scorecardresearch
 

Realme 9 5G फर्स्ट इंप्रेशन: डिजाइन और कैमरा करता है इंप्रेस, जानिए कैसा है फील

Realme 9 5G First Impression: रियलमी ने बजट सेगमेंट में Realme 9 5G को लॉन्च किया है. 15 हजार रुपये की कीमत वाला यह फोन दमदार प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं क्या हैं इसके फीचर्स.

Advertisement
X
Realme 9 5G
Realme 9 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Realme 9 5G में मिलता है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है
  • फोन में 18W की चार्जिंग सपोर्ट मिलता है

रियलमी ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन Realme 9 5G सीरीज में लॉन्च किए हैं. इस सीरीज का अफोर्डेबल डिवाइस Realme 9 5G है, जिसका Meteor Black कलर हमारे पास रिव्यू के लिए आया है.

Advertisement

कंपनी ने इस फोन को 15 हजार रुपये के शुरुआती प्राइस पर लॉन्च किया है, जिससे रेडमी और दूसरे ब्रांड्स को टक्कर दी जा सके. फोन का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट हम टेस्ट कर रहे हैं. आइए जानते हैं इस फोन का फर्स्ट इंप्रेशन कैसा रहा है. 

Realme 9 5G डिजाइन 

फोन के डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक दूसरे रियलमी फोन्स जैसा ही लगता है. हालांकि, कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन में थोड़ा अंतर जरूर है, लेकिन हैंडलिंग आपको रियलमी ब्रांड की डिजाइन लैंग्वेज का एहसास करवा देती है. Realme 9 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन प्लास्टिक बैक के साथ आता है और इस पर फिंगरप्रिंट के निशान रह जाते हैं. 

Realme 9 5G

हालांकि, बिल्ड क्वालिटी में कंपनी ने कोई समझौता नहीं किया है. इस कीमत पर डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी दोनों ही अच्छी लगती है. इसमें बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर दिए गए हैं, जो अच्छी क्वालिटी के हैं. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन पर लगा है. इसमें नीचे की तरफ टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और हेडफोन जैक मिलता है. फोन का वजह 200 ग्राम से कम है और इसकी हैंडलिंग भी अच्छी है. पावर बटन का प्लेसमेंट भी काफी सही है. डिजाइन के मामले में यह फोन बिलकुल भी निराश नहीं करता है. 

Advertisement

डिस्प्ले 

फोन में 6.5-inch की full-HD+ स्क्रीन दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन की स्क्रीन थोड़ा निराश करती है. इसकी ब्राइटनेस कम लगती है. हालांकि, SE वेरिएंट में कंपनी ने इससे बेहतर डिस्प्ले दिया है. डिस्प्ले हमें प्रभावशाली नहीं लगा है. 

Realme 9 5G

परफॉर्मेंस 

फर्स्ट इंप्रेशन में परफॉर्मेंस को लेकर कोई शिकायत नहीं मिलती है. फोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 6GB तक RAM मिलती है. कंपनी ने इसमें रैम एक्सटेंशन फीचर दिया है. मल्टी टास्किंग में यह फोन अच्छी तरह से काम करता है. इसमें कोई लैगिंग नजर नहीं आती है. 

Realme 9 5G

स्पीकर भी अच्छी क्वालिटी का है. हालांकि, इससे सिंगल स्पीकर वाली ही उम्मीद करें, क्योंकि इसमें आपको स्टीरियो स्पीकर का मजा नहीं मिलेगा. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो स्लो लगता है. बजट के हिसाब से यह ठीक-ठाक है. फोन Android 11 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है. परफॉर्मेंस पर विस्तार से बातचीत हम रिव्यू में करेंगे. 

कैमरा

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन लेंस 48MP का है, जो इन डोर लाइट और आउट डोर दोनों ही कंडीशन में अच्छा परफॉर्म करता है. हालांकि, इसमें लगे 2MP के पोर्टरेट और 2MP के मैक्रो सेंसर की परफॉर्मेंस एवरेज है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे अच्छी क्वालिटी की पिक्चर क्लिक हो जाती हैं. कैमरा के मामले में शुरुआती इंप्रेशन अच्छा रहा है. 

Advertisement
Realme 9 5G

बैटरी

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग के साथ आती है. फोन को चार्ज होने अच्छा खासा वक्त लगता है. सिंगल चार्ज में आप इसे एक दिन इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Realme 9 5G

कैसा है फर्स्ट इंप्रेशन? 

कंपनी ने इस डिवाइस को 15 हजार रुपये से शुरुआती बजट में लॉन्च किया है. इस कीमत पर फोन में तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है, लेकिन RAM कम लगती है. वहीं डिस्प्ले आपका मजा खराब कर सकता है. फोन का कैमरा अच्छा है और बैटरी लाइफ भी ठीक है. लुक शानदार लगता है और परफॉर्मेंस में फिलहाल कोई दिक्कत नहीं मिली है. फोन के रिव्यू में हम इन सभी टॉपिक पर विस्तार से बात करेंगे. पहली नजर में यह फोन औसत दर्जे का लगा है.

Advertisement
Advertisement