scorecardresearch
 

Nothing Phone 3a Pro Quick Review: बजट प्राइस में फ्लैगशिप लुकिंग स्मार्टफोन

Nothing Phone 3a Pro Quick Review: नथिंग ने अपने नए फोन्स को लॉन्च कर दिया है, जो मिड रेंज बजट में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने Phone 3a Pro को 30 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया है, जिसमें आपको 50MP का सेल्फी कैमरा और Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें.

Advertisement
X
Nothing Phone 3a Pro
Nothing Phone 3a Pro

Nothing ने अपने नए स्मार्टफोन्स- Phone 3a और Phone 3a Pro को लॉन्च कर दिया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स के फीचर्स एक जैसे हैं. हालांकि, प्रो वर्जन में यूजर्स को बेहतर फ्रंट कैमरा मिलता है. पिछले कुछ दिनों से हम इन फोन्स को यूज कर रहे हैं और इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Nothing Phone 3a Pro की. 

Advertisement

ये स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी, 50W की चार्जिंग और 50MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है. इसमें आपको 50MP का मेन लेंस, 50MP का पेरिस्कोप कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. आइए जानते हैं ये फोन कैसा है. 

डिजाइन 

डिजाइन के मामले में ये फोन नथिंग की पुराने डिजाइन लैंग्वेज को ही फॉलो करता है. यानी इसमें भी आपको ट्रांसपैरेंट बैक पैनल मिलेगा. हालांकि, रियर कैमरा मॉड्यूल नया है. कंपनी ने सर्कुलर मॉड्यूल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका डिजाइन सब्जेक्टिव है. 

Nothing Phone 3a Pro

कुछ लोगों को ये डिजाइन पसंद नहीं आ रहा है, तो कुछ लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. फोन का फ्रेम प्लास्टिक का लगता है. कंपनी ने इस बार एक नया बटन दिया है, जिसका नाम Essential है. ये बटन आपको पावर बटन के नीचे मिलती है, जिसका इस्तेमाल Essential स्पेस, वॉयस नोट रिकॉर्ड करने या सेव कॉन्टैक्ट्स पर जाने में किया जा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च, 50MP प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी, इतनी है कीमत

इसकी पोजिशन हमें बहुत सही नहीं लगी, क्योंकि इसमें और पावर बटन में बहुत कंफ्यूजन होती है. बेहतर होता कंपनी इस फीचर को ज्यादा कस्टमाइजेबल बनाती. अगर यूजर्स इस बटन को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते, तो ज्यादा बेहतर होता. फोन देखने में बॉक्सी और बल्की लगता है, लेकिन इन-हैंड फील अच्छा है. 

कैमरा और परफॉर्मेंस 

स्मार्टफोन में 50MP + 50MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. कैमरा का इनिशियल इंप्रेशन अच्छा है. फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरे से अच्छी फोटोज क्लिक होती हैं. कैमरे से क्लिक फोटोज की क्वालिटी पर हम अपने रिव्यू में विस्तार से बात करेंगे. 

Nothing Phone 3a Pro

स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो रोजमर्रा के काम के साथ ही आपको गेमिंग करने की भी आजादी देता है. फोन में लैग होने की दिक्कत नजर नहीं आई है. आपको इसमें नथिंग यूआई मिलता है, जो काफी शानदार है. ब्लोटवेयर्स का ना होना इसे और भी बेहतर बनाता है.

हालांकि, कंपनी इसे सिर्फ तीन OS अपडेट ही देगी. सिक्योरिटी अपडेट्स 6 साल तक मिलेंगे. नथिंग को इस फोन में कम से कम 4 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट देना चाहिए था. इससे कंपनी खुद को कंपटीशन से थोड़ा आगे रख पाती. ब्रांड ने इस फोन में Glyph इंटरफेस दिया है, जिसकी अब बात कम होती है. जब कंपनी ने इंट्री की थी, तब ये फीचर चर्चा में था, लेकिन अब शायद ही इस पर किसी का ध्यान जाए.

Advertisement
Nothing Phone 3a Pro

यह भी पढ़ें: Nothing का CMF 1 फोन क‍ितना अलग, खरीदना क‍ितना वर्थ? Review में जानें सब

बॉटम लाइन 

Nothing Phone 3a Pro में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W की चार्जिंग के साथ आती है. अगर आप एक औसत यूजर हैं, तो पूरे दिन इस फोन को इस्तेमाल कर पाएंगे. शुरुआती इस्तेमाल में फोन अच्छा है. कंपनी ने इसे 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. 

इसमें IP64 रेटिंग मिलती है. कंपनी इसमें बेहतर IP रेटिंग दे सकती थी, जिससे लोगों का ब्रांड पर भरोसा बढ़ता. इसके अलावा फोन में 256GB स्टोरेज का वेरिएंट भी मिलता है, जो 31,999 रुपये में आता है.

कंपनी को कम से कम 4 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट भी देना चाहिए. इन सभी टॉपिक पर हम अपने रिव्यू में विस्तार से बात करेंगे. अगर आप बॉक्सी डिजाइन वाला एक फोन चाहते हैं, जो क्लीन UI के साथ आता हो, तो इसे देख सकते हैं. हालांकि, इस फोन के लिए एक बड़ा कंपटीशन सेल्स के दौरान Pixel 8a भी बन सकता है.  

आज तक रेटिंग- 8.5/10

Live TV

Advertisement
Advertisement