scorecardresearch
 

Renew iPhone X Review: 5 साल पुराने आईफोन में अब कितना दम है? क्या आधी कीमत पर खरीदना चाहिए

Renewed iPhone X Review: एक सस्ता आईफोन कौन नहीं चाहता है, लेकिन अगर ये पुराना हो, तो क्या आप इसे खरीदेंगे. ऐसे ही एक आईफोन का रिव्यू हम लेकर आए हैं. कंपनी इसे रिन्यू आईफोन बताकर बेच रही है. कैसा है ये स्मार्टफोन और क्या आपको ये खरीदना चाहिए. इन सभी पर आज हम चर्चा करेंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
पुराने iPhone X में अब कितना दम है
पुराने iPhone X में अब कितना दम है

iPhone खरीदना कई लोग चाहते हैं, लेकिन उनके रास्ते का सबसे बड़ा कांटा बजट होता है. एक आईफोन खरीदने के लिए आपको अच्छी खासी कीमत अदा करनी होती है. ऐसे में लोग दूसरे सस्ते एंड्रॉयड फोन्स की ओर अपना रुख कर लेते हैं. मगर आप चाहें तो एक तरीके से सस्ते में आईफोन खरीद सकते हैं. यह तरीका होता है रिफर्बिश्ड या रिन्यू किया गया प्रोडक्ट. 

Advertisement

भारत में रिफर्बिश्ड के कई ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन रिन्यू प्रोडक्ट्स की संख्या कम है. ControlZ ने मार्केट में रिन्यू प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. यहां आपको कम कीमत पर पुराने आईफोन मिल जाएंगे. अच्छी बात ये है कि ये आईफोन बिलकुल नई जैसी कंडीशन में मिलते हैं. कंपनी अपने इन प्रोडक्ट्स को रिन्यू कैटेगरी में बेचती है. 

नोट: रिफर्बिश्ड iPhone खरीदने पर आपको ऐपल की तरफ से किसी तरह की कोई वॉरंटी नहीं मिलती है. हालांकि ये कंपनी आपको वॉरंटी जरूर देती है. यानी अगर फोन इस कंपनी द्वारा तय किए गए वॉरंटी पीरियड में खराब होता है कि इसके लिए आप कंपनी से बात कर सकते हैं. इसलिए अगर आप जब भी रिफर्बिश्ड फोन खरीदें तो ये रिस्क ध्यान में रखें. 

किसी भी पुराने फोन को खरीदते वक्त एक कंज्यूमर के मन में कई सवाल आते हैं. ऐसे ही कुछ सवाल हमारे मन भी थे और यही वजह है कि हम आपके लिए एक पुराने iPhone का रिव्यू लेकर आए हैं. इस रिव्यू में हम बात करेंगे Renewed Apple iPhone X की, जो ControlZ ने हमसे शेयर किया है. इसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये है. 

Advertisement
iPhone X

कैसी है फोन की क्वालिटी और कंडीशन? 

किसी भी पुराने फोन को खरीदते वक्त सबसे पहला सवाल कंज्यूमर के मन में यही आता है. जिस iPhone X को हमने यूज किया, वो बहुत ही अच्छी कंडीशन में है. इस पर एक भी स्क्रैच मार्क नहीं था. फोन की स्क्रीन अच्छी हालत में थी. इस पर पहले यूज करने का कोई निशान नहीं था. 

ब्राइटनेस और क्वालिटी बिलकुल नई जैसी थी. स्क्रीन की क्वालिटी थोड़ी डल लगती है, लेकिन फिर याद आता है कि ये 5 साल पहले लॉन्च हुआ फोन है और उस वक्त ऐसी ही क्वालिटी मिलती थी. सबसे अच्छी बात है फोन की बैटरी हेल्थ. जो यूनिट हमने यूज कि उसकी बैटरी हेल्थ अभी भी 100 परसेंट पर है.

iPhone X

यानी आपको बैटरी बिलकुल नई जैसी कंडीशन में मिलती है. क्वालिटी के मामले में इसमें कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं मिलेगा. हां, कीमत के लिहाज से ये प्रोडक्ट किसी रिफर्बिश्ड हैंडसेट से थोड़ा महंगा जरूर है. मगर आप अच्छा खासे वक्त तक इस डिवाइस को यूज कर सकते हैं, इस बात पर कोई संदेह नहीं है. 

क्या पसंद नहीं आया? 

ऐसा नहीं है कि रिन्यू प्रोडक्ट बिलकुल नए होते हैं, बल्कि इन्हें नया जैसा बनाया जाता है. इसमें आपको कुछ कॉम्प्रोमाइज भी करने पड़ते हैं और सबसे पहला है एक्सेसरीज के मामले में. ControlZ ने जो यूनिट हमें भेजी उसकी एक्सेसरीज ओरिजनल नहीं थी. इस मामले में हमने कंपनी से बात भी की, जिस पर उनका कहना था कि वो एक्सेसरीज को कंज्यूमर्स के सोर्स नहीं करते हैं. 

Advertisement
iPhone X

हालांकि, हमारा मानना है कि कंपनी को ऐसा नहीं करना चाहिए. एक कंज्यू्मर को डिवाइस के साथ ओरिजनल एक्सेसरीज मिलनी चाहिए. अगर किसी सूरते हाल में ओरिजन एक्सेसरीज नहीं हैं, तो कंपनी को इसकी जानकारी पहले ही देनी चाहिए. वहीं इन डिवाइसेस की कीमत सामान्य से थोड़ा ज्यादा भी लगती है. 

तीसरा पॉइंट है कि मौजूदा वक्त में इन डिवाइसेस की वैल्यू. एक तरफ 5G नेटवर्क लॉन्च हो चुका है और रिन्यू मार्केट में ज्यादातर फोन्स 4G सपोर्ट वाले हैं. ऐसे में कंज्यूमर को फोन खरीदना चाहिए या नहीं, ये पूरी तरह से उसकी जरूरत पर निर्भर करता है.

5G नेटवर्क पूरी तरह से देशभर में पहुंचने में लगभग एक साल का वक्त लगेगा. वहीं 4G नेटवर्क पर भी आपको अच्छी खासी स्पीड मिलती हैं. ऐसे में बहुत से कंज्यूमर्स की प्राथमिकता 5G स्मार्टफोन नहीं है.  

iPhone X

क्या आपको रिन्यू स्मार्टफोन खरीदना चाहिए? 

वैसे हमें इसमें कोई बुराई नजर नहीं आती है. जैसे आप बजट नहीं होने पर एक सेकेंड हैंड कार खरीदते हैं. ये बाजार भी ठीक उसी तरह से काम करता है. सेकेंड हैंड कार्स की डिमांड इन दिनों काफी ज्यादा है और इसलिए मार्केट में ऐसे प्लेयर्स भी ज्यादा हैं. मगर फोन्स के साथ ऐसा नहीं है.

कम डिमांड की वजह से रिन्यू प्रोडक्ट्स बनाने वाले प्लेयर्स की संख्या कम है. अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन चाहते हैं और बजट आपके रास्ते का कांटा है, तो इन प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. लगभग आधी से भी कम कीमत पर आपको ऐपल जैसे ब्रांड के प्रीमियम फोन्स मिल जाएंगे.

Advertisement

भले ही ये फोन अच्छे से काम करता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की हम आपको ये खरीदने सलाह दे रहे हैं. रिन्यू फोन को रिव्यू करने का हमारा मकसद सिर्फ इतना था कि आपको ये बताया जाए कि मार्केट में रिफर्बिश्ड फोन भी मिलते हैं और हमें टेस्ट करके देखने था कि ये काम कैसे करते हैं. रिव्यू में पाया कि ये मॉडल ठीक ठाक ही काम करता है. 

इन डिवाइसेस को खरीदते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे किसी ऐपल प्रोडक्ट में कितनी बार ऐपल आईडी इस्तेमाल हुई है. इनके साथ मिलने वाली एक्सेसरीज क्या है. जिस प्लेटफॉर्म से आप प्रोडक्ट खरीद रहे हैं, उसकी ईमेज कैसी है. 

Advertisement
Advertisement