scorecardresearch
 

Racold Omnis Wi-Fi Review: स्मार्ट गीजर, ऑन-ऑफ करने की जरूरत नहीं, आपके शेड्यूल से करेगा पानी गर्म

Racold Omnis Wi-Fi geyser Review: स्मार्ट होम में अगर स्मार्ट गीजर आपके पास नहीं है तो आपको सबसे पहले iOT बेस्ड गीजर्स देखना चाहिए. Alexa हो या Google Assistant - सिर्फ एक कमांड और आपका गीजर पानी गर्म कर देगा. आपकी बेदिंग हैबिट के हिसाब से ये खुद से एडजस्ट होगा और उतना ही टेंप्रेचर रहेगा जितना आपको चाहिए.

Advertisement
X
Racold Omnis DG Wifi Geyser Review
Racold Omnis DG Wifi Geyser Review

विंटर सीजन आ चुका है और मार्केट में गीजर की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है. मार्केट में कई वॉटर हीटर्स हैं, लेकिन स्मार्ट गीजर्स अभी भी कम हैं. Racold Omnis Wi-Fi गीजर एक स्मार्ट और प्रीमियम वॉटर हीटिंग सॉल्यूशन है. मैं इस गीजर को कुछ हफ्तों से यूज कर रहा हूं. इस रिव्यू के बाद आप डिसाइड कर पाएंगे कि आपको कौन सा वॉटर हीटर खरीदना है.

Advertisement

बिल्ड

गीजर की बाहरी बॉडी हाई-ग्रेड प्लास्टिक से बनी है जो रस्ट-प्रूफ है. डिज़ाइन काफी स्लीक और मॉडर्न है, जो किसी भी बाथरूम इंटीरियर के साथ मेल खाता है. देखने में कई बार ये गीजर लगता ही नहीं, बल्कि कोई और ही डिवाइस लगता है. 

साइज़

15-लीटर कैपेसिटी मीडियम-साइज़ फैमिलीज़ के लिए एनफ है. कॉम्पैक्ट डिज़ाइन होने के बावजूद इसका वजन थोड़ा ज्यादा है. इसे प्रोफेशनल इंस्टॉलेशन ही कराना होगा, खुद से इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं. हालांकि कंपनी अपनी तरफ से इंस्टॉलेशन के लिए स्टाफ भेजती है. 

सेफ्टी

गीजर की सेफ्टी काफी जरूरी है. क्योंकि अगर गलती से पानी में करंट आ गया तो लोगों की जान भी जा सकती है. इतना ही नहीं, गीजर फटने पर मौत भी हो जाती है. इस गीजर का टैंक टाइटेनियम इनैमल कोटिंग के साथ आता है, जो एंटी-कॉरोशन. सेफ्टी स्टैंडर्ड के लिहाज से कंपनी ने इसमें काफी कुछ दिया है. 

Advertisement

WiFi कनेक्शन, iOT फीचर्स

इस गीजर को ऐप के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं. Racold NET ऐप का इंटरफेस यूजर-फ्रेंडली है. आप इस ऐप से टेंप्रेचर एडजस्ट कर सकते हैं, हीटिंग शेड्यूल सेट कर सकते हैं और डिवाइस को रिमोटली ऑन/ऑफ कर सकते हैं. टेस्ट के दौरान वाई-फाई कंट्रोल काफी रिलायबल था, लेकिन स्लो इंटरनेट होने पर कमांड का रिस्पॉन्स थोड़ा डिले था. नोटिफिकेशंस जैसे “Water Heated” या “Device Turned Off” काफी यूजफुल हैं, खासकर जब आप बाहर हों और गीजर की मॉनिटरिंग कर रहे हों.

स्मार्ट बाथ लॉजिक

यह फीचर आपको कस्टमाइजेशन की फुल फ्रीडम देता है. उदाहरण के लिए, अगर आपको एक बाल्टी या शॉवर के लिए स्पेसिफिक वॉटर हीटिंग चाहिए, तो सेटिंग्स एडजस्ट करके एनर्जी बचा सकते हैं. बाथ लॉजिक ने मेरी डेली वॉटर यूसेज 15-20% तक ऑप्टिमाइज़ की. यानी बिजली की बचत हुई. पुराने गीजर के मुकाबले ये काफी एनर्जी इफिशिएंट है. 

इको मोड

इको मोड ऑटोमैटिकली टेंप्रेचर को ऑप्टिमाइज करता है ताकि एनर्जी कंजंप्शन कम हो. यह मोड लॉन्ग शॉवर्स के लिए बेस्ट है.

ऑटो डायग्नोसिस सिस्टम

यह एक सेल्फ-चेक सिस्टम है जो डिवाइस के इंटरनल इश्यूज (जैसे हीटिंग एलीमेंट खराबी या पावर फ्लक्चुएशन) को डिटेक्ट करता है. एक बार ओवरहीटिंग वार्निंग मिली थी, जो ऐप के जरिए तुरंत सॉल्व कर ली. यह फीचर सेफ्टी और सुविधा दोनों के लिए काफी जरूरी है. 

Advertisement

कैसा रहा परफॉर्मेंस? 

हीटिंग टाइम

मैंने 15 लीटर वेरिएंट यूज किया है और फुल टैंक हीट करने में इसे सिर्फ 10-12 मिनट लगते हैं. हालांकि अगर आप कम गर्म पानी यूज करते हैं जैसे 60-65 तो 5-10 मिनट के अंदर ही पानी काफी गर्म हो जाता है. गीजर में टेम्परेचर रिटेंशन जरूरी है. मतलब ये की पानी कितनी देर गर्म रहता है. ये काफी अच्छा है और पानी इको मोड में 4-5 घंटे गर्म रहता है. 

इंस्टॉलेशन

इंस्टॉलेशन काफी स्मूद रहा. कंपनी ने स्टॉलेशन के लिए स्टाफ भेजा और उन्होंने सफाई से इंस्टॉल किया. इसे वॉल माउंट कराया जा सकता है. इंस्टॉलेशन में 1 घंटे तक का समय लग सकता है. 

डेली यूज़

वाई-फाई कंट्रोल और ऐप इंटीग्रेशन की वजह से डेली यूज काफी आसान हो गई. उदाहरण के लिए, मॉर्निंग शॉवर के लिए प्री-सेट टाइमर लगाया, और पानी हमेशा रेडी रहा. मैनुअल कंट्रोल भी अच्छा है. टच सेंसिटिव है और आप गीजर से ही सेट कर सकते हैं. बच्चों के लिए भी सेफ लेवल दिया गया है ताकि पानी ज्यादा गर्म ना हो. 

Pros

-- स्मार्ट कनेक्टिविटी: वाई-फाई और ऐप कंट्रोल लाइफ को काफी सुविधाजनक बनाता है.

-- एनर्जी एफिशिएंट: 4-स्टार रेटिंग और इको मोड बिजली बिल्स को नोटिसेबली कम करता है.

-- सेफ्टी: ऑटो डायग्नोसिस और एंटी-कॉरोशन टैंक सेफ्टी और ड्यूरेबिलिटी सुनिश्चित करते हैं.

Advertisement

-- कस्टमाइजेशन: बाथ लॉजिक डेली वॉटर यूसेज को काफी ऑप्टिमाइज करता है.

Cons

-- प्राइस: लगभग 13,000-15,000 का प्राइस टैग बजट-कांशस बायर्स को ज्यादा लग सकता है. क्योंकि आम तौर पर मार्केट में 2000 रुपये से ही गीजर्स मिलने शुरू हो जाते हैं. 

-- वाई-फाई डिपेंडेंसी: खराब इंटरनेट होने पर स्मार्ट फीचर्स का यूज़ लिमिटेड हो जाता है. 

Racold Omnis Wi-Fi

Racold Omnis Wi-Fi 15 Litres गीजर उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो स्मार्ट होम इकोसिस्टम का हिस्सा बनना चाहते हैं. आपके पास अगर बहुत सारी चीजें स्मार्ट हैं या iOT बेस्ड हैं तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. क्योंकि ना सिर्फ इसमें स्मार्ट फीचर्स है, जबकि ये बिजली भी बचाता है. कई स्मार्ट मोड्स और सेफ्टी फीचर्स भी इसे एक अच्छा ऑप्शन बनाते हैं. लेकिन अगर आपको सिर्फ बेसिक हीटिंग के लिए कोई गीजर चाहिए तो मार्केट में इससे सस्ते कई अच्छे वॉटर हीटर भी मौजूद हैं. 

आज तक रेटिंग: 8.5/10 

Live TV

Advertisement
Advertisement