scorecardresearch
 

Realme 9 Pro Plus 5G Review In Hindi: डिजाइन और कैमरे में है दम, लेकिन निराश करते हैं ये फीचर्स

Realme 9 Pro Plus 5G Review In Hindi: रियलमी के लेटेस्ट फोन में आपको 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 60W की चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन AMOLED स्क्रीन के साथ आता है. आइए जानते हैं क्या आपको खरीदना चाहिए ये फोन.

Advertisement
X
Realme 9 Pro Plus 5G
Realme 9 Pro Plus 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Realme 9 Pro Plus 5G में है 50MP मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा
  • फ्रंट में मिलता है 16MP का सेल्फी कैमरा
  • 4500mAh की बैटरी और 60W की चार्जिंग

Realme ने अपनी नंबर सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Realme 9 Pro Plus और Realme 9 Pro लॉन्च किए हैं. इस सीरीज में Realme 9 Pro Plus प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन है. इसका सीधा मुकाबला OnePlus Nord CE 2 5G से है. कंपनी ने इस फोन को 25 हजार रुपये के रेंज में लॉन्च किया है.

Advertisement

5G सपोर्ट के साथ आने वाला यह फोन दमदार फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है. हम इस फोन का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला Aurora Green कलर वेरिएंट पिछले कई दिनों से यूज कर रहे हैं. आइए जानते हैं Realme का यह फोन कैसा है और क्या आपको इसे खरीदना चाहिए.

डिजाइन 

Realme 9 Pro Plus 5G का लुक काफी आकर्षक है. पहली नजर में यह फोन एक प्रीमियम डिवाइस होने का एहसास कराता है. खासकर इसका साइज और डिजाइन. यह स्मार्टफोन ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है. कंपनी ने इसे लाइट शिफ्ट कलर चेंजिंग पैनल दिया है, जिसकी मदद से स्मार्टफोन का कलर लाइट शिफ्ट होने के साथ बदलता है.

Realme 9 Pro Plus 5G

हालांकि, ये फीचर्स सिर्फ Sunrise Blue कलर वेरिएंट में मिलता है. रियर साइड में उंगलियों के निशान नहीं पड़ते हैं, जो एक अच्छी बात है. यानी इसे आप बिना कवर के भी इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मार्टफोन काफी पतला है और इसकी वजह से अच्छी ग्रिप बनती है. हैंडसेट का कैमरा बंप थोड़ा बड़ा है, लेकिन इस तरह के डिजाइन पिछले कुछ वक्त से चलन में हैं. कॉम्पैक्ट डिजाइन के कारण इसे एक हाथ से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका वजन 184 ग्राम है. कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में यह स्मार्टफोन काफी अच्छा है. 

Advertisement

डिस्प्ले 

स्मार्टफोन में 6.4-inch की Super AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. हमें उम्मीद थी कि इस बजट में 120Hz रिफ्रेट रेट वाली स्क्रीन मिलेगी. फोन का डिस्प्ले अच्छा है और ब्राइट है. इसे धूप में इस्तेमाल करते हुए भी किसी तरह कोई दिक्कत नहीं होती है. 
 

Realme 9 Pro Plus 5G Review In Hindi

अडॉप्टिव ब्राइटनेस होने की वजह से इसकी लो लाइट और डे लाइट दोनों ही कंडिशन में इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं अगर आप वीडियोज देखना पसंद करते हैं, तो डिस्प्ले बिलकुल भी निराश नहीं करेगा. वीडियोज के कलर वाइब्रेंट और क्रिस्पी आते हैं. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने Corning Gorilla Glass 5 दिया है. गेमिंग के वक्त आपको हाई ग्राफिक्स का सपोर्ट मिलता है. 

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो काफी तेज काम करता है. स्क्रीन रिफ्रेश रेट को आप 60Hz और 90Hz के बीच स्विच कर सकते हैं. इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले और टैप टू लॉक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. डिस्प्ले काफी स्मूद है. फोन का डिस्प्ले एक अच्छा इंप्रेशन छोड़ता है. 

कैमरा 

Realme 9 Pro Plus में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसले अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. ब्रांड ने रिव्यू के लिए फोन भेजने के कुछ दिन बाद ही इसका एक अपडेट भी जारी किया है, जो खासकर कैमरा के लिए है. इसमें हैंडसेट की कैमरा परफॉर्मेंस बेहतर हुई है. 

Advertisement
Realme 9 Pro Plus 5G

फोन के मेन लेंस से अच्छी फोटोज आती है. मेन लेंस से लो-लाइट और डे-लाइन दोनों ही कंडीशन में खींची गई फोटोज बेहतरीन हैं. इसमें खासकर लेटेस्ट अपडेट के बाद फोटो क्वालिटी में सुधार आया है. वहीं माइक्रो लेंस भी अच्छी क्वालिटी की फोटोज क्लिक कर लेता है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो दिन में अच्छी फोटोज क्लिक करता है.

Realme 9 Pro Plus 5G
Realme 9 Pro Plus 5G Camera Sample

लो-लाइट में या फिर रात के वक्त ली गई फोटोज एवरेज लगती है. हालांकि, कैमरा में OIS का सपोर्ट तो दिया गया है, लेकिन यह बहुत कारगर नहीं लगा है. कुल मिलकार स्मार्टफोन का कैमरा इस सेगमेंट में बेस्ट तो नहीं लेकिन अच्छी क्वालिटी का है. कैमरा यूज करते वक्त फोन थोड़ा गर्म जरूर होता है.

Realme 9 Pro Plus 5G
Realme 9 Pro Plus 5G Camera Sample

परफॉर्मेंस 

Realme 9 Pro Plus में MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. हैंडसेट Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है. परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें गेमिंग से लेकर स्ट्रीमिंग तक किसी प्रकार की कोई दिक्कत नजर नहीं आती है. हैंडसेट में 5 ही 5G बैंड्स मिलते हैं, जो थोड़ा निराश करता है. मल्टी टास्किंग में हमें कोई दिक्कत नजर नहीं आई. 

Advertisement

स्मार्टफोन का यूआई सिंपल है, लेकिन इसमें ब्लोटवेयर्स की संख्या काफी ज्यादा है. प्रीमियम मिड रेंज सेगमेंट का होने के बाद भी इसमें ब्लोटवेयर्स का मिलना निराश करता है. हालांकि, इसमें से बहुत से ऐप्स को आप डिलिट कर सकते हैं. वहीं फोन में सिर्फ 2 साल के लिए Android अपडेट मिलेगा, जो थोड़ा निराश करता है.

Realme 9 Pro Plus 5G

अच्छी बात यह है कि हैंडसेट पहले से ही Android 12 पर आता है. स्मार्टफोन में नेटवर्क रिसेप्शन में हमें थोड़ी दिक्कत जरूर नजर आई. कॉलिंग में कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन कुछ एरिया में इंटरनेट की स्पीड काफी कम रही. हालांकि, टेलीकॉम ऑपरेटर का सिम का दूसरे फोन में उस एरिया में अच्छी इंटरनेट स्पीड प्रोवाइड कर रहा था. 

फोन हैंडफ्री मोड पर भी अच्छी तरह से काम करता है. हैंडसेट का स्पीकर काफी अच्छा है. कंपनी ने इसमें डुअल स्पीकर दिया है, जो इस प्राइस रेंज के हिसाब से अच्छा है. परफॉर्मेंस के मामले में यह स्मार्टफोन बिलकुल भी निराश नहीं करता है. फोन 256GB तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है, लेकिन इसमें स्टोरेज एक्सपैंशन का फीचर नहीं मिलता है. यानी आप माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. 

बैटरी और अन्य फीचर 

Realme 9 Pro Plus 5G में 4500mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट 60W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. हालांकि, बॉक्स में 65W का चार्जर मिलता है, जो तेजी से स्मार्टफोन को चार्ज करता है. फोन एक घंटे से भी कम वक्त में फुल चार्ज किया जा सकता है. सिंगल चार्ज में सामान्य यूजेज पर यह पूरे दिन चल जाता है.

Advertisement

हालांकि, हैवी यूज करने पर आपको इसे दोबारा चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी, अच्छी बात ये है कि फास्ट चार्जिंग की वजह से आप इसे कुछ मिनट चार्ज करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं. चार्जिंग के मामले में यह फोन बेहतर है, लेकिन बैटरी लाइफ औसत से कम है. इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक मिलता है, जो अच्छी तरह से काम करता है.

हमें इसका वाइब्रेशन मोटर भी काफी पसंद आया है. अगर आप फोन पर टाइपिंग करते हैं, तो इसे महसूस कर सकेंगे. हर प्रेस के साथ आपको फोन का वाइब्रेशन पता चलता है. हालांकि, डिवाइस में दिया गया हर्ट सेंसर सिर्फ नाम मात्र का है. इस फीचर के होने न होने से कोई अंतर नहीं है.

Realme 9 Pro Plus 5G- बॉटम लाइन

Realme 9 Pro Plus 5G की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है. इस कीमत पर यह फोन एक अच्छा ऑप्शन है, लेकिन इसका मुकाबला OnePlus से है. ब्रांडिंग को देखते हुए पहला सवाल तो यह है कि क्या यूजर्स इतने पैसे खर्च करने के लिए तैयार हैं? अभी तक यूजर्स को रियलमी की नंबर सीरीज के फोन्स 20 हजार रुपये के रेंज में मिलते थे, लेकिन यह 25 हजार रुपये के बजट में लॉन्च हुआ है.

डिजाइन, हैंड ग्रिप, कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में हमें यह फोन काफी पसंद आया है. बैटरी परफॉर्मेंस एवरेज है और ब्लोटवेयर्स की संख्या काफी ज्यादा है. वहीं 5G बैंड्स की कम संख्या का होना भी खलता है. साथ ही सिर्फ दो साल के लिए Android का अपडेट मिलना निराश करता है. कैमरा और नए डिजाइन वाला फोन ट्राई करना चाहते हैं, तो इस पर पैसे खर्च कर सकते हैं. 

आज तक रेटिंग- 8/10

Advertisement
Advertisement