scorecardresearch
 

OPPO Reno 10 Pro 5G Review: प्रीमियम डिजाइन वाला बेहतरीन कैमरा फोन, लेकिन प्रोसेसर है पुराना

OPPO Reno 10 Pro 5G Review: ओपो का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Reno 10 Pro 5G भारत में लॉन्च हो चुका है, जो बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें आपको 50MP + 8MP + 32MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. क्या आपको ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए? इस रिव्यू में हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे.

Advertisement
X
Oppo Reno 10 Pro में कितना है दम?
Oppo Reno 10 Pro में कितना है दम?

एक प्रीमियम और स्टाइलिश फोन खरीदना चाहते हैं, तो Oppo Reno 10 Pro एक अच्छा ऑप्शन है. डिजाइन के मामले में कंपनी लगातार काम कर रही है. इसका एक नमूना Oppo Reno 10 Pro है. इसमें आपको Reno 10 Pro+ वाली ही डिजाइन लैंग्वेज मिलती है. लेकिन क्या ये स्मार्टफोन आपको खरीदना चाहिए? 

Advertisement

दरअसल, ओपो का ये फोन प्रीमियम मिड रेंज बजट में आता है. इस बजट में फोन का सीधा मुकाबला OnePlus 11R, iQOO Neo 7 Pro और दूसरे फोन्स से होता है. पिछले कुछ दिनों से हम इस फोन को यूज कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए या नहीं? 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

डिस्प्ले- 6.7-inch AMOLED  
प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 778G
कैमरा- 50MP + 8MP + 32MP रियर सेटअप 
फ्रंट कैमरा- 32MP 
बैटरी- 4600mAh, 80W की चार्जिंग

Oppo Reno 10 Pro 5G

डिजाइन 

फोन में आपको एक प्रीमियम डिजाइन मिलता है, जिसके रियर पैनल पर आपको एक पिल के आकार का कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें आपको कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन का डिजाइन काफी आकर्षक है और खासकर इसका कलर. डिवाइस का वजन 185 ग्राम है. इसमें ग्लॉसी बैक पैनल दिया गया है. कुल मिलाकर स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में कहीं से भी आपको निराश नहीं करेगा. 

Advertisement

डिस्प्ले 

OPPO Reno10 Pro 5G में 6.7-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन 950 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्क्रीन लो लाइट और डे लाइट दोनों ही कंडीशन में विजिबल रहता है. इसमें कलर की क्वालिटी अच्छी आती है. स्मार्टफोन बेहद थिन बेजल के साथ आता है. 

Oppo Reno 10 Pro 5G

अलग-अलग व्यूइंग एंगल से देखने पर भी आपको शार्प कलर नजर आता है. इसमें HDR का सपोर्ट भी मिलता है. कुल मिलाकर स्मार्टफोन पर आपको बेहतरीन डिस्प्ले एक्सपीरिंयस मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- Oppo Reno 8 5G Review: नाइट फोटोग्राफी के लिए अच्छा बजट ऑप्शन, बैटरी भी है अच्छी

कैमरा 

Reno 10 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसका मेन लेंस 50MP का है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 32MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. कैमरा क्वालिटी बेहतरीन है. लो लाइट हो या फिर डे लाइट फोन से क्लिक की गई फोटोज अच्छी आती हैं. 

यहां तक की आपको अच्छा खासा जूम भी मिलता है. कैमरे के मामले में आपको काफी अच्छी क्वालिटी मिलेगी. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है, जो अच्छी क्वालिटी की फोटोज क्लिक करता है. इसमें आपको कैमरा के मामले में कोई भी कॉम्प्रोमाइज नहीं किया गया है. 

Advertisement
Oppo Reno 10 Pro 5G

सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस 

फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है. ये प्रोसेसर कई मिड रेंज 5G स्मार्टफोन में मिलता है. ये प्रोसेसर POCO X5 Pro और iQOO Z6 Pro में भी दिया गया है, जो एक साल पुराने फोन हैं. परफॉर्मेंस के मामले में ये फोन कोई बेंचमार्क नहीं तोड़ता है, लेकिन आपके रोजमर्रा के नाम जरूर कर सकता है. 

यानी अगर आप एक परफॉर्मेंस लवर हैं, तो ये फोन आपके लिए नहीं है. इसमें आपको बैलेंस्ड परफॉर्मेंस मिलती है. स्मार्टफोन रोजमर्रा के काम के साथ मल्टीटास्टिंग भी करता है. हालांकि, फोन थोड़ा गर्म होता है, जिसे और बेहतर ढंग से मैनेज किया जा सकता था. इसमें आपको माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट नहीं मिलता है. 

Oppo Reno 10 Pro 5G

फोन में सिंगल स्पीकर दिया गया है, जो अच्छा आउटपुट प्रोवाइड करता है. फिर भी कंपनी दो स्पीकर देती, तो ज्यादा बेहतर होता. इसके अलावा आपको अच्छा हैप्टिक एक्सपीरिंयस मिलेगा. वहीं सॉफ्टवेयर के एंड पर ये फोन बहुत अच्छा नहीं है. इसमें आपको काफी ज्यादा ब्लोटवेयर्स मिलते हैं. कंपनी इसे कम करती, तो ज्यादा बेहतर होता है. 

ये भी पढ़ें- Oppo Reno 8 Pro Review: कैमरा लवर्स के लिए अच्छा ऑप्शन, कम हो सकती थी कीमत

बैटरी और चार्जिंग 

स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. सिंगल चार्ज में आप फोन को पूरे दिन यूज कर सकते हैं. इसे चार्ज होने में आधे घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है. वैसे कंपनी क्लेम करती है कि फोन को चार्ज होने में 30 मिनट का वक्त लगता है. सेफ चार्जिंग के लिए कंपनी ने फोन में SuperVOOC S पॉवर मैनेजमेंट चिप दिया गया है. 

Advertisement
Oppo Reno 10 Pro 5G

बॉटम लाइन 

OPPO Reno10 Pro 5G को कंपनी ने 39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. अगर आप एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला फोन चाहते हैं, तो इस प्राइस पॉइंट पर आपको कई दूसरे ऑप्शन मिलेगा. मगर आपको अच्छा कैमरा वाला फोन चाहते हैं, तो ये एक अच्छी चॉइस बनेगा. इसमें आपको 32MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. 

अगर आप एक बेहतरीन डिजाइन और दमदार कैमरा वाला फोन चाहते हैं, तो OPPO Reno10 Pro 5G अच्छा ऑप्शन है. इसमें आपको कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलते हैं. इसके अलावा सिंगल स्पीकर का मिलना भी खलता है. 

आज तक रेटिंग- 8.5/10

Advertisement
Advertisement