scorecardresearch
 

Oppo Reno 6 5G Review: प्रीमियम लुकिंग स्मार्टफोन, परफॉर्मेंस भी अच्छा

Oppo Reno 6 5G Review: ओपो ने भारत में अपने प्रीमियम रेनो सीरीज के दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. आइए आपको Reno 6 5G का रिव्यू बताते हैं.

Advertisement
X
Oppo Reno 6 5G
Oppo Reno 6 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Oppo Reno 6 5G को रेट्रो स्टाइल देने की कोशिश की गई है.
  • ये स्मार्टफोन लुक वाइज प्रीमियम लगता है, लेकिन यूज करने में कैसा है?

Oppo ने हाल ही में भारतीय मार्केट में Reno सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. Reno सीरीज के तहत कंपनी प्रीमियम स्मार्टफोन्स लॉन्च करती है. आइए इस रिव्यू में जानते हैं Reno 6 5G कैसा स्मार्टफोन है. क्या ये खरीदने लायक है भी या नहीं. 

Advertisement

Reno 6 5G डिजाइन - लुक एंड फील 

इस स्मार्टफोन की बिल्ड क्वॉलिटी शानदार है और ये फोन प्रीमियम लगता है. यहां रेनो ग्लो डिजाइन देखने को मिलेगा जो कंपनी का अपना है. रियर पैनल मैट फिनिश वाला है और खास बात ये है कि रौशनी पड़ने पर ये कलर भी बदलता है. 

बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट नहीं लगता है, इसलिए बिना कवर के भी आप यूज कर सकते हैं. फोन को हाथ में लेने पर iPhone 12 जैसी फील आती है, क्योंकि यहां भी iPhone 12 की तरह फ्लैट एज डिजाइन है. 

फोन ज्यादा भारी नहीं है और ज्यादा पतला भी नहीं है. इस फोन को एक हाथ से यूज कर सकते हैं, लेकिन सभी टास्क नहीं परफॉर्म कर सकते हैं. बैक पैनल थोड़ा स्लिपरी भी है. 

कैमरा बंप देखने को मिलेगा, बॉटम में यूएसबी टाइप सी पोर्ट स्पीकर ग्रिल मिलेंगे. हेडफोन जैक नहीं दिया गया है. फ्रंट में पंचहोल डिस्प्ले है और नीचे की तरफ पतला बेजल है. 

Advertisement

ओवरऑल लुक एंड फील के मामले में ये फोन अपनी कीमत को जस्टिफाई करता है और प्रीमियम लगता है. 

Oppo Reno 6 5G - डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. यहां 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल जाता है. ऐडेप्टिव रिफ्रेश रेट का ऑप्शन नहीं है. डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. डिस्प्ले में पंचहोल है और चारों तरफ पतले बेजल्स भी हैं. 

स्क्रीन फुल एचडी प्लस और AMOLED पैनल होने से बेहतर लगती है. फास्ट और स्मूद स्क्रॉलिंग होती है. स्क्रीन ब्राइट है और कलर भी सटीक दिखते हैं. व्यूइंग एंगल सही है और आउटडोर में भी स्क्रीन का परफॉर्मेंस अच्छा है. 

Oppo Reno 6 5G - कैमरा 

Oppo Reno 6 5G में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. 

प्राइमरी कैमरे की परफॉर्मेंस आपको पसंद आएगी. इससे क्लिक की गई तस्वीरों में काफी डीटेल्स भी नोटिस करेंगे. अच्छे और सटीक कलर्स के साथ डायनैमिक रेंज भी देखने को मिलेगा. कम रौशनी में कैमरा स्ट्रगल करता है, लेकिन इसका नाइट मोड अच्छा है और इससे अच्छे रिजल्ट्स आते हैं. 

अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से भी अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं, लेकिन यहां डीटेल्स की कमी महसूस होगी. ऐसा आम तौर पर इस सेग्मेंट के ज्यादातर स्मार्टफोन्स के साथ होता ही है. 
 
पोर्ट्रेट मोड ठीक काम करता है और अच्छी रौशनी हो तो रिजल्ट जबरदस्त आता है. मैक्रो लेंस में हमें फोकस करने में समस्या आई, लेकिन ठीक से फोकस होने के बाद ये भी अच्छे शॉट्स ले सकता है. 

Advertisement

वीडियो की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन का फीचर दिया गया है. फुल एचडी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. हालांकि इसमें 4K रिकॉर्डिंग का भी ऑप्शन है, लेकिन यहां आपको वीडियो में स्टेब्लाइजेशन नहीं मिलेगा. 

वीडियो के लिए इसमें बोके फ्लेयर वीडियो मोड भी है जिससे पोर्ट्रेट वीडियोज में इफेक्ट्स डाल सकते हैं. इसके अलावा भी यहां कुछ बोके के साथ और भी ट्वीक्स हैं जो आपको पसंद आएंगे. 

बात करें सेल्फी कैमरा की तो यहां 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यहां भी आपको पोर्ट्रेट मोड का ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा सेल्फी के और कई फीचर्स भी मिलते हैं जिससे अपने चेहरे को सजा संवार सकते हैं, ताकि सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकें. 

ओवरऑल इस फोन का प्राइमरी और सेल्फी कैमरा अच्छा है. 

Oppo Reno 6 5G - परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर 

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट लगाया गया है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आप इसे खरीद सकते हैं. ये प्रोसेसर इस सेग्मेंट के लिहाज से बेस्ट नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि कंपटीशन में जितने फोन हैं उनमे से ज्यादातर में इससे बेटर परफॉर्मेंस वाले प्रोसेसर लगे हैं. 

बेंचमार्क टेस्टिंग और जटिल कंपरीजन से आप कन्फ्यूज होंगे, इसलिए हम उस पर नहीं जाते हैं. रियल लाइफ परफॉर्मेंस का जहां तक सवाल है तो यहां ये डीसेंट है. इसके साथ दिया जाने वाला सॉफ्टवेयर जो है उसमें काफी प्री लोडेड ऐप्स दिए गए हैं. 

Advertisement

Android 11 बेस्ड कंपनी का अपना कस्टम स्किन दिया गया है. कस्टमाइजेशन का काफी ऑप्शन मिलेंगे. आने वाले समय में शायद यही सॉफ्टवेयर वन प्लस स्मार्टफोन्स में दिए जाएंगे. इस बात से भी हमें कोई हैरानी नहीं होगी. 

बहरहाल, मल्टी टास्किंग से लेकर डेली टास्क में ये फोन अच्छा परफॉर्म करता है. गेमिंग भी आप कर सकते हैं. हेवी गेम्स बिना लैग के रन होते हैं. मिड सेटिंग्स में खेलना आपके लिए और फोन के लिए अच्छा रहेगा. क्योंकि फुल सेटिंग्स में फ्रेम्स ड्रॉप होते हैं और गेमिंग में मजा नहीं आएगा. 

एक ऐप से दूसरे ऐप्स में स्विच करना फास्ट है, लोडिंग टाइम कम है. हालांकि गेमिंग के साथ एक बार में कई ऐप्स चलाएंगे तो फोन थोड़ा स्लो महसूस होता है. 

Oppo Reno 6 5G - बैटरी बैअकप 

इस स्मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही यहां आपको 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. बॉक्स में फास्ट चार्जर भी दिया गया है. आधे घंटे में ये फोन लगभग पूरा चार्ज हो जाता है जो शानदार एक्सपीरिएंस होगा. 

हालांकि बैटरी बैकअप और बेहतर किया जा सकता था. नॉर्मल यूज में ये फोन एक दिन तो चल ही जाता है. लेकिन आप हेवी यूजर हैं तो शाम तक आपको इसे चार्ज करने जरूरत पड़ सकती है. 

Advertisement

Oppo Reno 6 5G - बॉटम लाइन 

Oppo Reno 6 5G प्रीमियम लुकिंग स्मार्टफोन है. नए तरह का डिजाइन है और कैमरा भी अच्छा है. फोन तेजी से चार्ज होता है. परफॉर्मेंस भी डिसेंट है. iPhone 12 जैसा लुक और फील भी हमें लगा. सेल्फी कैमरा शानदार है. सॉफ्टवेयर, बैटरी बैकअप और परफॉर्मेंस में इंप्रूवमेंट की गुंजाइश थी. 

आज तक रेटिंग - 8/10
 

Advertisement
Advertisement