राइट साइड में पावर बटन्स और वॉल्यूम रॉकर्स दिए गए हैं. इसके बॉटम पर आपको चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल जाएंगे. फोन काफी हल्का है. इसे हाथ में होल्ड करने पर बल्की नहीं फील होता है. 

डिस्प्ले

Nokia C21 Plus में 6.52-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है. हालांकि, इसमें दिया गया नॉच कई लोगों को अच्छा नहीं लग सकता है. इसमें हाई-रिफ्रेश रेट का सपोर्ट या HDR का सपोर्ट नहीं दिया गया है. इससे कई लोग निराश हो सकते हैं. 

डिस्प्ले परफॉर्मेंस ठीक-ठाक है. कलर देखने में डिसेंट लगते हैं. ये एक्यूरेट लगते हैं. हालांकि धूप में व्यूइंग एंग्लस में दिक्कत आती है. ब्राइट सनलाइट में स्क्रीन देखने में काफी दिक्कत होती है. इसकी पीक ब्राइटनेस भी हमें काफी कम लगी. इसमें सपोर्ट नहीं होने की वजह से आप Netflix या Prime Video पर SD कंटेंट ही केवल देख सकते हैं. 

Advertisement

परफॉर्मेंस 

Nokia C21 Plus में Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है. ये पावरफुल प्रोसेसर नहीं है. लेकिन, बजट के हिसाब से आप ज्यादा शिकायत नहीं कर सकते हैं. हालांकि, इससे बेसिक टास्क आसानी से किए जा सकते हैं. 

आप कॉलिंग, सोशल मीडिया. वेब ब्राउजिंग और छोटे-मोटे गेम खेलने के लिए कर सकते हैं. हालांकि, फोन काफी स्लो है. कई बार इंस्टाग्राम और गूगल क्रोम जैसे ऐप्स खोलने पर फोन हैंग हो जाता था. ऐसे में आपको कई बार फ्रस्टेशन भी होगा. 

इसके इंटरनल स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोन का कैमरा ऐप भी स्लो है. इसे ओपन करने में काफी समय लगता है. इसके मोड को चेंज करने पर भी कैमरा स्लो हो जाता है. इस वजह से परफॉर्मेंस के मामले में ये फोन मात खा जाता है. 

बजट फोन होने के बावजूद इसकी परफॉर्मेंस को लेकर हम ज्यादा खुश नहीं है. कंपनी इसकी परफॉर्मेंस को बढ़ा सकती थी. अगर आर गेमिंग के ख्याल से इस फोन को बजट कीमत में लेना चाहते हैं तो आप एक बार फिर से इस पर विचार करें. 

सॉफ्टवेयर

Nokia C21 Plus Android 11 (Go Edition) पर काम करता है. इसमें कुछ ब्लोटवेयर ऐप्स भी दिए गए हैं जो ज्यादातर नोकिया के फोन्स में देखने को नहीं मिलते हैं. हालांकि, इन ऐप्स को हटाया जा सकता है. कंपनी दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी. 

Advertisement

कैमरा 

Nokia C21 Plus के कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोटो आउटडोर में इनडोर में अच्छी नहीं आती है. फोटो जूम करने पर डिटेल्स की कमी आती है. 

फोकस करने में भी कैमरा को समय लगता है. इसमें Night Mode नहीं दिया गया है. फोन के फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस कैमरे से भी आप ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते हैं. इससे लिए गई सेल्फी को आप सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कर सकते हैं. 

बैटरी लाइफ

Nokia C21 Plus में 5,500 mAh की बैटरी दी गई है. बैटरी बैकअप के मामले में ये फोन काफी ज्यादा अच्छा है. नॉर्मल यूज पर ये दो दिन तक चल जाता है. हमें इस फोन को दो दिन बाद चार्ज करने की जरूरत पड़ती थी. इस वजह से आपको बैटरी के मामले में शिकायत का कोई मौका नहीं मिलेगा. इसको चार्ज करने में लगभग 3 घंटे लगते हैं. 

बॉटम लाइन

Nokia C21 Plus की कीमत 12 हजार रुपये से कम है. हालांकि, परफॉर्मेंस और कैमरे के मामले में इसने हमें निराश किया. लेकिन, फोन की बैटरी काफी अच्छी है. इस कीमत पर आप दूसरे फोन को भी देख सकते हैं. 

Advertisement

आज तक रेटिंग:- 7.5/10

Advertisement
Advertisement