scorecardresearch
 

POCO M5 4G Review: कम बजट में मिलेगी दमदार बिल्ड क्वालिटी, नॉन 5G यूजर्स के अच्छा ऑप्शन

POCO M5 4G Review: 12 हजार रुपये के बजट में नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास कई ऑप्शन हैं. इस बजट में एक विकल्प POCO M5 भी है. बिल्ड क्वालिटी के मामले में यह फोन सॉलिड है. लेकिन क्या परफॉर्मेंस और दूसरे सेगमेंट में भी इस फोन में शाओमी वाला जादू मिलता है. आइए जानते हैं इस रिव्यू में इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
POCO M5 4G रिव्यू में पढ़ें कैसा है ये फोन
POCO M5 4G रिव्यू में पढ़ें कैसा है ये फोन

जमाना अब 5G का आ चुका है, लेकिन बजट सेगमेंट में अभी भी यूजर्स को 4G फोन ही मिल रहे हैं. 5G स्मार्टफोन के लिए कंज्यूमर्स को कम से कम 12 हजार रुपये खर्च करने होंगे. वहीं इस बजट में आपको ठीक-ठाक क्वालिटी वाला 4G फोन मिल जाएगा. पोको ने इस बजट में अपना एक सॉलिड स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है. हम बात कर रहे हैं Poco M5 की. 

Advertisement

ये स्मार्टफोन दिखने में काफी मजबूत और दूसरे ब्रांड्स के हैंडसेट से अलग लगता है. कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की दमदार बैटरी दी है.

हम इस स्मार्टफोन का यलो कलर वेरिएंट पिछले कुछ दिनों से यूज कर रहे हैं. इस रिव्यू में हम जानेंगे कि कैसा रहा इस फोन के साथ हमारा अनुभव. रिव्यू के पहले एक नजर डालते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन्स पर.

  • डिस्प्ले- 6.58-inch FHD+ 90Hz  
  • प्रोसेसर- MediaTek Helio G99
  • रैम और स्टोरेज- 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज 
  • बैटरी- 5000mAh और 18W चार्जिंग 
  • कैमरा- 50MP + 2MP + 2MP 

कैसा है डिजाइन? 

POCO M5 में पहली चीज जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है, वो इसका डिजाइन ही है. रियर साइड में आपको लेदर जैसी टेक्स्चर फिनिश वाला पैनल मिलता है. वैसे तो ये पैनल है प्लास्टिक का, लेकिन इसकी क्वालिटी काफी अच्छी और सॉलिड लगती है. कैमरा मॉड्यूल के पास आपको ग्लास फिनिश मिलेगी, जिस पर काफी बड़ी पोको की ब्रांडिंग है.

Advertisement
POCO M5 4G

फोन देखने में पतला लगात है, लेकिन है नहीं. फ्रंट में आपको ड्यू ड्रॉप स्टाइल की नॉच मिलती है. नीचे की ओर स्पीकर ग्रिल, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और माइक्रो फोन दिया गया है. ऊपर में आपको आईआर ब्लास्टर और 3.5mm ऑडियो जैक होल मिलेगा. पावर बटन पर ही आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाएगा.

कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में ये हैंडसेट आपको निराश नहीं करेगा. इसमें वेट बैलेंस भी अच्छा और आप एक हाथ से इसे यूज कर सकते हैं. कई बार फोन थोड़ा चौड़ा महसूस होता है और उसकी वजह इसका शॉर्ड एज वाला डिजाइन है.

डिस्प्ले और कैमरा 

फोन में 6.58-inch का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट और 500Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 मिल जाता है. स्क्रीन की ब्राइटनेस ठीक-ठाक है. इस बजट में डिस्प्ले को बेस्ट नहीं कहा जा सकता है. लो लाइट हो या फिर धूप, आपको स्क्रीन की बाइटनेस से कोई शिकायत नहीं मिलेगी. 

POCO M5 4G

स्क्रीन पर कलर काफी ज्यादा वाइब्रेंट नजर आते हैं. इसलिए आपको मीडिया कंजम्पशन में कोई दिक्कत नहीं होगी. हैंडसेट Widevine L1 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, इसलिए आप इस पर HD क्वालिटी में Netflix कंटेंट देख सकते हैं. 

बात करें ऑप्टिक्स की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इस बजट के हिसाब से मेन कैमरा से ली गईं फोटोज अच्छी आती है. नजदीक की फोटोज तो ठीक-ठाक क्लिक कर सकते हैं, लेकिन दूर की तस्वीर फोन के अच्छी नहीं आती है.

Advertisement

आपको अच्छा लो लाइट कैमरा एक्सपीरियंस भी मिलेगा, लेकिन इसे बेहतर किया जा सकता था. बजट के हिसाब से मेन कैमरे की परफॉर्मेंस अच्छी है. वहीं फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो स्किन टोन को काफी ब्लूटिफाई करता है. इसमें आपको नैचुर्ल फोटोज नहीं मिलेंगी. 

POCO M5 4G

परफॉर्मेंस और बैटरी

फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है, जो अच्छा काम करता है. आप इस पर रोजमर्रा के सभी जरूरी काम कर सकते हैं. स्मार्टफोन पर आसानी से नॉर्मल गेमिंग भी की जा सकती है, लेकिन आपको हाई ग्राफिक्स सेटिंग नहीं मिलेगी. कई बार गेम्स में फ्रेम ड्रॉप भी देखने को मिलता है. हालांकि, इस बजट के हिसाब से आपको ठीक-ठाक परफॉर्मेंस मिल जाती है. 

POCO M5 4G

डिवाइस में सिंगल स्पीकर दिया गया है, लेकिन उसका आउटपुट अच्छा है. कॉल और कनेक्टिविटी के मामले में आपको कोई दिक्कत नहीं मिलेगी. हां, ब्लोटवेयर्स की भरमार है और MIUI की स्पीड कई बार फोन की स्पीड को स्लो कर देती है.

इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. हैंडसेट फुल चार्ज में आसानी से पूरे दिन चल सकता है. इसे चार्ज करने में आपको एक घंटे से ज्यादा वक्त लगता है. बैटरी, परफॉर्मेंस और कॉल व कनेक्टिविटी के मामले में फोन निराश नहीं करता है. 

Advertisement

बॉटम लाइन 

अब सवाल ये है कि क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए? POCO M5 मार्केट में ऐसे वक्त में आता है, जब 5G ने दस्तक दे दी है. यूजर्स अब किसी भी फोन को खरीदने से पहले 5G पर एक बार ध्यान जरूर देंगे और इसमें आपको 5G का सपोर्ट नहीं मिलता है. अगर आप एक नॉन 5G फोन तलाश रहे हैं, जो आसानी से आपके रोजमर्रा की जरूरतों को निबटा दे, तो इसे खरीद सकते हैं. 

POCO M5 4G

इसमें आपको डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी के मामले में कोई समझौता नहीं करना होगा. कैमरा और बैटरी की परफॉर्मेंस भी अच्छी है. कैमरा बेस्ट नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इस बजट में काम चलाया जा सकता है.

सेल में आपको ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर मिल जाएगा और इस कीमत पर आप इसे खरीद सकते हैं. वैसे इसकी शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है, जो 64GB वेरिएंट की है. ये प्राइस 4G को ध्यान में रखते हुए थोड़ा ज्यादा लगता है. मगर सेल में सभी डिस्काउंट के बाद ये आपको 10 हजार रुपये में मिल जाएगा. 

आजतक रेटिंग- 8/10

Advertisement
Advertisement