scorecardresearch
 

Samsung Galaxy A53 रिव्यू: जानिए बढ़िया कैमरा और परफॉर्मेंस के अलावा और क्या है खास

Samsung Galaxy A53 5G फोन कंपनी का मिडरेंज स्मार्टफोन है. इसमें फोन में सैमसंग ने पेपर पर काफी बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. लेकिन, क्या इसे खरीदना चाहिए? जानिए इस रिव्यू में.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A53
Samsung Galaxy A53
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो वैरिएंट्स में आता है Samsung Galaxy A53
  • इसकी कीमत लगभग 35,000 रुपये रखी गई है

Samsung ने हाल के दिनों में कई स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. Samsung ने बजट रेंज से लेकर मिड प्रीमियम रेंज तक में अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस साल Samsung Galaxy A53 5G को भी लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को 35,000 रुपये के सेगमेंट में लॉन्च किया गया है. 

Advertisement

Samsung Galaxy A53 5G को दो वैरिएंट्स में उतारा गया है. दोनों ही वैरिएंट्स में 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. फर्क रैम में आता है. Samsung Galaxy A53 5G के बेस मॉडल में 6GB रैम दिया गया है. इस वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसके दूसरे वैरिएंट में 8GB रैम दिया गया है जिसकी कीमत पिछले मॉडल से 1,500 रुपये ज्यादा है. 

Samsung Galaxy A53 5G को लाइट ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस फोन का लाइट ब्लू मॉडल हमें रिव्यू के लिए भेजा गया है. ये देखने में काफी बेहतरीन लगता है. आइए जानते हैं क्या इस प्राइस रेंज में खरीदने लायक है ये फोन.

Samsung Galaxy A53 5G का डिजाइन 

Samsung Galaxy A53 5G प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है. ये यूजर के च्वॉइस पर डिपेंड करता है कि वो प्लास्टिक डिजाइन को पसंद करता है या नहीं. इसकी बॉडी ग्लास मेटल की नहीं है जो कई लोगों को पसंद नहीं आ सकता है. 

Advertisement
Samsung Galaxy A53

हालांकि, कंपनी ने इसके डिजाइन को प्लास्टिक के साथ भी बेहतर बनाने की कोशिश की है. आप चाहे तो इसके साथ एक कवर का यूज कर सकते हैं. हालांकि, कंपनी बॉक्स में कवर नहीं देती है. इसके अलावा एक कमी और महसूस होगी आपको इसमें आपको चार्जर नहीं मिलेगा. 

Samsung Galaxy A53 5G की स्क्रीन

इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इसकी स्क्रीन देखने में काफी ब्राइट है. इस वजह से सनलाइट में भी अगर आप इस फोन को यूज करते हैं तो आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी. हालांकि, इसमें HDR सपोर्ट नहीं होने की वजह से आपको निराशा हो सकती है. लेकिन, आप उसे नेगलेट कर सकते हैं अगर आप ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं देखते हैं. 

Samsung Galaxy A53

ये भी पढ़ें:- OnePlus 10 Pro Review: डिस्प्ले, बैटरी और परफ़ॉर्मेंस बेहतरीन, कैमरे ने तोड़ी उम्मीद

Samsung Galaxy A53 5G की परफॉर्मेंस 

Samsung ने अपने इस स्मार्टफोन में Exynos 1280 चिप का यूज किया है. ये चिपसेट काफी ज्यादा फास्ट नहीं है लेकिन ये डेली ड्राइवर्स के तौर पर काफी अच्छा परफॉर्म करता है. आपक महसूस होगा कि गेम या ऐप्स को लोड लेने में समय लग रहा है. कंपनी इसे आने वाले समय में सॉफ्टवेयर अपडेट से फिक्स कर सकती है. इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें Android 12 बेस्ड One UI 4.1 दिया गया है. ये ओएस काफी बेहतरीन है. कंपनी ने वादा किया है वो इसमें 4 साल का ओएस अपडेट देगी. 

Advertisement
Samsung Galaxy A53

इसमें कई सारे प्रीलोडेड ब्लोटवेयर भी आपको देखने को मिलेंगे. हालांकि, इन ऐप्स को डिलीट किया जा सकता है. इस फोन में आप हैवी गेम जैसे BGMI को हाई ग्राफिक्स पर नहीं खेल सकते हैं. गेम खेलते समय कभी-कभी फ्रेम ड्रॉप्स देखने को मिलते हैं. 

Samsung Galaxy A53 5G का कैमरा

Samsung Galaxy A53 5G के कैमरा को लेकर ज्यादा शिकायतें नहीं की जा सकती है. इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 5-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. 

Samsung Galaxy A53

फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन के रियर से दिन में क्लिक किए गए फोटो काफी इम्प्रेसिव थे. इसमें अच्छी डायनेमिक रेंज देखने को मिली. नाइट मोड से फोन से अच्छे फोटोग्राफ्स रात में भी क्लिक किए जा सकते हैं. सेल्फी कैमरा से लिए गए पोट्रेट शॉट भी अच्छी डायनेमिक रेंज के साथ क्लिक होते हैं. 

Samsung Galaxy A53 5G की बैटरी

Samsung Galaxy A53 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ कंपनी ने 25W फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया है. इस आप लगभग 1.5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं. अगर आप कॉल, सोशल मीडिया, चैटिंग, कैमरा का यूज करते हैं तो आप इसे आसानी से पूरे दिन यूज कर सकते हैं.

Advertisement
Samsung Galaxy A53

 बॉटम लाइन

Samsung Galaxy A53 5G अपने पिछले मॉडल से काफी ज्यादा अपग्रेड्स के साथ नहीं आता है. इस वजह से कई लोग इसे नापसंद कर सकते हैं. लेकिन, अगर आप बेहतर लुक, बैटरी और सैमसंग ब्रांड के साथ जाना चाहते हैं तो आप इस फोन के साथ जा सकते हैं.

आज तक रेटिंग: 8.5/10

 

Advertisement
Advertisement