scorecardresearch
 

OnePlus Nord CE 3 Lite Review: पुराने फोन का नया अवतार, 108MP कैमरा और OS अच्छा है

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Review: वनप्लस ने 20 हजार रुपये के बजट में नया फोन लॉन्च किया है. ये फोन 108MP कैमरा सेटअप के साथ आता है. अगर आप स्पेसिफिकेसन्स और डिजाइन देखेंगे, तो पता चलेगा कि ये फोन Realme 10 Pro 5G का ही रिब्रांडेड वर्जन है, जिसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. क्या ये स्मार्टफोन आपको खरीदना चाहिए? आइए इस रिव्यू में तलाशते हैं इसका जवाब.

Advertisement
X
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Review: कैसे है ये स्मार्टफोन?
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Review: कैसे है ये स्मार्टफोन?

OnePlus ने मार्केट में Apple iPhone के उस विकल्प के रूप में एंट्री की थी, जो Android पर काम करता था. मगर वक्त के साथ कंपनी ने अपनी मार्केटिंग स्ट्रैटजी में परिवर्तन किया. कंपनी ने Nord सीरीज को लॉन्च किया. इस सीरीज का लेटेस्ट फोन OnePlus Nord CE 3 Lite है. अगर आप Realme 10 Pro के बारे में जानते हैं तो आपको हैरानी होगी. ऐसा क्यों कह रहे हैं, आप इस रिव्यू में जानेंगे. 

Advertisement

कंपनी ने इस फोन को नए OS के साथ लॉन्च किया है. पिछले कुछ वक्त से हम इस फोन को यूज कर रहे हैं. सवाल है कि क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए? इस रिव्यू में हम इस पर ही बात करेंगे, लेकिन उससे पहले एक नजर डालते हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स पर. 

OnePlus Nord CE 3 Lite के स्पेसिफिकेशन्स 

डिस्प्ले- 6.72-inch का LCD स्क्रीन 
OS- Android 13, OxygenOS 13.1
प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 695 5G
कैमरा- 108MP + 2MP + 2MP 
फ्रंट कैमरा- 16MP 
बैटरी- 5000mAh, 67W बैटरी 

डिजाइन 

फोन का डिजाइन किसी दूसरे मिड रेंज फोन जैसा ही है. इसमें कुछ नया नहीं मिलता है, लेकिन ब्रांड ने OnePlus टच देने की अच्छी कोशिश की है. अगर OnePlus का लोगो इसमें ना हो तो शायद आप इस फोन को Realme 10 Pro के साथ धोखा खा सकते हैं, लेकिन रियर पैनल ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है.

Advertisement

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, लेकिन दूरे से कैमरा मॉड्यूल सिर्फ दो कैमरे होल जैसा दिखता है. साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. स्मार्टफोन बॉक्सी डिजाइन के साथ आता है. इसमें फ्लैट स्क्रीन मिलती है. कुल मिलाकर फोन का डिजाइन बहुत ऐट्रैक्टिव नहीं है, लेकिन कलर लोगों का ध्यान जरूर खींचता है. 

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस 

फोन में 6.72-inch का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन की क्वालिटी अच्छी है. लो लाइट और डे लाइट दोनों ही कंडीशन में विजिबिलिटी अच्छी है. वहीं कलर एक्सपोजर भी अच्छा है. स्क्रीन एक्सपीरियंस अच्छा है, लेकिन इस बजट में कुछ कंपनियों के फोन में OLED या AMOLED का ऑप्शन मिल जाता है. वनप्लस इससे बेहतर विकल्प दे सकता था. 

OnePlus Nord CE 3 Lite Review

परफॉर्मेंस की बात करें तो स्मार्टफोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर लगा है, जो ठीक है. ये आपके रोजमर्रा के काम को आसानी से कर सकता है. इस पर गेमिंग भी की जा सकती है, लेकिन ये बहुत पावरफुल नहीं है. इसे आप एक एवरेज प्रोसेसर की तरह ही देखें, तो ज्यादा बेहतर होगा. 

फोन में आपको Android 13 पर बेस्ड Oxygen OS मिलता है, जो आपको क्लीन एक्सपीरियंस प्रदान करता है. यानी आपको इसमें ब्लोटवेयर्स नहीं मिलेंगे. ये सबसे बड़ी वजह है, जो इस फोन को Realme 10 Pro से अलग बनाती है. 

Advertisement

कैमरा

फोन में 108MP का मेन लेंस दिया गया है, जो अच्छी फोटोग्राफी करता है. डे लाइट हो या फिर लो लाइट फोन से क्लीक की गई फोटोज अच्छी हैं. हालांकि, इस बजट में कई दूसरे फोन्स बेहतर कैमरा के साथ आते हैं.

OnePlus Nord CE 3 Lite Review

इसमें 2MP के दो अन्य लेंस दिए गए हैं. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन का कैमरा ठीक-ठाक है. कलर नैचुरल आते है और लाइट का एक्सपोजर भी अच्छा है.

बैटरी और अन्य फीचर्स 

स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिंगल चार्ज में फोन पूरे दिन यूज किया जा सकता है. इसे चार्ज होने में 1 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है.

OnePlus Nord CE 3 Lite Review

कुल मिलाकर बैटरी और चार्जिंग के मामले में ये फोन बिलकुल भी निराश नहीं करता है. एडिशनल फीचर्स की बात करें तो फोन में सिंगल स्पीकर मिलता है, जो पावरफुल है. कॉल और कनेक्टिविटी के मामले में भी फोन निराश नहीं करता है. 

OnePlus Nord CE 3 Lite Review

बॉटम लाइन 

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G एक बजट ऑप्शन है. फोन जरूर Realme 10 Pro है, लेकिन इसमें आपको ज्यादा बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके साथ ही आपको OnePlus की ब्रांडिंग भी मिलती है.

Advertisement

ऐसे में अगर आप OnePlus का सस्ता फोन चाहते हैं, तो इसे खरीद सकते हैं. देखने में ये फोन ठीक-ठाक लगता है. कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी भी ठीक हैं. स्मार्टफोन 20 हजार रुपये के बजट में आता है. इस बजट में ये अच्छा ऑप्शन है, लेकिन अगर आप थोड़ा बजट बढ़ा लें, तो कई बेहतर ऑप्शन मिल जाते हैं. 

आज तक रेटिंग- 8.5/10

Advertisement
Advertisement