
Realme ने अपनी नंबर सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Realme 9 5G और Realme 9 5G SE लॉन्च कर दिए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन आकर्षक फीचर्स के साथ आते हैं. रियलमी ने इस सीरीज के टॉप मॉडल लानी स्पीड एडिशन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया है.
इसमें 48MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग और साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर मिलते हैं. हमारे पास इसका Azure Glow कलर वाला 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट है. आइए जानते हैं पहली नजर में यह फोन हमें कैसा लगा.
रियलमी ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किया है. यानी नंबर सीरीज के दूसरे डिवाइसेस की तरह ही इसका लुक भी है. हालांकि, कैमरा मॉड्यूल थोड़ा लग है. फोन प्लास्टिक बैक के साथ आता है और इसलिए कई बार हाथ से फिसल भी जाता है.
प्लास्टिक बैक होने के बाद भी इसकी क्वालिटी खराब नहीं लगती है. राइट साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और लेफ्ट में वॉल्यूम रॉकर दिया गया है. हैंडसेट की बटन अच्छी क्वालिटी की है. इसमें सिंगल स्पीकर मिलता है. चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. साथ में 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलता है.
फोन में 6.6-inch की full-HD+ स्क्रीन मिलती है, जो ठीक ठाक है. इसमें 144Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है. हालांकि, ब्राइटनेस थोड़ी कम लगती है. इस बजट में कई अच्छी क्वालिटी के डिस्प्ले वाले डिवाइसेस आते हैं.
फरफॉर्मेंस की बात करें तो Realme 9 5G SE में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर मिलता है. शुरुआती यूज में हमें परफॉर्मेंस को लेकर कोई दिक्कत नहीं हुई है. 8GB तक RAM के साथ आने वाला यह डिवाइस आसानी से मल्टी टास्किंग कर लेता है.
कैमरा किसी भी स्मार्टफोन का मुख्य फीचर होता है और रियलमी के इस फोन में भी है. कंपनी ने फोन की कैमरा क्वालिटी पर काम किया है और इस बजट के हिसाब में फोन डिसेंट फोटो क्लिक करता है. मेन लेंस 48MP का है, जो डे-लाइट में अच्छी फोटोज लेता है.
वहीं दो अन्य लेंस 2MP और 2MP के हैं, जिनके बारे में हम रिव्यू में विस्तार से बात करेंगे. फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो अच्छा है. इससे लो लाइट और डे लाइट दोनों ही स्थिति में अच्छी फोटोज आती हैं.
फोन में सिंगल स्पीकर दिया गया है, जो अच्छी क्वालिटी का है. यानी आप इस पर लाउड म्यूजिक सुन सकते हैं. हालांकि, यह डुअल स्टीरियो स्पीकर का मुकाबला नहीं कर सकता है, लेकिन सिंगल स्पीकर के हिसाब से इसकी क्वालिटी अच्छी है. हैंडसेट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो फास्ट है. हालांकि, इसकी पोजिशन थोड़ी नीचे लगती है.
डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W की चार्जिंग के साथ आती है. सिंगल चार्ज में आप फोन को पूरे दिन यूज कर सकते हैं. फोन में दिया गया वाइब्रेशन मोटर अच्छा है और इसमें टाइपिंग का अनुभव भी बेहतर है.
स्मार्टफोन में काफी ब्लोटवेयर्स मिलते हैं. हालांकि, आप इन्हें डिलीट कर सकते हैं. हैंडसेट Android 11 के साथ आता है, जो थोड़ा खलता है. कंपनी ने हाल में लॉन्च हुई Realme 9 Pro Plus 5G में Android 12 दिया था.
पहले अनुभव की बात करें तो कुल मिलाकर स्मार्टफोन का डिजाइन अच्छा है, जो इसे इसे एक प्रीमियम लुक देता है. हैंडलिंग अच्छी है, लेकिन कई बार हाथ से स्लिप हो जाता है. पावर बटन का प्लेसमेंट थोड़ा नीचे है. स्पीकर अच्छा है और कैमरा भी अब तक ठीक रहा है. हालांकि, यह सभी अनुभव शुरुआती इस्तेमाल के आधार पर दिए गए हैं. रिव्यू में हम इन चीजों पर विस्तार से बात करें. फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है, जबकि इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये में लॉन्च हुआ है.