scorecardresearch
 

Redmi K50i Review: इंप्रेस करेगी फोन की परफॉर्मेंस और डिजाइन, क्या आपको खरीदना चाहिए?

Redmi K50i को हमनें लंबे समय तक यूज किया. इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स हमें काफी ज्यादा पसंद आए. यहां पर आपको Redmi K50i का पूरा रिव्यू बता रहे हैं. इससे आप जान पाएंगे कि रेडमी का ये स्मार्टफोन 25 हजार रुपये के रेंज में लेने लायक है या नहीं.

Advertisement
X
Redmi K50i
Redmi K50i

Redmi K50i कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. इसको लेकर कंपनी ने काफी हाइप बनाने की भी कोशिश की. Redmi K50i को मिड रेंज सेगमेंट में उतारा गया है. इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. हमनें इस फोन  को काफी समय तक यूज किया. 

Advertisement

यहां पर आपको Redmi K50i का पूरा रिव्यू बता रहे हैं. इससे आप जान पाएंगे कि ये स्मार्टफोन आपको खरीदना चाहिए या नहीं. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें यहां पर इसके पूरे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में हम बात नहीं कर रहे हैं क्योंकि इसे पहले बता चुके हैं. आप Redmi K50i के फुल स्पेसिफिकेशन्स को यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं. 

डिजाइन

Redmi K50i में आपको बॉक्सी डिजाइन देखने को मिलता है. ये कई लोगों को पसंद आ सकता है. लेकिन, ये प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है. हालांकि, बैक पैनल को देखकर आपको प्लास्टिक वाली फील नहीं आएगी. लाइट के अनुसार इसका रियर पैनल का कलर भी चेंज हो जाता है. जिससे सामने वाला आपके फोन पर एक नजर जरूर डालता है. 

बैक पूरी तरह से फ्लैट है. लेकिन, कैमरा बंप थोड़ा सा बाहर की ओर निकला हुआ है. फोन थो़ड़ा हैवी फील करवाता है. लेकिन, आप इसे कम्फर्टेबली होल्ड कर सकते हैं. इससे किसी तरह की दिक्कत हमें नहीं आई. फोन के टॉप में 3.5mm हेडफोन जैक और IR ब्लास्टर दिया गया है. ऐसे में ये काफी चौंकाने वाली और अच्छी चीज भी रही क्योंकि अब ज्यादार फोन बिना 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आते हैं. 

Advertisement

डिस्प्ले 

फोन में 6.6-इंच की स्क्रीन दी गई है. हालांकि, ये LCD पैनल है. हालांकि आपको इस मिड रेंज स्मार्टफोन में AMOLED स्क्रीन की कमी नहीं खलेगी. उसकी वजह है इसमें दिया गया 144Hz तक का रिफ्रेश रेट. जिससे आप बिना दिक्कत के गेमिंग का आनंद ले सकते हैं. ये HDR10 और Dolby Vision के सपोर्ट के साथ भी आता है. इस वजह से आपको वीडियो देखते समय भी दिक्कत महसूस नहीं होगी. हालांकि, सनलाइट में इसे यूज करने पर आप इसके कम ब्राइटनेस परेशान हो सकते हैं.

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

Redmi K50i में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया गया है. इस प्रोसेसर के साथ पहले भी कई डिवाइस को लॉन्च किया जा चुका है. इस प्रोसेसर की वजह से आपको इसकी परफॉर्मेंस से ज्यादा शिकायत नहीं होगी. 

इस फोन को नॉर्मल से लेकर हैवी यूज में इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पर आप हैवी गेम खेलने से लेकर मल्टी टास्किंग तक काफी स्मूदली कर सकते हैं. परफॉर्मेंस के मामले में आपको शिकायत नहीं मिलेगी. इस पर हमनें कॉल ऑफ ड्यूटी और दूसरे बैटल रॉयल गेम्स को ट्राय किया. इसको लेकर हमें कोई शिकायत नहीं है. 

कैमरा 

इस फोन की कैमरा परफॉर्मेंस को लेकर ज्यादा कहने के लिए कुछ है नहीं. ये दिन में तो अच्छी फोटो क्लिक करता है. लेकिन, दिक्कत रात में आती है. रात में क्लिक की गई फोटो की डिटेल्स और शार्पनेस में कमी दिखती है.

Advertisement

हालांकि, अगर आप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए फोटो क्लिक करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. ये काम इस फोन से हो जाएगा. फ्रंट कैमरा से लिए गई फोटो ठीक-ठाक आती है. इसे काफी ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है. 

बैटरी 

इस स्मार्टफोन में 5,080mAh की बैटरी दी गई है. इसे नॉर्मल यूज आप पूरे दिन आसानी से चला सकते हैं. अगर आप फोटोग्राफी करने, वीडियो देखने, गेम खेलने और सोशल मीडिया को यूज करने के लिए इसे यूज करते हैं तो आपको पूरे दिन इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी. 

बॉटम लाइन

Redmi K50i को 25 हजार रुपये के रेंज में पेश किया गया है. इसमें आपको परफॉर्मेंस और बैटरी से कोई शिकायत नहीं होगी. लेकिन, कैमरा और डिस्प्ले को कंपनी और बेहतर कर सकती थी. हालांकि, इस प्राइस सेगमेंट में ये एक बेहतर ऑप्शन है. 

आजतक रेटिंग:- 9/10

 

Advertisement
Advertisement