scorecardresearch
 

Nothing Ear 2 Review: ऑडियो सेग्मेंट में पकड़ बनाती कंपनी, बेहतरीन हैं नए ईयरबड्स

Nothing Ear 2: जब कोई स्टार्टअप अपने नए प्रोडक्ट्स मार्केट में लाता है तो कस्टमर्स के अंदर एक कन्फ्यूजन हमेशा रहती है. क्या मार्केट के दूसरे प्रोडक्ट्स को टक्कर दे पाएगा? खरीदने पर कहीं पैसा बर्बाद तो नहीं हो जाएगा? Nothing Ear 2 के साथ ऐसा नहीं है. मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं? आइए रिव्यू में जानते हैं.

Advertisement
X
Nothing Ear 2
Nothing Ear 2

Nothing ने अपने तीसरे ऑडियो प्रोडक्ट के तौर पर Nothing Ear 2 लॉन्च किया है. इससे पहले कंपनी ने Nothing Ear Stick लॉन्च किया था. इसका रिव्यू आप यहां पढ़ सकते हैं. मैंने कुछ हफ्तों तक Nothing Ear 2 यूज किया है और आपको अपना एक्स्पीरिएंस बताता हूं.

Advertisement

Nothing Ear 2 देखने में Nothing Ear 1 से मिलता जुलता ही है, लेकिन उससे ज्यादा कॉम्पैक्ट है. साइज उससे छोटा है और ये ज्यादा हैंडी भी है. कंपनी ने सेम डिजाइन पैटर्न फॉलो किया है यानी ये भी ट्रांसपेरेंट डिजाइन का है.

Nothing Ear 2 का केस पिछले वर्जन से पतला और लाइट वेट है. ईयरबड्स का साइज थोड़ा बड़ा है. कानों में ईयरबड्स काफी कॉम्फर्टेबल लगते हैं और लंबे समय तक लगा कर गाने सुनने में भी कोई परेशानी नहीं होती है. फिट एंड फिनिश भी अच्छा है.

इन ईयरबड्स में 11.6mm के ड्राइवर्स मिलते हैं जो Ear 1 में भी देखने को मिले थे. इस बार LHDC 5.0 कोडेक का सपोर्ट दिया गया है और साथ ही SBC और AAC भी हैं. लेकिन ये तब ही काम का है जब आपके फ़ोन में इसका सपोर्ट होगा.

Advertisement

ऑडियो क्वॉलिटी की बात करें तो मुझे ये ईयरबड्स पसंद आए. पिछले वर्जन के मुक़ाबले ऑडियो क्वॉलिटी में ये काफ़ी बड़ा अपग्रेड कहा जा सकता है. ऑडियो आउटपुट काफ़ी बैलेंस्ड मिलता है और बेस भी काफ़ी शानदार है.

ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन इस सेग्मेंट के लिहाज़ से मुझे काफ़ी पावरफुल लगा. नॉयज कैंसिलेशन की टेस्टिंग मैंने म्यूज़िक ऑफ करके भी यूज किया. क्योंकि मेरे घर के ऊपर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है और सुबह में मैं इसे लगा कर कई दिनों तक सोया और थैंकफुली इसने कंस्ट्रक्शन और ड्रिल मशीन के नॉयज को काफ़ी हद तक कम किया. 90% तक कम किया. इसलिए मैं इसे ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन में फ़ुल मार्क्स दूँगा.

Nothing Ear 1 में टैप कंट्रोल दिया गया था, लेकिन इसमें स्क्वीज कंट्रोल है. यानी बड्स के स्टेम को दबाने से इसके कंट्रोल ऐक्टिवेट होते हैं. कंट्रोल काफी सटीक काम करते हैं. उदाहण के तौर पर आपको ANC ऑन करने के लिए बड्स के स्टेम को स्क्वीज करना होता है और फिर वापस नॉर्मल मोड में लाने के लिए फिरे से इसे स्क्वीज करना होगा.

Nothing Ear 1 के मुकाबले मुझे इसकी बैटरी लाइफ फीकी लगती है. हालांकि ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन ऑफ करने के बाद आपको 6 घंटे तक का प्लैबैक बैकअप मिल जाता है. केस के साथ इसका बैकअप 36 घंटे तक का है, यानी केस को एक बार फुल चार्ज करके आप एवरेज म्यूजिक सुनने वाले हैं तो हफ्ते भर चला सकते हैं.

Advertisement

Nothing Ear 2 में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और वैसे आप इसे USB Type C से चार्द कर सकते हैं.

एक अच्छी बात ये भी है कि Nothing Ear 2 IP54 रेटिंग के साथ आता है जो इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बनाता है. पिछले वर्जन में IPX4 रेटिंग दी गई थी. हालांकि ये पूरी तरह पानी में डूबने से खराब भी हो सकता है. लेकिन इससे थोड़े बहुत पानी से कुछ नहीं होगा. आप इसे लगा कर जिम में पसीने बहा सकते हैं इससे खराब नहीं होगा.

Nothing Ear 2 के साथ कई एक्स्ट्रा फीचर्स भी दिए गए हैं. जैसे आप अपने कानों के हिसाब से इसे पर्सनालइज कर सकते हैं. Nothing X ऐप को एंड्रॉयड और आईफोन में यूज किया जा सकता है. साउंड पर्सनलाजेशन में जा कर आप स्टेप्स फॉलो करके इसे अपने कानों के हिसाब से पर्सनाइलज कर सकते हैं.

आपकी लिस्निंग टेस्ट करके ये ज़्यादा बेहतर ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन ऑफ़र करेगा, इसलिए अगर आप इसे ख़रीदे तो ऐप में जा कर इसे सेट ज़रूर कर लें. क्योंकि ऐसा करके आप इसका और बेहतर अनुभव कर पाएँगे. इसी तरह एडेप्टिव नॉयज कैंसिलेशन का एक फ़ीचर है जिससे आप बाहर की एंबिएंस नॉयज आपको कितनी सुनाई दे ये कंट्रोल कर सकते हैं. ऐसा करके आप इसकी बैटरी भी बचा सकते हैं.

Advertisement

इसके अलावा एक फ़ीचर ये भी है जो आपको बताएगा कि आपका इयरटिप्स आपके कानों के हिसाब से सही फ़िट वाला है या नहीं.

Nothing Ear 2: Bottom Line 

Nothing Ear 2 वैल्यू फॉर मनी ईयर बड्स उन लोगों के लिए कहा जाएगा जो इस सेग्मेंट में के ईयरबड्स यूज करते रहे हैं. ऐसे ओवरऑल ये एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है. मार्केट में ये अपनी एक अलग पहचान बना रहा है, लेकिन अभी भी ये अपने शुरुआती दौर में है. कंपनी का तीसरा ऑडियो प्रोडक्ट है और हमें ये इंप्रेसिव लगा. 

आज तक रेटिंग: 8.5/10

 

Advertisement
Advertisement