scorecardresearch
 

OnePlus Nord Buds 2R Long Term Review: कम कीमत वाला अच्छा TWS, कुछ कमियां भी हैं

OnePlus Nord Buds 2r Review: वनप्लस ने Nord ब्रांडिंग के साथ बजट सेगमेंट में एंट्री कर ली है, लेकिन ये सेगमेंट कंपटीशन्स से भरा हुआ है. ऐसे में कंपनी ने Nord Buds 2r को लॉन्च किया है, जो एक सस्ता TWS ऑप्शन है. मगर इस ऑप्शन के साथ क्या आपको वनप्लस वाली वैल्यू मिलती है या फिर सिर्फ ब्रांड के नाम पर आपको ये TWS बेचे जा रहे हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
OnePlus Nord Buds 2r में क्या है खास?
OnePlus Nord Buds 2r में क्या है खास?

एक बजट TWS इयरबड्स खरीदना हो, तो मार्केट में कई ऑप्शन हैं, लेकिन कोई भी बहुत प्रॉमिसिंग ब्रॉड नहीं मिलता है. ऐसे में OnePlus Nord ब्रांडिंग के साथ एक अच्छा ऑप्शन लेकर आया है. कंपनी ने OnePlus Nord Buds 2r को पिछले साल लॉन्च किया था, जो एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है. 

Advertisement

अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए एक TWS चाहते हैं, तो इस पर विचार कर सकते हैं. ये TWS 2,199 रुपये की कीमत पर आता है. इस बजट में आपको कई ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन OnePlus Nord Buds 2r के साथ एक ब्रैंड वैल्यू मिलती है. क्या आपको ये TWS खरीदने चाहिए? इस रिव्यू में हम आपके इसी सवाल का जवाब देंगे. 

डिजाइन और फिनिश 

OnePlus Nord Buds 2r बहुत ही सिंपल डिजाइन के साथ आता है. इसमें कर्व्ड एज मिलते हैं, जिसकी वजह से कैरी करना ज्यादा आसान लगता है. हालांकि, केस थोड़ा मोटा और बॉक्सी है, जिसकी वजह से इसे पॉकेट में भी रखना मुश्किल लगता है. बड्स का साइज छोटा है, इसलिए कैरी करना भी आसान होता है और ये कंफर्टेबल फील होते हैं. 

OnePlus Nord Buds 2r

बड्स पर सर्कुलर ग्लॉसी फिनिश दिया गया है, जो टच रिस्पॉन्स के साथ आता है. इसकी मदद से आप कुछ फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं. ये बड्स IP55 रेटिंग के साथ आता है. इसमें आपको तीन साइज के ईयर टिप्स मिलते हैं. डिजाइन के मामले में ये बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- OnePlus Nord N30 SE लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, लगभग 13,600 रुपये है कीमत

कैसी है परफर्मेंस? 

ये एक बजट फ्रेंडली बड्स हैं, जो इसके डिजाइन से साफ-साफ नजर आता है. इसमें फास्ट पेयरिंग मिलती है, जो अच्छी तरह से काम करती है. इसमें डुअल माइक दिया गया है, जो AI नॉयज कैंसिलेंशन के साथ आते हैं. चार्जिंग केस में आपको कोई भी पेयरिंग बटन नहीं मिलती है. इसमें टाइप-सी चार्जिंग दी गई है. केस में एक LED लाइट मिलती है, जो बैटरी लेवल बताती है. 

इसमें 12.4mm डायनैमिक ड्राइवर दिया गया है, जो 20Hz से 20 हजार Hz की फ्रीक्वेंसी ऑफर करता है. इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है और ये साउंड मास्टर इक्वलाइज़र के साथ आता है. इसमें आपको अलग-अलग मोड्स सेट करने का ऑप्शन मिलता है. इसके लिए आपको Hey Melody ऐप यूज करना होगा. 

OnePlus Nord Buds 2r

इसमें आपको कई सारे टच ऑप्शन मिलते हैं. इसके ग्लॉसी सर्कुलर पोर्शन पर आपको सिंगल टैप म्यूजिक plays/pauses, डबल टैप ट्रैक चेन्जिंग का ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा आप वॉयस असिस्टेंट को भी एक्टिवेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- OnePlus Nord 3 5G हुआ सस्ता, मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट, Flipkart-Amazon पर है ऑफर

जहां तक बात साउंड क्वालिटी की हैं, तो इस पर आपको एक बैलेंस्ड एक्सपीरियंस मिलता है. बहुत ज्यादा बेस नहीं मिलेगा, लेकिन आवाज कहीं भी फटती नहीं है. इसमें डिसेंट एक्सपीरियंस मिलेगा, जो एक बजट ईयरबड्स से उम्मीद होती है. 

Advertisement

कॉलिंग क्वालिटी कैसी है? 

कई TWS के साथ शिकायत कॉलिंग क्वालिटी को लेकर ही रहती है. यूजर्स को वैसा कॉलिंग एक्सपीरियंस नहीं मिलता जैसा उन्हें फोन पर या फिर हैंडफ्री मोड में मिलता है. ऐसे में आपको OnePlus Nord Buds 2r कहीं से भी निराश नहीं करता है. इसमें कॉल पर अच्छी बातचीत होती है और ये 10 मीटर तक कनेक्ट रहता है. 

इसमें आपको अच्छी खास बैटरी लाइफ मिलती है. चार्जिंग केस के साथ आप इसे 8 घंटे तक यूज कर सकते हैं. हालांकि, कॉलिंग पर इन्हें यूज करने पर बैटरी लाइफ थोड़ी कम जरूर होती है, लेकिन इस बजट के हिसाब से ये अच्छी बैटरी लाइफ प्रोवाइड करता है.

OnePlus Nord Buds 2r

बॉटम लाइन 

ऐसा नहीं है कि इसमें सब कुछ अच्छा है. हमें इसे यूज करते हुए कई माइन्स पॉइंस भी मिलें. जैसे चार्जिंग केस में किसी पेयरिंग बटन का ना होना. इसके अलावा आप एक साथ दो डिवाइसेस को भी कनेक्ट नहीं कर सकते हैं. बैटरी के मामले में कोई शिकायत नहीं मिलेगी. हां, अगर आप बहुत ज्यादा लाउड म्यूजिक सुनते हैं, तो शायद ये आपको पसंद नहीं आएगा. 

अगर आप 2 हजार रुपये के बजट में डेली यूज के लिए एक ईयरबड्स चाहते हैं, तो इसे खरीद सकते हैं. इसमें आपको नॉयस कैंसिलेशन नहीं मिलता है. हां, कॉलिंग के वक्त जरूर AI नॉयस कैंसिलेशन मिलेगा. लॉन्ग टर्म यूज में ये ईयरबड्स अच्छा ऑप्शन रहे हैं.

Advertisement

आज तक रेटिंग- 8.5/10

Advertisement
Advertisement