Realme ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट सीरीज Realme 11 Pro को भारत में लॉन्च किया है. इस सीरीज में दो हैंडसेट आते हैं, एक का नाम Realme 11 Pro है, जबकि टॉप एंड वेरिएंट का नाम Realme 11 Pro+ है. हालांकि दोनों में कीमत की तरह कुछ अंतर भी हैं. हमने इस सीरीज के सस्ते वेरिएंट Realme 11 Pro का रिव्यू किया है.
Realme 11 Pro को हमने करीब 10 दिनों तक इस्तेमाल करके देखा है. इस दौरान स्मार्टफोन का कैमरा, कुछ गेम और बैटरी बैकअप को चेक करने की कोशिश की. आइए जानते हैं इस हैंडसेट के बारे में.
Display: 6.7inch FHD+ 120Hz
Camera: 100MP OIS ProLight Camera
Chipset: Dimensity 7050 5G Chipset
Battery: 5000mAh
Charger: 67W SUPERVOOC चार्जर
रियलमी के इस फोन में 6.7inch FHD+ का डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. यह एक कर्व्ड डिस्प्ले में आता है. इसकी थिकनेस 8.7mm की है. 191g वजनी यह फोन दो वेरिएंट में आता है. एक में बैक पैनल पर faux leather और दूसरा प्लास्टिक रियर पैनल में आता है. बैक पैनल पर डुअल कैमरा है, जो सर्कुलर कैमरा मॉड्यूलर में आता है. इसकी डिस्प्ले काफी ब्राइट है, जो धूप की रोशनी में साफ नजर आती है.
रियलमी के इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी है, जो फुल चार्ज पर पूरे दिन का बैकअप दे सकती है. अगर आप हैवी यूजर्स नहीं हैं तो इस फोन की बैटरी एक दिन से भी ज्यादा इस्तेमाल की जा सकती है. यह हैंडसेट 67W फास्ट चार्जर के साथ मोबाइल फास्ट चार्जिंग में मदद करता है. हमने इस हैंडसेट को सिर्फ 45 मिनट में 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है.
Realme 11 Pro में बैक पैनल पर सिंगल कैमरा का ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें प्राइमरी कैमरा 100MP का कैमरा दिया है, जो 2MP के डेप्थ सेंसर आता है. फोन से दिन की रोशनी में अच्छी पिक्चर क्लिक की जा सकती हैं. हालांकि कई फोटो में लाल और ग्रीन कलर ज्यादा नजर आते हैं. हालांकि कई लोगों को यह फीचर अट्रैक्ट कर सकता है, जबकि बहुतों को नहीं. हालांकि कम रोशनी में यह कैमरा बड़ी ही औसतन पिक्चर क्लिक करता है. सेल्फी कैमरा सिर्फ रोशनी में अच्छा काम करता है.
बहुत दमदार फोटो और गेमिंग परफोर्मेंस को नजर अंदाज करते हैं तो यह एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है. इसमें आकर्षक डिजाइन और प्रीमियम फील देने वाला कर्व्ड डिस्प्ले दिया है. यह फैसला हीट जनरेट नहीं करता है, जो इसका अच्छा फीचर है. कुल मिलाकर डिजाइन और फीचर्स का कॉम्बीनेशन देखेंगे तो यह एक अच्छा फीचर है.
आज तक रेटिंग: 8/10