scorecardresearch
 

Realme Watch 3 Pro Review: प्रीमियम फील और दमदार बैटरी वाली मिड रेंज वॉच

Realme Watch 3 Pro Review: रियलमी ने अपनी नई वॉच लॉन्च कर दी है, जो बेहतरीन डिस्पले के साथ आती है. कंपनी ने इसके एक प्रीमियम लुक देने की अच्छी कोशिश की है. मगर इसकी कीमत 5 हजार रुपये के करीब है. इस प्राइस पर आपको OnePlus की भी वॉच मिलती है. आइए जानते हैं क्या आपको ये वॉच खरीदनी चाहिए.

Advertisement
X
Realme Watch 3 Pro का रिव्यू
Realme Watch 3 Pro का रिव्यू

रियलमी अपने पोर्टफोलियो को लगातार मजबूत कर रहा है. कंपनी ने खुद को स्मार्टफोन तक सीमित नहीं रखा है. बल्कि स्मार्टवॉच और दूसरे वियरेबल सेगमेंट में भी लगातार नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है. पिछले महीने कंपनी ने अपनी लेटेस्ट वॉच Realme Watch 3 Pro लॉन्च की है, जो आकर्षक और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है. 

Advertisement

मैं पिछले कुछ वक्त से इस स्मार्टवॉच को यूज कर रहा हूं. किसी भी नए प्रोडक्ट की तरह इस वॉच को लेकर प्लस-माइनस कई पॉइंट्स हैं. वैसे तो इस बजट में मिलने वाली वॉच को स्मार्टवॉच नहीं बल्कि एक स्मार्ट बैंड ही कहना बेहतर होगा.

फिर ख्याल आता है कीमत का. यानी आप कितनी कीमत अदा कर रहे हैं उसके हिसाब से ही आपको फीचर्स भी मिलेंगे. आइए जानते हैं Realme Watch 3 Pro अपनी कीमत को कितना जस्टिफाई कर पाती है.

क्या है स्पेसिफिकेशन्स? 

डिस्प्ले- 1.78-inch curved AMOLED

बैटरी- 345mAh 

स्पोर्ट्स ट्रैकिंग- 100 से ज्यादा 

GPS सपोर्ट 

ब्लूटूथ कॉलिंग 

डिस्प्ले और डिजाइन 

स्मार्टवॉच बेहतरीन डिजाइन और डिस्प्ले के साथ आती है. वैसे तो स्मार्टवॉच के डिजाइन पर बात करने के लिए बहुत कुछ है नहीं. इसमें आपको स्कॉयर डायल मिलता है, जिसके चारो ओर मेटल की फिनिश दी गई है. इसकी वजह से वॉच प्रीमियम फील देती है और लोगों का ध्यान भी खींचती है.  

Advertisement
Realme Watch 3 Pro

खासकर इसका ग्रे कलर वेरिएंट मुझे ज्यादा बेहतर लगा है. इसमें एक साइड में स्पीकर और दूसरे साइड में कंट्रोल बटन दिया गया है. स्ट्रैप की क्वालिटी अच्छी है और वेट कम होने की वजह से ऐसा नहीं लगता है कि हाथ पर कुछ बांध कर घूम रहा हूं.

डिस्प्ले और उसका टच रिस्पॉन्स बेहतरीन है. कंपनी ने इसमें कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी है और इसका एहसास आपको वॉच यूज करते हुए ही मिलेगा. टच रेस्पॉन्स बेहतरीन है आपको सस्ती वॉच वाली फीलिंग नहीं आएगी.

डिस्प्ले की ब्राइटनेस अच्छी है. धूप में भी वॉच पूरी तरह से विजिबल रहती है. इसमें आपको ब्राइटनेस कंट्रोल करने के लिए कई ऑप्शन मिलते हैं. कुल मिलाकर आप डिजाइन और डिस्प्ले के मामले में निराश नहीं होंगे.

Realme Watch 3 Pro

परफॉर्मेंस कैसी है? 

परफॉर्मेंस की बात करें तो स्मार्टवॉच का स्टेप काउंटर अच्छी तरह से काम करता है. वहीं हार्ट रेट, पल्स मीटर और दूसरे फीचर्स भी ठीक ठाक काम करते हैं. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया गया है, जिसका इस्तेमाल करके आप फोन पर बातचीत भी कर सकते हैं. साथ में म्यूजिक कंट्रोल भी मिलता है.

कैमरा शटर बहुत काम का नहीं लगा. क्योंकि वॉच की स्क्रीन पर आपको कुछ भी नजर नहीं आएगा. बल्कि आप सिर्फ बटन क्लिक करके फोटों खींच सकते हैं. इसके अलावा दूसरे सेंसर भी ठीक तरह से काम करते हैं.

Advertisement
Realme Watch 3 Pro

वॉच आपको हर घंटे याद दिलाती है कि आपको अब मूव करना चाहिए. जैसा पहले बताया था कि इस वॉच में आपको फिटनेस ट्रैकर वाले सभी जरूरी फीचर्स मिलते हैं और वे अच्छी तरह से काम भी करते हैं. वैसे तो इसमें वॉच फेस के बहुत ज्यादा ऑप्शन हैं, लेकिन मुझे कोई बहुत आकर्षक वॉच फेस नहीं मिला.

बैटरी और चार्जिंग

Realme Watch 3 Pro को पावर देने के लिए 345mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज एक हफ्ते से ज्यादा चलती है. कई बार तो आप इसे चार्ज करना भी भूल जाएंगे. यानी चार्जिंग के मामले में इसमें कोई दिक्कत नहीं है.

Realme Watch 3 Pro

इसके साथ बॉक्स में ही आपको वॉच का चार्जर भी मिलता है. अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें स्पीकर भी दिया गया है. वैसे तो ये स्पीकर बहुत ज्यादा लाउड नहीं है, लेकिन इमरजेंसी में आपके काम आ सकता है. 

क्या आपको ये वॉच खरीदनी चाहिए? 

Realme Watch 3 Pro में आपको बेहतरीन डिस्प्ले और टच एक्सपीरियंस मिलता है. वॉच का डायल बहुत ज्यादा भारी या हल्का नहीं है. आप इसे सिंगल चार्जर में लंबे समय तक यूज कर सकते हैं. हालांकि, इसकी कीमत कुछ ज्यादा लगती है.

कंपनी ने इसे 4,999 रुपये में लॉन्च किया है. यानी इसकी कीमत 5 हजार रुपये है. इस कीमत पर OnePlus Nord Watch भी मिल जाती है, जो एक बेहतर विकल्प लगती है. हालांकि, वनप्लस नॉर्ड वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर नहीं मिलेगा.

Advertisement

आज तक रेटिंग- 8/10

Advertisement
Advertisement