scorecardresearch
 

OnePlus 13 Review: 'Flagship Killer' की वापसी, डिजाइन और परफॉर्मेंस इंप्रेसिव, कैसा है कैमरा?

OnePlus 13 Quick Review: OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च हो गए हैं. लगभग एक हफ्ते तक OnePlus 13 यूज करने के बाद हमारा एक्स्पीरिएंस इस फोन के साथ कैसा रहा? आइए जानते हैं इस रिव्यू में.

Advertisement
X
OnePlus 13
OnePlus 13

OnePlus 13 और OnePlus 13R लॉन्च हो गए हैं. पिछले कुछ समय से मैं इन दोनों स्मार्टफोन्स को यूज़ कर रहा हूं. आइए जानते हैं OnePlus 13 के बारे में. 

Advertisement

OnePlus 13 का ब्लू कलर वेरिएंट यूज़ शानदार लगता है. डिज़ाइन और बिल्ड क्वॉलिटी टॉप नॉच है और ब्लू के साथ सिल्वर कैमरा मॉड्यूल इसे और ख़ास बनाता है. एल्यूमिनियम फ्रेम की वजह से ओवरऑल एक प्रीमियम लुकिंग स्मार्टफ़ोन लगता है. फ़ोन स्लिम है और वजन भी ज्यादा नहीं है. ब्लू और व्हाइट का कॉम्बिनेशन और भी बेहतर लगता है.

वीगन लेदर फिनिश काफी प्रीमियम लगता है और ये मोटोरोला के किसी भी फोन के वीगन लेदर से बेहतर है, क्योंकि वो चीप लगते हैं. OnePlus के साथ Green Line का टैग काफी समय से लगा है.

लोगों की शिकायत होती है कि OnePlus के कुछ स्मार्टफोन्स में ग्रीन लाइन्स दिखने लगते हैं. कंपनी ने इसे भी रिसॉल्व कर लिया है और कहा है कि अगर किसी के OnePlus फोन में ये इश्यू आती है तो लाइफटाइम वॉरंटी मिलेगी.

Advertisement

OnePlus 12 के मुकाबले OnePlus 13 हर मामले में बड़ा अपग्रेड है, लेकिन कैमरा कमोबेश वैसा ही है जैसा OnePlus 12 में मिलता था. पहली बार कंपनी 6,000mAh की बैटरी अपने फ्लैगशिप फोन में दे रही है. दिलचस्प ये है कि बावजूद बिग बैटरी, ये OnePlus 12 के मुकाबले पतला और हल्का है. वजह ये है कि इस बार बैटरी में सिल्वर कार्बन कंपोजिट एनोड दिया गया है जिससे ज्यादा पावर होने के बावजूद ये स्लिम है. 

एक और दिलचस्प बात -- इस फोन में दो कंपनियों के लोगो दिख रहे हैं. OnePlus के साथ अब कंपनी ने Hasselblad का लोगो भी इंग्रेव कर दिया है, इससे पहले कैमरा मॉड्यूल में दिया जाता था. 

डिजाइन के मामले में पिछले कुछ साल से OnePlus के फ्लैगशिप कुछ खास नहीं कर पा रहे थे, लेकिन इस फोन को देख कर लगता है कि इस बार लोगों को इसका डिजाइन काफी पसंद आएगा.  

इस बार कंपनी ने मैग्नेटिक रिंग वाला कवर भी दिया है जिससे मैगसेफ एक्सेसरीज कनेक्ट कर सकेंगे. कंपनी ने एक वायरलेस चार्जर भी लॉन्च किया है जिसमें फैन दिया गया है. हालांकि बिना मैग्नेटिक रिंग वाले कवर के साथ मैगसेफ ऐक्सेसरीज को आप अटैच नहीं कर सकते हैं. वायरलेस चार्जर में इनबिल्ट फैन भी है जिससे गेमिंग के दौरान चार्ज करने पर फोन ओवरहीट नहीं होगा.

Advertisement

OnePlus 13 में IP68/IP69 की सर्टिफिकेशन है यानी ये पूरी तरह से वॉटर और डस्ट प्रूफ है. इसे पानी में डूबो दें ये इस पर वॉटर जेट की बौछार कर दें, इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 

OnePlus 13 में 6.82 इंच की AMOLED LTPO स्क्रीन है और यहां डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट है. 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ ये फ़ोन आउटडोर डायरेक्ट सनलाइट में भी देखने लायक़ होता है. 120Hz रिफ़्रेश रेट, HDR 10+ और प्रोटेक्शन के लिए दिए गए क्रिस्टल शील्ड सुपर सेरेमिक ग्लास की वजह से इसकी स्क्रीन भी टॉप नॉच कैटिगरी में आती है. 

OnePlus के पिछले फ्लैगशिप्स की तरह यहां कर्व्ड डिस्प्ले नहीं मिलेगी, लेकिन चारों तरफ से हल्का कर्व नोटिस करेंगे, क्योंकि ये क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले है. यूज करने पर ये मोस्टली फ्लैट स्मार्टफोन की फील देता है जो एक्स्पीरिएंस और भी बेहतर करता है. 

OnePlus 13 में ट्रिपल रियर कैमरा है. 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस यूज़ किया गया है. 3X ऑप्टिकल जूम है — मेरा मानना है कि 5x ऑप्टिकल जूम दिया जाना चाहिए था. 

इनडोर-आउटडोर से लेकर वैसी जगहों पर जहां रौशनी बेहद कम है, वहां भी इसका कैमरा सॉलिड रिजल्ट्स देता है. क्योंकि इसका कैमरा अब ज्यादा लाइट कैप्चर कर सकता है. नाइट शॉट भी शानदार है और दिलचस्प ये है कि ग्रुप फोटो में ऐसे सेटअप में भी पोर्टेट मोड शानदार काम करता है. ग्रेन्स भी काफी कम दिखते हैं. 

Advertisement

किसी फ़ोन का कैमरा अगर कम रौशनी में भी अच्छी फ़ोटोज़ क्लिक करता है तो समझें आपका पैसा वेस्ट नहीं हुआ है. Hasselblad क्लर कैलिब्रेशन की वजह से फ़ोटोज़ की कलर ट्यूनिंग प्रोफेशनल लेवल की होती है. वीडियो के लिए कई ख़ास फीचर्स दिए गए हैं. 

अल्ट्रा वाइड कैमरा भी इंप्रेसिव है, लेकिन टेलीफोटो लेंस मुझे थोड़ा फीका लगा. इसे और बेहतर होना चाहिए था. वीडियोज की बात करें तो आप 4K वीडियोज 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं, जबकि 8K वीडियोज 30fps पर. 

सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ़्रंट कैमरा दिया गया है जो अच्छा है. इस फ़ोन का सेल्फी कैमरा कई दूसरे महंगे स्मार्टफ़ोन के बैक कैमरे से बेटर है.  

OnePlus 13 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है जो 3nm आर्किटेक्चर वाला है. Adreno 830GPU है. परफ़ॉर्मेंस में फ़ोन का कोई जवाब नहीं है. इसमें Android 15 बेस्ड Oxygen OS 15 दिया गया है जो भारत में काफी पॉपुलर है. 

Oxygen OS का एक अलग ही फैनबेस है, लेकिन पहले से अब इसकी पॉपुलैरिटी कम ज़रूर हुई है. कई तरह के बदलाव हुए हैं, लेकिन OxygenOS को सोल इसमें दिया गया है. कस्टमाइज़ेशन के लिए AI बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं जो दिलचस्प हैं. फोन बेहद स्मूद है और फास्ट एनिमेशन की वजह से ये ज्यादा ही फास्ट लगता है. 

Advertisement

iPhone के डायनैमिक आईलैंड की तरह इस बार OnePlus ने भी Live Alert फीचर दिया है. ये बेसिकली टॉप पर एक कैप्सूल की तरह बनाएगा जहां आपको क्विक इनफॉर्मेशन मिलेगी. 

AI फीचर्स पर फ़ोकस काफी किया गया है. फोटो एडिटिंग को लेकर AI फीचर्स हैं, लेकिन फ़िलहाल वो ठीक से काम नहीं करते हैं. जितना सटीक होना चाहिए उतना नहीं हैं. मुमकिन है अपडेट के बाद कंपनी इसे ठीक कर ले, लेकिन मैने जितनी बार AI Editor यूज़ किया उतनी बार निराश हुआ. AI Eraser से लेकर AI Unblur, AI Reflection Eraser, AI Detail Boost जैसे जरूरी फीचर्स तो हैं, लेकिन वो अच्छे से काम नहीं करते हैं. 

अगर अपडेट के साथ इन्हें ठीक किया गया तो बेहतर होगा. क्योंकि Apple ने AI का वादा लॉन्च के टाइम ही किया था, लेकिन कई महीने बाद iPhones में AI फीचर्स दिए गए हैं. 

अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर काफी फास्ट है, क्योंकि इस बार कंपनी ने अल्ट्रासॉनिक यूज़ है. इस फ़ोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 100W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है. 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है. 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग, जबकि 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है. 

OnePlus 13: Bottom Line 

साल की शुरुआत में OnePlus अपने फ़्लैगशिप लॉन्च कर दिया है. इसे फ़ोन को Samsung के Galaxy S25 सीरीज़ से कड़ी टक्कर मिलेगी. OnePlus 13 में वो तमाम फीचर्स दिए गए हैं जो एक फ़्लैगशिप फ़ोन में होने चाहिए. लेकिन किसी भी फ़ोन की असली सच्चाई कम से कम एक महीने में ही पता चलती है. लॉन्ग टर्म रिव्यू का इंतज़ार कर सकते हैं.

Advertisement

आज तक रेटिंग: 9/10

Live TV

Advertisement
Advertisement