scorecardresearch
 

Portronics Ruffpad 15M Review: एक डिजिटल स्लेट, जो याद दिलाती है बचपन

Portronics Ruffpad 15M Review: क्या आप एक स्लेट यूज करना चाहेंगे? शायद नहीं, लेकिन मैं जिस प्रोडक्ट की बात कर रहा हूं वो लोगों का ध्यान काफी ज्यादा खींचता है. खासकर उन लोगों का जिन्हें लिखना या फिर कुछ ड्रॉ करना पसंद है. Portronics Ruffpad 15M एक LCD टैबलेट है, जिसे आप डिजिटल स्टेल समझ सकते हैं. आइए जानते हैं इसका एक्सपीरियंस कैसा रहा है.

Advertisement
X
Portronics Ruffpad 15M Review: एक डिजिटल स्लेट
Portronics Ruffpad 15M Review: एक डिजिटल स्लेट

एक टैबलेट के लिए आपको कितने रुपये खर्च करने होते हैं? वैसे तो एंड्रॉयड या iOS बेस्ड किसी टैबलेट के लिए आपको हजारों रुपये खर्च करने होंगे. एक बेसिक टैबलेट भी 10 हजार रुपये से ज्यादा कीमत पर आता है, लेकिन कुछ टैबलेट्स एक हजार या 500 रुपये के बजट में मिल रहे हैं. वैसे ये कोई एंड्रॉयड या स्मार्ट टैबलेट नहीं है, बल्कि एक डिजिटल स्लेट हैं. 

Advertisement

बचपन में आपने शायद स्लेट यूज किया हो, लेकिन मैं जिस प्रोडक्ट की बात कर रहा हूं वो उसी स्लेट का डिजिटल वर्जन है. Portronics Ruffpad 15M ऐसा ही एक LCD टैबलेट है, जिसे मैं पिछले कुछ दिनों से इस्तेमाल कर रहा. 

डिजाइन और इन-हैंड फील

वैसे तो इस तरह का एक प्रोडक्ट Redmi ने भी लॉन्च किया है. मगर Portronics Ruffpad 15M कलर डिस्प्ले और बड़े साइज के साथ आता है. सबसे पहले बात करते हैं इसकी बिल्ड क्वालिटी की, तो Portronics Ruffpad 15M को तैयार करने में हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. 

इसका साइज काफी बड़ा है. इसमें आपको 15-inch की स्क्रीन मिलती है. इसका वजन लगभग 320 ग्राम है. शुरुआत में यूज करते हुए ये टैबलेट काफी बड़ा और भारी लगता है, लेकिन वक्त से साथ इसकी आदत पड़ जाती है. वैसे भी इस साइज के किसी प्रोडक्ट को हाथ में लेकर यूज नहीं किया जा सकता है. 

Advertisement
Portronics Ruffpad 15M

टैलबेट को रखकर ही इस्तेमाल करना बेहतर और आरामदायक लगता है. इसमें दो बटन्स मिलते हैं. एक लिखे हुए कंटेंट को मिटाने के लिए, जो इसे डिजिटल स्लेट बनाती है. दूसरा बटन की मदद से किसी कंटेंट को लॉक किया जा सकता है.

यानी डिलिट बटन को दबाने पर भी वह कंटेंट तब तक रिमूव नहीं होगा, जब तक लॉक है. इसके साथ एक स्टाइलस मिलता है, जिसकी मदद से इस पर कुछ लिखा जाता है. इस पर लिख तो और भी तरीकों से सकते हैं, लेकिन स्टाइलस यूज करना ज्यादा पैक्टिकल लगता है. इस स्टाइलस को टैबलेट के साथ ही होल्ड कर सकते हैं. 

कैसा रहा एक्सपीरियंस? 

वैसे तो मैंने कई LCD टैलबेट पहले भी यूज किए हैं. डिजिटल स्लेट भी मैं लंबे वक्त से यूज कर रहा था, लेकिन Portronics Ruffpad 15M कई मामलों में खास है. अब तक यूज किए स्लेट्स पर ब्लैक एंड वॉइट एक्सपीरियंस मिलता था, लेकिन Portronics Ruffpad 15M ने मेरे एक्सपीरियंस में कलर का तड़का लगा दिया. 

हालांकि, कलर्स बहुत ज्यादा ब्राइट नहीं हैं, लेकिन अगर आपने स्लेट पर कभी पेंटिंग की होगी, तो इसके कलर्स से शिकायत नहीं होगी. कंपनी ने कलर्स को काफी हद तक स्लेट पर मिलने वाले कलर की तरह नैचुरल रखने की कोशिश की है. हां, ये कलर आपको अपनी मर्जी से नहीं मिलते हैं, बल्कि स्क्रीन पर इन्हें फिक्स कर दिया गया है, जो आपके स्टाइलस चलाने पर खुद-ब-खुद उभर आते हैं. 

Advertisement

इसके साथ आप कंपनी का Ruffpad ऐप भी यूज कर सकते हैं, जिस पर आप अपनी ड्रॉइंग या फिर लिखे कंटेंट को सेव कर सकते हैं. वैसे ऐप का ये कॉन्सेप्ट मुझे बहुत पसंद नहीं आया. क्योंकि इन पेटिंग्स को वैसे भी फोन में फोटो क्लिक करके रखा जा सकता है, फिर अलग से ऐप डाउनलोड करने की क्या जरूरत. 

Portronics Ruffpad 15M

क्या आपको खरीदना चाहिए? 

इस सवाल का जवाब पूरी तरह से आपकी जरूरत पर निर्भर करता है. अगर आप किसी बच्चे के लिए एक प्रोडक्टिव डिवाइस खरीदना चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. बच्चे इसे यूज करना पसंद करते हैं. यहां तक की ये बड़े लोगों को भी आपनी तरफ आकर्षित करता है. शुरुआती दिनों में मैं खुद इस पर घंटों कुछ लिखता और मिटाता रहता. कई बार पेटिंग भी करता. 

अगर आप इस तरह के कुछ शौक रखते हैं, तो इस डिवाइस को खरीद सकते हैं. कंपनी ने Portronics Ruffpad 15M को 1300 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है, लेकिन विभिन्न साइट्स पर ये 1000 रुपये तक की कीमत पर मिल जाता है. अगर आप लिखना या ड्रॉ करना पसंद करते हैं, तो ये इन्वेस्टमेंट निराश नहीं करेगा.

आजतक रेटिंग- 9/10

Live TV

Advertisement
Advertisement