scorecardresearch
 

Oppo Reno 8 5G Review: नाइट फोटोग्राफी के लिए अच्छा बजट ऑप्शन, बैटरी भी है अच्छी

Oppo Reno 8 5G Review: ओपो ने भारत में Reno सीरीज में दो फोन लॉन्च किए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं. इस सीरीज का अफोर्डेबल ऑप्शन Reno 8 है, जिसमें आपको 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. हैंडसेट में 4500mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग मिलती है. डिजाइन और कई दूसरे मामलों में यह फोन Reno 8 Pro जैसा ही है. आइए जानते हैं क्या है इसमें खास.

Advertisement
X
Oppo Reno 8 5G में 4500mAh की बैटरी है
Oppo Reno 8 5G में 4500mAh की बैटरी है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Oppo Reno 8 5G सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है
  • इसमें 50MP + 8MP + 2MP का कैमरा मिलता है
  • फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है

Oppo ने पिछले महीने अपनी रेनो सीरीज के लेटेस्ट फोन्स को लॉन्च किया है. इस सीरीज का अफोर्डेबल वेरिएंट यानी Reno 8 आकर्षक कीमत और फीचर्स के साथ आता है. इस हैंडसेट को आप Reno 8 Pro का कॉम्पैक्ट वर्जन मान सकते हैं. दोनों के डिजाइन में ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन क्वालिटी में बहुत ज्यादा अंतर है.

Advertisement

प्रोसेसर से लेकर डिस्प्ले तक कई अंतर हैं, तो बैटरी से कैमरा तक कई बातें दोनों में कॉमन भी हैं. हम Oppo Reno 8 का गोल्ड कलर वेरिएंट काफी दिनों से इस्तेमाल कर रहे हैं.

स्मार्टफोन के प्लस और माइन्स दोनों ही पॉइंट पर आज हम चर्चा करेंगे. इसमें आपको अच्छी परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी मिलती है. मगर कुछ मामलों में समझौता भी किया गया है. आइए जानते हैं Oppo Reno 8 कैसा है और क्या आपको यह स्मार्टफोन खरीदना चाहिए? 

डिजाइन कैसा लगा? 

फोन का रियर पैनल पूरी तरह से प्रो वेरिएंट से प्रेरित है. हालांकि, दोनों के प्लास्टिक पैनल में काफी अंतर है. फ्रंट से यह फोन रेनो 8 प्रो के मुकाबले बहुत अलग है. जहां प्रो में एक प्रीमियम टच दिया गया है. वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट के डिस्प्ले में आपको बेजल्स देखने को मिलेंगी.

Advertisement

रियर साइड में आपको पॉलिकार्बोनेट बैक मिलता है. इस पर फिंगरप्रिंट्स नहीं पड़ते हैं, जो अच्छी बात है. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें भी आपको कैंडीबार स्टाइलिंग मिलेगी.

Oppo Reno 8 5G

फोन का वजन 179 ग्राम है, जो इसके काफी ज्यादा हैंडी बना देता है. डेली यूज में यह फोन काफी कॉम्पैक्ट लगता है. इसे कैरी करना आसान है और यह स्लिप भी नहीं होता है. कुल मिलाकर इस हैंडसेट का डिजाइन कॉम्पैक्ट और हैंडी है. 

डिस्प्ले, प्रोसेसर और परफॉर्मेंस की बात 

Reno 8 में 6.43-inch का full-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 800 Nits है. स्मार्टफोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया गया है, जो एवरेज स्पीड वाला है.

डिस्प्ले साइड पंच होल कटआउट के साथ आता है. डे लाइट या फिर लो लाइट दोनों ही कंडीशन में इसे इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होती है. इसमें कलर एक्सपोजर भी औसत है. यूज करने में आपको कोई अलग एहसास नहीं होगा.

दूसरे मिड रेंज हैंडसेट की तरह ही इसमें भी आपको डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलेगा. हां, इसमें रिफ्रेश रेट के मामले में कटौती जरूर की गई है. कम से कम कीमत को देखते हुए तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलनी चाहिए थी. 

Advertisement
Oppo Reno 8 5G

फोन में MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB RAM मिलता है. रैम और स्टोरेज के मामले में आपके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. वैसे रोजमर्रा के काम के लिए आपको 8GB RAM से ज्यादा की जरूरत नहीं है. इसमें 128GB स्टोरेज मिलता है और इसे एक्सपैंड भी नहीं किया जा सकता है.

यह प्रोसेसर डेली यूजर के सभी टास्क को आसानी से कर सकता है. मल्टी टास्किंग करते हुए कोई दिक्कत नहीं होती है. इस्तेमाल करते हुए फोन के ओवरहीट होने की दिक्कत नहीं मिली है. इस पर गेमिंग भी कर सकते हैं. 

स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Color OS 12.1 पर काम करता है. इसमें आपको कुछ ब्लोटवेयर्स देखने को मिलते हैं, जिन्हें आप डिलिट कर सकते हैं. हालांकि, बहुत से ब्लोटवेयर मिलने ही नहीं चाहिए थे.

कलर ओएस यूज करने वालों को इसमें कुछ नया नहीं मिलेगा. हैप्टिक अनुभव ठीक-ठाक है. वाइब्रेशन भी अच्छी है. फोन के साथ कनेक्टिविटी और नेटवर्क रिस्पेशन जैसी कोई दिक्कत देखने को नहीं मिली है. 

कैमरा कैसा है? 

इस स्मार्टफोन को भी कैमरा लवर्स को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है. इसमें आपको प्रो मॉडल की तरह ज्यादा कलर एक्सपोजर नहीं मिलेगा. यानी इसे ज्यादा बेहतर तरीके से बैलेंस किया गया है. फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है.

Advertisement
Oppo Reno 8 5G

इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरे से रात के वक्त ली गई फोटोज अच्छी आती हैं. दिन में भी आपको कैमरे से कोई शिकायत नहीं मिलेगी. ऑटोफोकस अच्छी तरह से काम करता है. इसमें आप 4K रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है. 

बैटरी और चार्जिंग

Reno 8 में आपको वही बैटरी कॉन्फिग्रेशन मिलता है, जो Reno 8 Pro में दिया गया है. स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी लगी है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन के साथ बॉक्स में ही चार्जर भी मिलता है, जो अच्छी बात है.

इसे फुल चार्ज होने में एक घंटे से कम वक्त लगता है. सिंगल चार्जर में स्मार्टफोन पूरे दिन चल जाता है. हालांकि, रात तक आपको इसे दोबारा चार्ज करना पड़ जाएगा. वैसे भी फोन की बैटरी लाइफ आपे यूज करने के तरीके पर निर्भर करती है. 

Oppo Reno 8 5G

बॉटम लाइन

कुल मिलाकर Oppo Reno 8 5G एक डिसेंट फोन है. इसे बहुत अच्छा या खराब नहीं कहा जा सकता है. इसका सीधा मुकाबला iQOO Neo 6 से है, जो तगड़े कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है. बैटरी, कैमरा और डिस्प्ले में कोई दिक्कत नहीं है. डिजाइन की वजह से कई बार फोन थोड़ा सस्ता जरूर फील होता है.

Advertisement

डिस्प्ले बेहतर रिफ्रेश रेट वाला दिया जा सकता था. कैमरे के मामले में यह फोन आपको अच्छा एक्सपीरियंस प्रदान करेगा. कंपनी ने इसे सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया है. स्टोरेज को एक्सपैंड करने का भी कोई ऑप्शन नहीं मिलता है. इसकी कीमत 29,999 रुपये है. अगर आप एक अच्छा कैमरा फोन चाहते हैं, तो इस पर विचार कर सकते हैं.

आज तक रेटिंग- 8/10 

Advertisement
Advertisement