scorecardresearch
 

Realme Pad 2 Review: कम बजट में LTE सपोर्ट वाला अच्छा ऑप्शन, बेहतरीन है डिजाइन

Realme Pad 2 Review: कम बजट में अगर सिम सपोर्ट वाला टैबलेट खरीदना हो, तो आपके पास कुछ ही ऑप्शन हैं. ऐसे में Realme Pad 2 पर आप विचार कर सकते हैं. वैसे इस टैबलेट को हम पिछले कुछ दिनों से यूज कर रहे हैं. इसमें आपको बड़ी स्क्रीन, ग्लॉली फिशिन वाला डिजाइन और दमदार बैटरी मिलती है. क्या आपको ये टैबलेट खरीदना चाहिए. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
Realme Pad 2 Review- कैसा है ये टैबलेट?
Realme Pad 2 Review- कैसा है ये टैबलेट?

बजट रेंज में एक टैबलेट खरीदना हो, तो एक अच्छा प्रोडक्ट खरीदना मुश्किल हो जाता है. कुछ एक ब्रांड्स के ही टैबलेट आपको कम बजट में मिलते हैं, जिसमें से एक Realme भी है. कंपनी ने Realme Pad 2 को कुछ वक्त पहले लॉन्च किया है, जिसे हम यूज कर रहे हैं. ये टैबलेट डेली लाइफ के कई कामों को आसानी से करता है. 

Advertisement

अच्छी बात ये है कि इसमें आपको सिर्फ LTE ऑप्शन मिलता है. पिछले कुछ दिनों से इस टैबलेट को यूज करते हुए इसकी जरूरत को लेकर बहुत कुछ साफ हो गया है. यानी Realme Pad 2 को किसे खरीदना चाहिए और किसे नहीं? ये जवाब हमें मिल चुका है. आइए जानते हैं इस रिव्यू में टैबलेट से जुड़ी बातें. 

डिजाइन 

Realme Pad 2 दूसरे टैबलेट्स से थोड़ा अलग है. वजह है इसके डाइमेंशन. ये डैबलेट लंबाई में चौड़ाई के मुकाबले काफी ज्यादा है. टैबलेट स्लिम डिजाइन के साथ आता है, जिसकी वजह से आप आसानी से होल्ड कर सकते हैं. जहां ज्यादातर टैबलेट्स में आपको लंबाई और चौड़ाई के रेशियो में थोड़ा अंतर दिखता है, यहां वो अंतर काफी ज्यादा है. 

Realme Pad 2 Review

इस वजह से ये टैबलेट कई बार एक बड़े साइज के स्मार्टफोन जैसा फील होता है. रियर साइड में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें सिंगल कैमरा मिलता है. इसमें डुअल टोन ग्लॉसी फिनिश वाला रियर पैनल दिया गया है. कुल मिलाकर इसका डिजाइन अच्छा है और लोगों का ध्यान खींचता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Realme Narzo 60 Pro 5G Review: नए नाम से पुराना फोन, लेकिन एक अच्छा ऑप्शन

डिस्प्ले 

Realme Pad 2 में 11.5-inch की बड़ी स्क्रीन दी गई है. ऑनपेपर इसके स्पेसिफिकेशन्स काफी आकर्षक लगते हैं, लेकिन रियल लाइफ में हमें डिस्प्ले उतना प्रभावशाली नहीं लगा. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 2K पैनल दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 450Nits है. इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस सबसे वीक पॉइंट्स में से एक है. 

Realme Pad 2 Review

लो-लाइट्स में भी डिस्प्ले डिम लगी है. इसे बेहतर दिया जा सकता था. वहीं ज्यादा रोशनी में स्क्रीन की विजिबिलिटी भी कम है. कलर्स का कॉन्ट्रास्ट ठीक है. टैबलेट एवरेज डिस्प्ले के साथ आता है, जिसकी ब्राइटनेस बेहतर होनी चाहिए थी. 

परफॉर्मेंस 

टैबलेट में MeidaTek Helio G99 प्रोसेस दिया गया है, जो कई बजट स्मार्टफोन्स में देखने को मिलता है. ये प्रोसेसर आपके रोजमर्रा के काम को आसानी से कर सकता है, लेकिन हाई ग्राफिक्स वाले गेम्स में थोड़ा अटकता है. यानी इस पर गेमिंग तो कर सकते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं. 

Realme Pad 2 Review

हालांकि, डेली यूज में आपको शिकायत का कोई मौका नहीं मिलेगा. इसमें आपको अच्छा साउंड आउटपुट मिलता है. डिवाइस में क्वाड स्पीकर मिलता है, जो साउंड की क्वालिटी को लेकर कोई शिकायत नहीं मिलती है. अगर आप एंटरटेनमेंट पर्पज से इसे यूज करेंगे, तो निश्चित रूप से आपको कोई दिक्कत नहीं मिलेगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- OPPO Reno 10 Pro 5G Review: प्रीमियम डिजाइन वाला बेहतरीन कैमरा फोन, लेकिन प्रोसेसर है पुराना

कैमरा और बैटरी 

डिवाइस में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो 8MP का है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. कैमरे के मामले में एक टैबलेट से ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है. इसमें भी आपको डिसेंट क्वालिटी के सिंगल रियर और फ्रंट कैमरा मिल जाते हैं. डिवाइस LTE सपोर्ट के साथ आता है, यानी आप इसमें सिम कार्ड यूज कर सकते हैं. 

Realme Pad 2 Review

इसमें आप सिंगल सिम कार्ड यूज कर पाएंगे. नेक्टवर्क कनेक्टिविटी में भी कोई दिक्कत नहीं होती है. यानी आपको इस बजट में एक टैबलेट और एक फोन दोनों का एक्सपीरियंस मिल जाएगा. टैबलेट Android 13 पर काम करता है. इसमें 8360mAh की बैटरी दी गई है, जो बड़े आसान से एक दिन से ज्यादा चल जाती है. 

अच्छी बात ये है कि इसमें आपको 33W की फास्ट चार्जिंग मिल जाती है. चूंकि इसमें एक बड़ी बैटरी दी गई है, तो 33W के चार्जर से भी आपको इसे फुल चार्ज करने में डेढ़ घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है. बैटरी के मामले में आपको कोई शिकायत देखने को नहीं मिलेगी. 

बॉटम लाइन 

Realme Pad 2 अपने पिछले वर्जन से बेहतर है. अगर आप एंटरटेनमेंट पर्पज से एक टैबलेट खरीदना चाहते हैं, तो इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. इसमें आपको एवरेज डिस्प्ले, परफॉर्मेंस के साथ अच्छी बैटरी लाइफ और LTE सपोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे. इस बजट में ये ऑप्शन कम देखने को मिलता है. 

Advertisement
Realme Pad 2 Review

वहीं गेमिंग के लिए अगर एक डिवाइस तलाश रहे हैं, तो ये टैबलेट बिलकुल भी आपके लिए नहीं है. Realme Pad 2 दो कॉन्फिग्रेशन- 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है. इसकी कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है. 

आज तक रेटिंग- 8.5/10

Live TV

Advertisement
Advertisement