scorecardresearch
 

Oppo Reno 8 Pro Review: कैमरा लवर्स के लिए अच्छा ऑप्शन, कम हो सकती थी कीमत

Oppo Reno 8 Pro Review: ओपो ने पिछले महीने अपनी Reno 8 सीरीज को भारत में लॉन्च किया. इस सीरीज में दो हैंडसेट Reno 8 और Reno 8 Pro मिलते हैं. हम कई दिनों से Reno 8 Pro को इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें बेहतरीन कैमरा एक्सपीरियंस मिलता है. फोन वजन में हल्का है. इसमें आपको बड़ी डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर मिलता है. आइए जानते हैं इस फोन के साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा है.

Advertisement
X
Oppo Reno 8 Pro सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है
Oppo Reno 8 Pro सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Oppo Reno 8 Pro में 12GB RAM मिलता है
  • इसमें 50MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरा लगा है
  • Android 12 पर बेस्ड Color OS पर काम करता है

एक स्मार्टफोन में भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ओपो अच्छे से पहचानता है. कम से कम कंपनी अपने कस्टमर्स के टेस्ट को लेकर क्लियर है और Oppo के Reno फोन्स इसका उदाहरण हैं. पिछले महीने Oppo ने अपनी Reno 8 सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Reno 8 और Reno 8 Pro मिलते हैं.

Advertisement

दोनों ही स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरा एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं. इस आर्टिकल में हम Oppo Reno 8 Pro की बात करेंगे. यह 5G हैंडसेट कई मायनों में खास है. कंपनी ने इसे सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसे आप दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

हम इस डिवाइस को लगभग एक महीने से यूज कर रहे हैं. इसका ब्लैक कलर बेहतरीन लगता है. इस फोन के साथ हमारा एक्सपीरिंयस कैसा रहा, आज हम इस पर बात करेंगे. आइए जानते हैं Reno 8 Pro में क्या अच्छा रहा और क्या पसंद नहीं आया. 

डिजाइन करता है इम्प्रेस

स्मार्टफोन का डिजाइन लोगों को काफी ज्यादा पंसद आया है. Reno 8 Pro में आपको कैंडी बार डिजाइन वाले साइड बेजल मिलते हैं. हैंडसेट का रियर पैनल काफी ज्यादा आकर्षक है. कंपनी ने इसमें ग्लॉसी फिनिश दी है, जिस पर निशान रह जाते हैं. लॉन्ग टर्म यूज में इस पर स्क्रैच दिखने लगे हैं.

Advertisement

मगर ग्लॉसी फिनिश की वजह से यह छिप जाता है. बेहतर होगा कि इसे आप कवर के साथ इस्तेमाल करें. फोन का वजन लगभग 183 ग्राम है और यही वजह है कि हैंडसेट बड़ा होने के बाद भी हैंडी फील होता है. स्मार्टफोन हाथ से कई बार फिसल जाता है.

Oppo Reno 8 Pro

कंपनी को इसकी ग्रिप और बेहतर करनी चाहिए थी. बटन्स की क्वालिटी भी अच्छी है. पावर बटन पर ग्रीन कलर का इस्तेमाल किया गया है, जो आईकैची है. कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में कंपनी ने अच्छा काम किया है. डेस्क पर रखे होने पर लोग इस फोन के बारे में जानने की कोशिश करते हैं. 

डिस्प्ले, प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर 

Oppo Reno 8 Pro सिर्फ डिजाइन के मामले में ही नहीं, दूसरे मामले में भी बेहतरीन है. इसमें  6.7-inch full-HD+ का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन में HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है. डिस्प्ले की क्वालिटी बेहतरीन है. इसमें ना सिर्फ बेहतरीन कलर एक्सपोजर मिलेगा, बल्कि व्यूइंग एंगल एक्सपीरियंस भी अच्छा है.

अगर आप काफी ज्यादा वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो इसका डिस्प्ले अच्छा लगेगा. स्क्रीन की ब्राइटनेस भी अच्छी और अपनी कीमत को जस्टिफाई करती है. धूप में हो या फिर रात में, स्मार्टफोन को यूज करते हुए ब्राइटनेस की दिक्कत कहीं भी महसूस नहीं हुई. 

Advertisement

हैंडसेट में MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर दिया गया है, जिसे हम कई फोन्स में देख चुके हैं. इस प्रोसेसर पर आप सभी काम को आसानी से कर सकते हैं. हैंडसेट 12GB RAM के साथ आता है. इसमें 256GB स्टोरेज दिया गया है. स्टोरेज को एक्सपैंड करने का कोई ऑप्शन नहीं है.

Oppo Reno 8 Pro

रैम और प्रोसेसर का यह कॉम्बिनेशन टॉप वेरिएंट वाला एक्सपीरियंस प्रदान करता है. रोजमर्रा के काम हों या फिर गेमिंग करनी हो, फोन कहीं भी निराश नहीं करता है. हमें इसमें गर्म होने वाली दिक्कत भी नहीं मिली है. मल्टी टास्किंग को फोन अच्छे से कर लेता है. 

स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Color OS 12.1 पर काम करता है. इसमें आपको कुछ भी नया देखने को नहीं मिलता है. बोल्टवेयर जरूर मिलेंगे, जिसमें से बहुत को आप डिलिट कर सकते हैं. कंपनी इसमें दो एंड्रॉयड अपडेट प्रोवाइड करेगी, जो कम है. एक प्रीमियम मिड रेंज प्राइस पॉइंट पर हमें लगता है कि कंपनी को सॉफ्टवेयर अपडेट्स की सीमा बढ़ानी चाहिए.

हैंडसेट की बैटरी को लेकर कंपनी तीन साल तक कोई दिक्कत नहीं होने की दावा कर रही है. मगर एंड्रॉयड अपडेट 2 साल तक ही मिलने वाला है. कंपनी फाइंड सीरीज में ज्यादा सॉफ्टवेयर अपडेट्स प्रोवाइड करती है. रेनो सीरीज को भी उसी कैटेगरी में जोड़ना चाहिए. 

Advertisement

कैमरा कैसा है?

फोन का कैमरा इसे एक बेहतर विकल्प बनाता है. दूसरे स्पेसिफिकेशन्स भी अच्छे हैं, लेकिन कैमरा कंपनी का सेलिंग पॉइंट है. इस मुद्दे पर ही लोग स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करते हैं. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें Sony IMX766 50MP मेन लेंस है. 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है. डिवाइस की कैमरा परफॉर्मेंस अच्छी है.

Oppo Reno 8 Pro

कलर थोड़े ज्यादा बूस्ट हो जाते हैं. अल्ट्रा वाइड मोड में भी फोन अच्छा परफॉर्म करता है और मैक्रो कैमरा भी ठीक है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है, जिसकी परफॉर्मेंस अच्छी है. दोनों ही कैमरा लो-लाइट और डे लाइट में अच्छा परफॉर्म करते हैं. रात के वक्त ली गईं फोटोज आपको इस फोन के वास्तविक कैमरा क्षमता का एहसास कराती हैं. 

बैटरी 

हैंडसेट में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन चल जाती है. स्मार्टफोन 80W की चार्जिंग सपोर्ट करता है. अच्छी बात है कि ब्रांड अभी भी आपको बॉक्स में चार्जर देता है. कई ब्रांड्स ने इसमें कटौती करना शुरू कर दिया है.

फोन का हैप्टिक एक्सपीरियंस बेहतरीन है. आपको टाइपिंग के वक्त वाइब्रेशन महसूस होगा. वहीं फिंगरप्रिंट सेंसर भी अच्छा काम करता है. नेटवर्क और कनेक्टिविटी के मामले में भी कोई दिक्कत देखने को नहीं मिली है. 

Advertisement
Oppo Reno 8 Pro

बॉटम लाइन 

Oppo Reno 8 Pro एक फुल पैकेज है. फोन सिर्फ 12GB RAM + 256GB वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 45,999 रुपये है. हमें लगता है कि कंपनी को इसे लो एंड वेरिएंट भी लॉन्च करने चाहिए. इससे आपको कम कीमत पर बेहतर डील मिल सकेगी. क्योंकि 12GB RAM वेरिएंट रियल लाइफ में बहुत ज्यादा यूजफुल नहीं है.

नाइट फोटोग्राफी के लिए कैमरा अच्छा है. अगर आप फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं, तो इस फोन को खरीद सकते हैं. यह वीडियो ब्लॉगिंग और फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को एन्हांस करेगा. लुक्स के मामले में ब्रांड ने अच्छा काम किया है. आपको एक नया एक्सपीरियंस इस प्राइस पॉइंट पर मिलेगा. मगर कंपनी इसका एक लो-स्पेक वेरिएंट 40 हजार में लॉन्च करती, तो वो ज्यादा बेहतर डील होती. 

आज तक रेटिंग- 8.5/10

Advertisement
Advertisement