scorecardresearch
 

Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 First Impressions: प्रीमियम लुक, AI फीचर्स, कैसी है परफॉर्मेंस और कैमरा?

Samsung Galaxy A56 5G and Galaxy A36 5G First Impressions: Samsung ने भारत में दो 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिनके नाम Samsung Galaxy A56 5G और Galaxy A36 5G हैं. इन दोनों हैंडसेट में लुक्स काफी अट्रैक्टिव है. इनमें यूजर्स को कई AI फीचर्स मिलेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A56 और Galaxy A36 5G
Samsung Galaxy A56 और Galaxy A36 5G

Samsung Galaxy A सीरीज के दो हैंडसेट को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है. Samsung Galaxy A सीरीज खासतौर से प्रीमियम डिजाइन, लेटेस्ट फीचर्स और पावरफुल परफोर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. कोरियाई कंपनी अपने देश में इस सीरीज के हैंडसेट को सबसे ज्यादा बेचती है. यहां आज आपको Samsung Galaxy A56 5G और Galaxy A36 5G का क्विक रिव्यू बताने जा रहे हैं. 

Advertisement

सबसे पहले ये बता देते हैं कि पुराने वेरिएंट से लेटेस्ट स्मार्टफोन क्यों और कितने अलग हैं. लेटेस्ट हैंडसेट Samsung Galaxy A56 में कई AI फीचर्स मिलेंगे. कंपनी वादा कर चुकी है इस फोन में Circle of Search, Object Eraser, एडिट सजेशन, ऑटो ट्रिम, बेस्ट फेस, AI सिलेक्ट, Rear Aloud, Instant slo-mo और My Filter जैसे कई फीचर्स मिलेंगे. यहां आपको ऐसे कई फीचर्स मिल जाएंगे, जो आपको Galaxy S25 सीरीज में ही मिलते हैं. 

Samsung Galaxy A56 5G और Galaxy A36 5G का डिजाइन 

Samsung Galaxy A सीरीज के हैंडसेट के फर्स्ट इंप्रेशन की शुरुआत डिजाइन से करते हैं. इन दोनों हैंडसेट में नया डिजाइन दिखाई देता है. इसका कैमरा मॉड्यूल फ्लोटिंग डिजाइन में आता है. बैक पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल किया है, जो आपको Samsung Galaxy A55 की याद दिला सकता है.

Advertisement
Samsung Galaxy A56 5G

यहां मिलेंगे कई कलर ऑप्शन 

Samsung Galaxy A सीरीज के दोनों ही डिवाइस में नए कलर ऑप्शन को पेश किया है. Galaxy A56 में जहां Graphite, Awesome Olive और Awesome Pink के साथ आता है. वहीं Galaxy A36 5G वेरिएंट Awesome Lavender, Awesome Black, Awesome White और Awesome Lime का इस्तेमाल किया है. 

यहां हमें Samsung Galaxy A56 का Awesome Olive कलर वेरिएंट मिला, जो देखने में काफी यूनिक है और Samsung Galaxy A36 का Awesome White कलर वेरिएंट प्रीमियम फील देता है, जो आपको Samsung Galaxy S10 की भी याद दिला सकता है. कंपनी Awesome White  को पहले भी कई हैंडसेट में यूज कर चुकी है. 

Samsung Galaxy A56 5G में मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया है, जो काफी अट्रैक्टिव है और इसमें बेहतर ग्रिपिंग भी मिलेगी. इसी तरह का डिजाइन Samsung Galaxy A 36 5G में मिलता है, लेकिन इसमें मेटल फ्रेम नहीं दिया है.

Samsung Galaxy A36 5G

दोनों ही हैंडसेट में लेफ्ट साइड पर वॉल्यूम और पावर बटन्स मिलते हैं. नीचे की तरफ SIM Card ट्रे, USB C Port और स्पीकर्स ग्रिल है. दोनों ही डिवाइस 7.4mm थिकनेस के साथ आते हैं, जिसको लेकर ब्रांड का दावा है कि ये Galaxy A सीरीज के सबसे स्लिम फोन हैं. 

Advertisement

Samsung Galaxy A सीरीज का डिस्प्ले 

Samsung Galaxy A 56 5G और Samsung Galaxy A36 5G सीरीज के डिस्प्ले की बात करें तो दोनों ही हैंडसेट में वाइब्रेंट कलर मिलते हैं. हमें यहां कलर बहुत ही बैलेंस नजर आए. यहां OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद HD कंटेंट को देखने पर अलग ही एक्सपीरिंयस मिलेगा. 

Samsung Galaxy A56 और Galaxy A36 का डिस्प्ले 

दोनों ही डिवाइस में 6.7-inch Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले है. यहां 1200 Nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz Adaptive Refresh Rate मिलती. यहां स्क्रीन प्रोटेक्शन काफी खास है, जो  Corning Gorilla Glass Victus+ है. इसको फ्रंट और बैक पैनल पर इस्तेमाल किया गया है. इससे हैंडसेट को बेहतर ड्यूरेबिलिटी मिलती है. 

Samsung Galaxy A56 5G

Samsung Galaxy A56 और Galaxy A36 का प्रोसेसर 

Samsung Galaxy A56 में जहां Exynos 1580 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, वहीं Samsung Galaxy A36 में Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. Galaxy A56 के अंदर यूजर्स को Ram के दो ऑप्शन मिलते हैं, जो 8GB RAM/12GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.

Samsung Galaxy A36 5G में रैम के तीन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें  6GB/8GB/12GB RAM के ऑप्शन हैं. इसमें यूजर्स को 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. 

Samsung Galaxy A सीरीज के दोनों ही लेटेस्ट फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड OneUI 7.0 पर काम करता है. यहां यूजर्स को 6 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलेगा.  जब हमने इन हैंडसेट को यूज करके देखा तो शुरुआती रूप में अच्छी स्पीड नजर आई. 

Advertisement

Samsung Galaxy A56 5G और Galaxy A36 5G का कैमरा 

Samsung Galaxy A56 5G और  Galaxy A36 5G, दोनों ही हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर मिलता है. दोनों फोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा सेंसर OIS सपोर्ट के साथ आता है. Samsung Galaxy A 56 में 12-megapixel कैमरा सेंसर और Galaxy A36 में 8-megapixel अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है. दोनों फोन में 5-megapixel Macro Sensor है, जो f/2.4 aperture के साथ आता है. 

Samsung Galaxy A56 5G का कैमरा
Samsung Galaxy A56 5G का कैमरा

Samsung Galaxy A सीरीज के दोनों हैंडसेट में 12-megapixel का सेल्फी कैमरा दिया है. हालांकि शुरुआती टेस्टिंग में दोनों हैंडसेट का कैमरा एवरेज नजर आया है. पूरी डिटेल्स फुल रिव्यू में देखने को मिलेगी, जो Aajtak पर जल्द ही पब्लिश किया जाएगा.  

Samsung Galaxy A56 और Galaxy A36 के दोनों हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी दी है. दोनों ही हैंडसेट 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है. बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी का दावा है कि बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकती हैं. जब हमने इन हैंडसेट को इस्तेमाल किया तो एक बार चार्जिंग के बाद फुल डे का बैटरी बैकअप दिया. 

Samsung Galaxy A56 और Galaxy A36 की कीमत 

Samsung Galaxy A56 5G की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये है, जिसमें  8GB Ram + 128GB स्टोरेज मिलेगा. अन्य दो वेरिएंट 8GB Ram + 256GB Storage और 12GB Ram + 256GB Storage की कीमत क्रमश 44,999 रुपये है और 47,999 रुपये है. 

Advertisement

Samsung Galaxy A36 5G की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है, इसमें 8GB Ram + 128GB Storage मिलती है. वहीं 8GB + 256GB की कीमत 35,999 रुपये है और 12GB + 256GB की कीमत 35,999 रुपये है. 

हमारा फैसला

Samsung Galaxy A56 और Galaxy A36 5G, दोनों ही हैंडसेट में नया डिजाइन देखने को मिलता है. Galaxy A 55 का मेटल फ्रेम दिया है, जो इसे दूसरे हैंडसेट से अलग बनाता है. शुरुआती टेस्टिंग में फोन की परफोर्मेंस अच्छी है. यहां कंपनी ने 6 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट के साथ बड़ा दांव खेल दिया है, जिसका फायदा यूजर्स को मिलेगा. कैमरा परफोर्मेंस को फुल रिव्यू का इंतजार करें. 

Live TV

Advertisement
Advertisement