scorecardresearch
 

Realme Narzo 60 Pro 5G Review: नए नाम से पुराना फोन, लेकिन एक अच्छा ऑप्शन

Realme Narzo 60 Pro 5G Review: रियलमी भारतीय बाजार में अब एक बड़ा प्लेयर बन चुका है. कंपनी लगभग हर सेगमेंट में एक नया फोन लॉन्च कर रही है. ऐसा ही एक फोन Realme Narzo 60 Pro 5G है, जिसमें हम पिछले कुछ दिनों से यूज कर रहे हैं. वैसे ये फोन स्पेसिफिकेशन और लुक के मामले में रियलमी के दूसरे फोन की कॉपी है. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Realme Narzo 60 Pro 5G Review: कितना दमदार है ये फोन?
Realme Narzo 60 Pro 5G Review: कितना दमदार है ये फोन?

भारतीय स्मार्टफोन बाजार के मिड रेंज सेगमेंट में सबसे ज्यादा कंपटीशन देखने को मिलता है. इस सेगमेंट में लगभग सभी ब्रांड्स ने कोई ना कोई प्रोडक्ट उतार रखा है. वहीं कुछ ब्रांड्स इस सेगमेंट में दबदबा बनाए रखने के लिए लगातार फोन्स लॉन्च करते रहते हैं. ऐसा ही कुछ Realme के साथ है. कंपनी ने Realme 11 Pro सीरीज के बाद Realme Narzo 60 सीरीज को लॉन्च किया है. 

Advertisement

इस सीरीज का टॉप फोन यानी Realme Narzo 60 Pro काफी हद तक Realme 11 Pro जैसा ही है. दोनों ही फोन्स में एक जैसा डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलते हैं. Realme Narzo 60 Pro को हम पिछले कुछ वक्त से यूज कर रहे हैं और अब आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आए हैं. 

डिजाइन 

अगर आपने Realme 11 Pro को देखा है, तो इस फोन में डिजाइन में मामले में कुछ भी नया नहीं मिलेगा. हां, इसमें आपको ब्राइट और नया कलर मिलेगा. हम इसका मार्स ऑरेंज कलर वेरिएंट यूज कर रहे हैं. इसमें भी आपको कर्व्ड डिस्प्ले और विगन लेदर वाला डिजाइन मिलता है. रियर साइड में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. 

Realme Narzo 60 Pro 5G Review

फोन देखने में अच्छा लगता है. चूंकि इसमें विगन लेदर का इस्तेमाल किया गया है इसलिए ग्रिप अच्छी मिलती है. इसमें आपको बेजल लेस फ्रंट देखने को मिलता है. कुल मिलाकर स्मार्टफोन देखने में अच्छा लगता है और लुक के मामले में इससे कोई शिकायत नहीं है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Realme 11 Pro+ 5G Review: 'लाख रुपये' के डिजाइन और 200MP कैमरे वाला सस्ता फोन

डिस्प्ले 

Realme Narzo 60 Pro में 6.7-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें HDR 10+ का सपोर्ट मिलेगा. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए डबल-रिइनफोर्स ग्लास का इस्तेमाल किया गया है.

Realme Narzo 60 Pro 5G Review

इस पर आपको बेहतरीन कलर क्वालिटी मिलती है. स्क्रीन इनडोर और आउटडोर दोनों ही कंडीशन में अच्छी तरह काम करती है. इसमें आपको वीडियो कंटेंट्स भी अच्छी क्वालिटी में मिलते हैं. कुल मिलाकर स्मार्टफोन का डिस्प्ले अपने बजट में एक अच्छा एक्सपीरियंस प्रदान करता है. 

ऑपरेटिंग सिस्टम 

हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है. इसमें बात करने के लिए बहुत कुछ नया नहीं है. फोन वैसे ही ब्लोटवेयर्स देखने को मिलते हैं, जैसे दूसरे Realme फोन्स में नजर आते हैं. कुछ को आप डिलीट कर सकते हैं. कई डिलीट नहीं होते हैं. कुल मिलाकर ऑरपेटिंग सिस्टम पर बात करने के लिए नया कुछ भी नहीं है.

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस 

फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है. इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल Realme 11 Pro में भी किया गया है. हैंडसेट तीन कॉन्फिग्रेशन- 8GB + 128GB, 12GB + 256GB और 12GB + 1TB में आता है. प्रोसेसर की परफॉर्मेंस स्मूद है. इसमें ओवरहीटिंग या परफॉर्मेंस ड्रॉप होने जैसी दिक्कत देखने को नहीं मिलती है. 

Advertisement
Realme Narzo 60 Pro 5G Review

इस पर आप आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकते हैं. गेमिंग भी इस पर की जा सकती है. इसमें कोई दिक्कत देखने को नहीं मिलती है. रोजमर्रा के काम ये हैंडसेट बड़ी ही आसानी और स्मूदली करता है. स्पीकर का आउटपुट भी अच्छा है. स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया गया प्रोसेसर काफी पावरफुल है. इसलिए आपको परफॉर्मेंस को लेकर कोई दिक्कत देखने को नहीं मिलेगी. 

कैमरा 

Realme Narzo 60 Pro में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 100MP का मेन लेंस दिया गया है, जिसका रियल लाइफ एक्सपीरियंस अच्छा है. डे लाइट में आपको अच्छी फोटोज मिलती है. लो लाइट में भी आपको अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है. इसमें नाइट मोड भी दिया गया है, जिसकी मदद से रात में ली गई फोटोज काफी अच्छी आती हैं. 

Realme Narzo 60 Pro 5G Review

कुल मिलाकर फोन का रियर कैमरा एक प्रैक्टिकल ऑप्शन है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है, जिससे हमें कोई शिकायत नहीं है. फ्रंट कैमरे से भी अच्छी फोटोज आती हैं. हालांकि, लो लाइट में फ्रंट कैमरा की परफॉर्मेंस पर थोड़ा असर जरूर पड़ता है. 

बैटरी और अन्य फीचर्स 

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. फोन को एक घंटे से कम वक्त में फुल चार्ज किया जा सकता है. वहीं अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें दिया गया स्पीकर भी अच्छा है, जो बेहतरीन आउटपुट देता है.

Advertisement

हैप्टिक एक्सपीरियंस भी सेगमेंट से हिसाब से है यानी आपको एवरेज एक्सपीरियंस मिलेगा. कॉलिंग और कनेक्टिविटी के मामले में भी कोई दिक्कत देखने को नहीं मिलती है. 

Realme Narzo 60 Pro 5G Review

बॉटम लाइन 

Realme Narzo 60 Pro और Realme 11 Pro में हमें कोई अंतर देखने को नहीं मिलता है. दोनों में सिर्फ नाम और स्टोरेज के अंतर है. Realme का ये फोन 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. इस बजट में आपको दूसरे कंपटीशन कम देखने को मिलते हैं.

कुछ ऑप्शन जरूर हैं, लेकिन Realme का डिजाइन दूसरों पर काफी भारी पड़ता है. अगर बेहतरीन डिजाइन और अच्छी परफॉर्मेंस वाला एक ओवर-ऑल फोन चाहते हैं, तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं. ये एक फुल पैकेज हैं.

आजतक रेटिंग- 8/10

Advertisement
Advertisement