scorecardresearch
 

OnePlus Pad Review: क्या iPad से बेहतर है वनप्लस का 'तुरुप का इक्का'?

OnePlus Pad Review: जैसे ही कोई फ्लैगशिप एंड्रॉयड प्रोडक्ट लॉन्च होता है, तो उसे Apple के प्रोडक्ट्स से कंपेयर करना शुरू हो जाता है. ऐसा ही एक प्रोडक्ट OnePlus ने लॉन्च किया है, जो काफी चर्चा में है. बात OnePlus Pad की हो रही है, जो एक प्रीमियम टैबलेट है. सवाल आता है क्या ये iPad का ऑप्शन है या फिर सैमसंग के लिए एक चुनौती?

Advertisement
X
OnePlus Pad Review: कैसा है ब्रांड का पहला टैबलेट?
OnePlus Pad Review: कैसा है ब्रांड का पहला टैबलेट?

भारत सहित ग्लोबल मार्केट में टैबलेट के मामले में iPad अपने कॉम्पटीटर्स से काफी आगे है. सैमसंग सहित कई कंपनियों ने इस मार्केट में सेंध लगाने की कोशिश की है, लेकिन अब तक कुछ खास असर नहीं दिखता. OnePlus ने भी टैबलेट मार्केेट में एंट्री मारी है और कंपनी का ये टैबलेट क्या वाकई में iPad के मार्केट शेयर में सेंध लगा सकता है?

Advertisement

वनप्लस ने इस साल अपना पहला टैबलेट OnePlus Pad लॉन्च किया है. वैसे तो ये टैबलेट Oppo ने चीनी मार्केट में पहले ही लॉन्च किया था, लेकिन OnePlus ने इसे दूसरे मार्केट्स में रिब्रांडेंड वर्जन के रूप में लॉन्च किया है. पिछले कुछ वक्त से मैं इस टैबलेट को इस्तेमाल कर रहा हूं. ये टैबलेट एक प्रीमियम प्रोडक्ट है, जिसमें बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी और दमदार स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं.

OnePlus Pad कुछ दिनों तक यूज करने के बाद कुछ बाते मेरे लिए साफ हो चुकी हैं. तो आइए जानते हैं इसके रिव्यू में OnePlus Pad कितना खास है? पहले एक नजर डाल लेते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स पर. 

OnePlus Pad के स्पेसिफिकेशन्स 

डिस्प्ले- 11.6-inch का LCD पैनल 
RAM- 8GB/12GB
स्टोरेज- 128GB/256GB
प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 9000
सेल्यूलर कनेक्शन का ऑप्शन नहीं है
बैटरी और चार्जिंग-
9510 mAh और 67W SUPERVOOC
कैमरा- 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा 

Advertisement

डिजाइन

OnePlus Pad एक प्रीमियम क्वालिटी डिजाइन के साथ आता है. इसमें मेटल यूनी-बॉडी डिजाइन मिलता है, जिसके रियर साइड में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है. इसका वजन 552 ग्राम है. यानी टैबलेट का वजन अच्छा खासा है. इसे आप सिर्फ एक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

OnePlus Pad Review

डिवाइस में क्वाड स्पीकर सेटअप मिलता है. हां, इसमें कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है. साथ ही इसमें सेल्यूलर कनेक्शन का ऑप्शन भी नहीं मिलता है. डिजाइन अच्छा है, लेकिन फोन की तरह नहीं यूज कर सकते हैं, क्योंकि इसका साइज बड़ा है और स्लिप भी होता है. इसे टेबल पर रख कर यूज करने में ज्यादा मजा आता है. 

डिस्प्ले 

OnePlus Pad में 11.6-inch का LCD डिस्प्ले दिया गया है. भले ही स्क्रीन एक LCD पैनल हो, लेकिन इसमें कलर काफी वाइब्रेंट नजर आते हैं. ब्राइटनेस 500 Nits तक की मिलती है, जो एक टैबलेट के लिहाज से काफी है. टच रिस्पॉन्स अच्छा है.

OnePlus Pad Review

हालांकि, एक दो मौकों पर इसमें लैग भी देखने को मिला. OnePlus Pad 30Hz से 144Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो इस सेगमेंट में देखने को नहीं मिलता है. कुल मिलाकर डिस्प्ले बेहतरीन है. 

सॉफ्टेवयर और परफॉर्मेंस 

वनप्लस के इस टैबलेट में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया गया है, जो फ्लैगशिप चिपसेट है. इसे कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स से पहले इस्तेमाल किया जा चुका है. यानी परफॉर्मेंस को लेकर आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. डिवाइस में लैग जैसी कोई दिक्कत देखने को नहीं मिलता है.

Advertisement

हां, कुछ मौंकों पर की-बोर्ड के साथ ऑपरेट करने में दिक्कत जरूर हुई, लेकिन ये दिक्कत सिर्फ YouTube यूज करने में ही हो रही थी. कंपनी ने स्टायल का ऑप्शन दिया है, जो अच्छी तरह से काम करता है. 

इसमें ज्यादा लेटेंसी देखने को नहीं मिलती है. की-बोर्ड की क्वालिटी भी प्रीमियम है और इस पर बेहतरीन तरीके से टाइपिंग हो सकती है. हां, इससे किसी लैपटॉप वाली उम्मीद ना करें. की-बोर्ड टच पैड के साथ आता है, जिसका रिस्पॉन्स भी बेहतरीन है.

डिवाइस Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 पर काम करता है. इसमें बोल्टवेयर्स देखने को नहीं मिलते हैं. वनप्लस से जुड़े कुछ कस्टमाइजेशन ऑप्शन जरूर मिलते हैं. कुल मिलाकर ये टैबलेट परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर के मामले में निराश नहीं करता है. 

OnePlus Pad Review

कैमरा, बैटरी और दूसरे फीचर्स 

OnePlus Pad में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. कैमरा एक टैबलेट के हिसाब से काफी अच्छा काम करते हैं. इन्हें स्मार्टफोन के कैमरा से कंपेयर नहीं किया जा सकता है. वीडियो कॉलिंग के दौरान ये निराश नहीं करते हैं.

डिवाइस में 9510mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. डिवाइस सिंगल चार्ज में कई दिनों तक चलता है. फास्ट चार्जिंग की मदद से आप फोन को लगभग डेढ घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं. इसमें क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है, जो बेहतरीन साउंड आउटपुट प्रोवाइड करता है. 

Advertisement
OnePlus Pad Review

इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक का ऑप्शन मिलता है. स्टायलस को टैबलेट से कनेक्ट करके ही चार्ज किया जा सकता है. इसमें मैग्नेटिक टच पॉइंट दिया गया है, जहां स्टायलस कनेक्ट हो जाता है. की-बोर्ड की कनेक्टिविटी और यूज भी काफी स्मूद है. कुल मिलाकर डिवाइस बैटरी और दूसरे मामले में निराश नहीं करेगा. 

बॉटम लाइन

तो क्या इस टैबलेट में सब कुछ अच्छा है? नहीं ऐसा बिलकुल नहीं है. इसमें कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्कैनर का ऑप्शन नहीं दिया है, जो मिलना चाहिए था. वहीं ये डिवाइस सिर्फ Wi-Fi वेरिएंट में ही आता है. इसमें सेल्यूलर कनेक्शन का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है.

इन दोनों फीचर्स की कमी खलती है. वहीं किसी टैबलेट के लॉन्च होने पर लोग उसे सीधे तौर पर iPad से कंपेयर करते हैं. ये डिवाइस एंड्रॉयड ईकोसिस्टम का हिस्सा है और ये उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है, जो एक क्रोमबुक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

OnePlus Pad Review

OnePlus Pad का बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है. सेल में इस पर डिस्काउंट भी मिल सकता है. कुल मिलाकर ये डिवाइस एक क्रोमबुक और स्मार्टफोन के बीच की चॉइस है. ये प्रीमियम एंड्रॉयड टैबलेट है और यही इसकी पहचान है.

Advertisement

इसे iPad के ऑप्शन के रूप में देखना सही नहीं होगा. एंड्रॉयड वर्ल्ड में Samsung लंबे समय से टैबलेट बना रहा है, लेकिन अब इसमें चीनी ब्रांड्स की एंट्री हो चुकी है. ये iPad के लिए नहीं बल्कि Samsung के लिए एक चुनौती है. 

आज तक रेटिंग- 9/10

Advertisement
Advertisement