scorecardresearch
 

Realme 10 Pro Plus 5G Review: इतना 'हल्का' फोन लोग होते हैं हैरान! जबरदस्त है परफॉर्मेंस

Realme 10 Pro Plus 5G Review: रियलमी की नई स्मार्टफोन सीरीज मार्केट में आ गई है, जिसमें 108MP वाले हैंडसेट मिलेंगे. इस सीरीज का टॉप वेरिएंट यानी Realme 10 Pro Plus 5G एक बेहतरीन डिवाइस है. इसमें आपको कर्व्ड डिस्प्ले, दमदार प्रोसेस और बड़ी बैटरी मिलती है, लेकिन क्या ये फोन खरीदने लायक है? इस रिव्यू में हम आपसे इस पर ही बात करेंगे.

Advertisement
X
Realme 10 Pro Plus 5G रिव्यू- कितना दमदार है ये स्मार्टफोन
Realme 10 Pro Plus 5G रिव्यू- कितना दमदार है ये स्मार्टफोन

Realme ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन आते हैं. Realme 10 Pro सीरीज में का फ्लैगशिप मॉडल यानी Realme 10 Pro Plus 5G आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. इस फोन में 108MP का कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन और 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. 

Advertisement

इन सभी फीचर्स के साथ ये हैंडसेट एक बेहतरीन मिड रेंज डिवाइस बन जाता है. कंपनी ने इसमें नया डिजाइन देने की कोशिश की है, जिसकी एक झलक हम लेटेस्ट रियलमी नंबर सीरीज में देख चुके हैं.

क्या ब्रांड का नया फोन अपनी कीमत को जस्टिफाई करता है? हम इसका 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट यूज कर रहे हैं. आइए जानते हैं कैसा है ये फोन और किन लोगों को खरीदना चाहिए?  

डिजाइन 

Realme 10 Pro Plus 5G में कंपनी ने नया डिजाइन देने की कोशिश की है. हालांकि, ये डिजाइन हम पहले भी देख चुके हैं. Realme 9i में भी कंपनी कुछ-कुछ ऐसा ही कॉमरा मॉड्यूल दिया था. रियर पैनल प्लास्टिक का है और ये मैट फिनिश के साथ आता है. इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिल जाता है.

Advertisement

इसमें आपको कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है और साइड बेजल्स नाम मात्र के हैं. राइट साइड में आपको वॉल्यूम बटन और पावर बटन मिलेगा. लेफ्ट साइड में आपको कोई भी ऑप्शन नहीं दिया गया है. फोन के नीचे की ओर आपको स्पीकर ग्रिल, चार्जिंग पोर्ट, माइक्रोफोन और सिम कार्ड ट्रे मिलेगा.

Realme 10 Pro Plus 5G

हैंडसेट वैसे तो एवरेज साइज का है, लेकिन इसका वेट काफी कम लगता है. पहली बार में आपको ये फोन किसी दूसरे हैंडसेट के मुकाबले काफी हल्का लगेगा. आप इसे एक हाथ से भी यूज कर सकते हैं. डिजाइन के मामले में ये फोन आपको पसंद आए या ना आए, ये व्यक्तिगत पसंद का मामला है, लेकिन इसका वेट बैलेंस काफी ज्यादा इंप्रेस करता है. 

डिस्प्ले 

रियलमी फोन का डिस्प्ले इसका प्रमुख आकर्षण है. इसमें आपको कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन में 6.7-inch की स्क्रीन मिलती है, जो 950 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. चूंकि इसमें कर्व्ड स्क्रीन दी गई है, इसलिए इसमें आपको साइड बेज नहीं मिलेगा.

वहीं नीचे की ओर चिन भी मामूली है. कंपनी ने डिस्प्ले को फ्लैगशिप लेवल का डिजाइन देने की कोशिश की है. इसमें आपको 120Hz तक रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है, जो बेहतरीन तरीके से काम करता है.

Advertisement
Realme 10 Pro Plus 5G

स्क्रीन काफी ज्यादा ब्राइनट है और आप इसे धूप व लो-लाइट दोनों ही कंडीशन के यूज कर सकते हैं. हालांकि, इसका अडॉप्टिक ब्राइटनेस फीचर कई बार ठीक से काम नहीं करता हैं. संभवतः कंपनी इसे एक अपडेट के जरिए भविष्य में ठीक करेगी. 

परफॉर्मेंस 

Realme 10 Pro Plus 5G में MediaTek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर दिया गया है. इसमें आपको 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे. फोन LPDDR4X RAM के साथ आता है, जो सीधे तौर पर कॉस्ट को कम रखने के लिए दी गई है. वहीं स्टोरेज भी आपको UFS 2.2 मिलेगी.

रैम और स्टोरेज में कास्ट कटिंग प्राइस को कम करने के लिए की गई है. हालांकि, इस प्राइस रेंज के हिसाब से स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस अच्छी है. स्मार्टफोन में 6nm आर्किटेक पर विकसित किया गया प्रोसेसर दिया गाय है. ये प्रोसेसर काफी दमदार है और परफॉर्मेंस के मामले में निराश नहीं करेगा.

Realme 10 Pro Plus 5G

आप इस पर अपने डेली यूज के सभी काम के साथ-साथ गेमिंग भी कर सकते हैं. कंपनी इस हैंडसेट को एक गेमिंग फोन के तौर पर लॉन्च नहीं किया है, लेकिन आप आसानी से इस पर गेम्स खेल सकते हैं. 

हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है. स्मार्टफोन में कुछ ब्लोटवेयर भी मौजूद हैं, लेकिन अब इनकी संख्या पहले से कम है. इन ब्लोटवेयर्स को आप डिलिट भी कर सकते हैं. परफॉर्मेंस के मामले में आपको कोई दिक्कत देखने को नहीं मिलेगी. 

Advertisement

कैमरा

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, लेकिन रियर साइड में आपको दो ही कैमरा होल दिखेंगे. फोन का मेन लेंस 108MP का Samsung HM6 लेंस है. इसके अलावा आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक मैक्रो लेंस मिलता है. फोन के मेन लेंस से लो लाइट और डे लाइट दोनों ही कंडीशन में बेहतरीन फोटोज आती हैं.

वहीं अल्ट्रा वाइड एंगल बहुत ही औसत दर्जे का है. इससे क्लिक की गई फोटोज हमें बिलकुल भी पसंद नहीं आई हैं. मेन लेंस से ली गई फोटोज में आपको नेचुरल कलर देखने को मिलते हैं.

Realme 10 Pro Plus 5G

दिन में क्लिक की हुई फोटोज हों या फिर रात में क्लिक की गई, हैंडसेट से बेहतरीन तस्वीरें आती हैं, जिसमें कलर वाइब्रेंट और शार्प दिखते हैं. स्किन टोन में कोई ब्यूटिफिकेशन नहीं नजर आता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है, जो अच्छी फोटोज क्लिक कर सकता है. कैमरे के मामले में यह स्मार्टफोन बेहतरीन परफॉर्म करता है. 

बैटरी और अन्य फीचर्स 

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की चार्जिंग सपोर्ट करता है. सिंगल चार्ज में आप इस हैंडसेट को पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन को चार्ज होने में ठीक ठाक वक्त लगता है.

Advertisement

इसमें डुअल स्पीकर दिया गया है, जिनका आउटपुट काफी अच्छा है. कॉल और कनेक्टिविटी से संबंधित कोई दिक्कत देखने को नहीं मिलती है. इसका हैप्टिक अनुभव बेहतरीन है. इस पर आपको बेहतरीन टाइपिंग अनुभव मिलता है. 

Realme 10 Pro Plus 5G

बॉटम लाइन 

कंपनी ने जिस बजट पर ये फोन लॉन्च किया है, फिलहाल मार्केट में आपको दूसरा स्मार्टफोन इस तरह के डिजाइन के साथ नहीं मिलेगा. आने वाले वक्त में Redmi और iQOO जैसे ब्रांड्स भी अपने नए फोन्स लॉन्च करेंगे. मगर जब तक मार्केट में दूसरे ब्रांड्स के नए फोन्स नहीं आते हैं, Realme 10 Pro Plus 5G एक अच्छा ऑप्शन बना रहेगा. 

इसमें आपको बेहतरीन डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी मिलती है. फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें आपको 108MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. हैंडसेट डुअल स्पीकर और शानदार हैप्टिक अनुभव के साथ आता है. अगर आपका बजट 25 हजार रुपये के आसपास का है, तो आप इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

आजतक रेटिंग- 8.5/10

Advertisement
Advertisement