scorecardresearch
 

Realme Buds Q2 Review: 2,499 रुपये में ANC सपोर्ट और अच्छी ऑडियो क्वालिटी

Realme Buds Q2 को भारत में 24 जून को लॉन्च किया गया था. ये रियलमी के अफोर्डेबल ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं. इस डिवाइस में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है. इसका इस्तेमाल हमने काफी दिनों तक किया है और अब इसका रिव्यू हम आपको बताने जा रहे हैं.

Advertisement
X
Realme Buds Q2
Realme Buds Q2
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस डिवाइस की कीमत 2,499 रुपये है
  • इसमें रियलमी लिंक ऐप का सपोर्ट है
  • इसमें ANC का भी सपोर्ट दिया गया है

Realme Buds Q2 को भारत में 24 जून को लॉन्च किया गया था. ये रियलमी के अफोर्डेबल ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं. इस डिवाइस में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है. इसका इस्तेमाल हमने काफी दिनों तक किया है और अब इसका रिव्यू हम आपको बताने जा रहे हैं. इसकी कीमत भारत में 2,499 रुपये रखी गई है.

Advertisement

डिजाइन एंड बिल्ड क्वालिटी:

Realme Buds Q2 का डिजाइन कॉबलस्टोन जैसा है. ये कैरी करने के लिए काफी लाइटवेट है और साइज में काफी छोटा है. यहां चार्जिंग केस में टॉप में रियलमी की ब्रैंडिंग है और फ्रंट में LED इंडकेटर दिया गया है. चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट चार्जिंग केस के रियर में मौजूद है. बड्स की बात करें तो ये भी काफी लाइटवेट हैं और इनकी फिटिंग कानों के अंदर बेहतर तरीके से आती है. ज्यादा बेहतर फिटिंग के लिए यूजर्स बॉक्स के साथ दिए गए ईयरटिप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन बड्स को काफी देर तक पहने रखने के बाद भी दर्द नहीं होता. बड्स के रियर में ग्लॉसी टच सरफेस भी दिया गया है. टच भी स्मूद तरीके से होता है. इसे एक्टिव ब्लैक और काम ग्रे वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. हमने ग्रे कलर वेरिएंट को रिव्यू किया है और ये हमें काफी पसंद भी आया. ये वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX5 सर्टिफाइड है. ओवरऑल तरीके से बात करें अपनी कीमत के हिसाब से इस प्रोडक्ट का डिजाइन और इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी शानदार है.    

Advertisement

परफॉर्मेंस:

कनेक्टिविटी के लिए यहां ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. यहां इंस्टैंट पेयरिंग का भी सपोर्ट मौजूद है. कनेक्टिविटी स्टेबल बनी रहती है. इसमें कोई दिक्कत नहीं आती है. साथ ही यहां AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स का भी सपोर्ट दिया गया है. गेमर्स के लिए यहां लो-लोटेंसी मोड का भी फीचर आता है. हालांकि, हमें ये उतना प्रभावी नहीं लगा. इस डिवाइस में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन यानी ANC का भी सपोर्ट दिया गया है और ये अपनी कीमत के हिसाब से वाकई काफी अच्छा काम करता है.

कॉल्स की बात करें तो यहां कॉल्स के लिए डुअल माइक नॉयस कैंलिलेशन का फीचर दिया गया है. हालांकि, कॉल्स भीड़भाड़ वाली जगह उतने अच्छी तरह से नहीं हो पाते. ऐसे में इसे ज्यादा अच्छा नहीं माना जा सकता. Realme Buds Q2 में 10mm बेस बूस्ट ड्राइवर दिए गए हैं और आपको जानकार हैरानी होगी कि इस डिवाइस क्वालिटी भी अपनी कीमत के हिसाब से काफी अच्छी है. यानी Mids और Highs उतने क्रिस्प नहीं हैं, लेकिन ओवरऑल ऑडियो क्वालिटी काफी अच्छी है.

सबसे खास बात ये है कि इस अफोर्डेबल ऑडियो डिवाइस के साथ रियलमी लिंक ऐप का सपोर्ट भी मिलता है. ऐसे में साउंड को बेस बूस्ट, डायनैमिक और ब्राइट में चेंज किया जा सकता है. इसी तरह नॉयज कंट्रोल को सेट किया जा सकता है. साथ ही टच कंट्रोल्स को भी ऐप के जरिए कस्टमाइज किया जा सकता है. इसी तरह के कई और फीचर्स को ऐप के जरिए कस्टमाइज किया जा सकता है.

Advertisement

अंत में बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसे ANC ऑन में 5 घंटे तक चलाया जा सकता है और इसे हमने AAC और ANC ऑन  और लगभग 80 प्रतिशत वॉल्यूम 4 घंटे से ज्यादा चलाया है. यानी कंपनी का दावा सही है.

बॉटम लाइन:

Realme Buds Q2 की कीमत 2,499 रुपये है और इतने में ये डिवाइस ANC सपोर्ट, रियलमी लिंक ऐप सपोर्ट, कॉम्पैक्ट बॉडी, अच्छी ऑडियो क्वालिटी, लंबी बैटरी और टच कंट्रोल्स ऑफर करती है. मार्केट में आमतौर पर इस कीमत में इतना सबकुछ देखने को नहीं मिलता. यानी हमारी समझ से इसमें आराम से पैसा लगाया जा सकता है. केवल कॉलिंग के लिए ज्यादा बेहतर नहीं है और प्रोफेशनल ऑडियो लवर्स भी शायद इसे ना पसंद करें. लेकिन, ओवरऑल ये प्रोडक्ट काफी अच्छा है.

रेटिंग- 8.5/10

 

Advertisement
Advertisement