scorecardresearch
 

Samsung Galaxy Buds 3 Pro First Impressions: नया डिजाइन, टॉप नॉच ऑडियो, ANC भी अच्छा

Galaxy Buds 3 Pro First Impressions: सैमसंग ने पैरिस में आयोजित अपने Unpacked 2024 इवेंट के दौरान ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं. इनमे Galaxy Buds 3 Pro को मैने एक दो दिन यूज किया है और फर्स्ट इंप्रेशन में आपको बताता हूं ये रियल वर्ल्ड में कैसे परफॉर्म करते हैं. लॉन्च के बारे में आपको पता ही होगा अब जानते हैं इसका फर्स्ट इंप्रेशन.

Advertisement
X
Samsung Galaxy Buds 3 Pro
Samsung Galaxy Buds 3 Pro

Galaxy Buds 3 Pro का डिजाइन काफी बदल चुका है. कंपनी के पुराने Buds के मुकाबले ये काफी अलग है और कह सकते हैं डिजाइन पूरी तरह से बदल चुका है. 

Advertisement

डिजाइन और फिट 

Galaxy Buds 3 Pro में ब्लेड डिजाइन दिया गया है और ये काफी स्लीक है. दिलचस्प ये है कि इसमें ब्लेड लाइट्स हैं जो ग्लो करते हैं. इससे आपको इनके बैटरी स्टेटस का भी अंदाजा हो जाता है बिना फोन देखे. पर्सनली मुझे इसका सिल्वर कलर बेहतरीन लगता है, लेकिन मेरे पास जो युनिट है वो व्हाइट कलर का है. 

ये बड्स स्टेम वाले हैं और इनकी खासियत ये है कि ये कानों से आसानी से गिरते नहीं. फिट काफी अच्छे से हो जाते हैं और रनिंग के दौरान भी ये नहीं कानों से नहीं गिरते हैं. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 6, Flip 6 First Impressions: AI फीचर्स से लैस है कंपनी नया फोल्डेबल फोन

ब्लेड (स्टेम) को पिंच करके आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं. फिजिकल कंट्रोल्स अच्छे हैं और ब्लेड पर पिंच और स्वाइप करना है यहीं से सबकुछ कंट्रोल होता है. ये काफी प्रैक्टिकल है और ऐक्सिडेंटल टच से कोई इश्यू नहीं होता. 

Advertisement

ऑडियो क्वॉलिटी 

Galaxy Buds 3 Pro की ऑ़डियो क्वॉलिटी की बात करें तो पिछले जेनेरेशन के मुकाबले ये एक बड़ा अपग्रेड है. इसमें 2 Way स्पीकर्स और प्लानर ट्वीटर दिया गया है. डुअल एंप्लिफायर की वजह से ऑडियो एक्स्पीरिएंस नेक्स्ट लेवल हो जाता है और मुझे लगता है कि ये ऑडियोफाइल्स को पंसद आएगा. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Ring First Impressions: स्मार्ट फीचर्स से भरपूर है रिंग, बेहद लाइट वेट

इसमें आपको अल्ट्रा हाई क्वॉलिटी (UHQ) ऑडियो फीचर मिलता है, साथ ही SSC कोडेक के साथ डबल सैंपलिंग रेट मिलता है. इसकी वजह से हाई रेज ऑडियो भी सुना जा सकता है ताकि गाने या किसी भी म्यूजिक की छोटी से छोटी डिटेल्स आपको मिल सके. 

Galaxy Buds 3 Pro में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इसमें Galaxy AI का बेहतरीन इंटिग्रेशन किया है. कम्यूनिकेशन प्वाइंट ऑफ व्यू से भी इस बड्स में काफी कुछ है. उदाहरण के तौर पर लिस्टिंग मोड में इंटरप्रेटर दिया गया है जिसकी वजह से दूसरे लैंग्वेज को भी अपनी भाषा में रियल टाइम ट्रांस्लेट कर सकते हैं. 

ये रियल टाइम वॉयस ट्रांसलेशन करता है यानी आप अगर किसी दूसरी भाषा में ऑडियो सुन रहे हैं तो आप अगर चाहें तो वही ऑडियो आपको आपकी ही भाषा में सुनाई देगा. फिजिकल कंट्रोल के अलावा Galaxy Buds 3 Pro में वॉयस कमांड का भी फीचर है यानी आप इसे बोल कर भी म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं. 

Advertisement

ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन और ऐडेप्टिव साउंड 

किसी भी हाई एंड ईयरबड्स में ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन अगर परफेक्ट ना हो तो मजा नहीं आता है. इस बड्स में जब तक मैने यूज किया है मुझे बेहतरीन ANC मिलता है. ऐडेप्टिव ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन और ऐडेप्टिव EQ रियल टाइम साउंड अनालाइज करते साउंड ऑप्टिमाइज और नॉयज कंट्रोल करता है. 

उदाहरण के लिए बता दूं कि इसमें एक सायरन डिटेक्ट फीचर भी है. यानी आप ANC ऑन करके बाहर रनिंग कर रहे हैं या ऐसे ही घूम रहे हैं और आस पास कहीं सायरन बज रहा है तो रियल टाइम साउंड अनालाइजेशन करके आपको ईयरबड्स ऑडियो को ऐसे मैनेज करेगा ताकि आपको सायरन की आवाज सुनाई देने लगेगी. 

ऐडेप्टिव नॉयज कंट्रोल, सायरन डिटेक्ट और वॉयस डिटेक्ट पीचर खुद से ही आपके आसा पास के इनवायरमेंट के हिसाब से ऑ़डियो लेवल एडजस्ट करते हैं. इस वजह से जरूरत पड़ने पर आपको ये अंदाजा हो जाएगा कि आपके आस पास क्या हो रहा है. आम तौर पर ANC ऑन कर लेने के बाद दूसरे कई ईयरबड्स में ये कभी नहीं पता लगता कि आस पास क्या हो रहा है या कोई सायरन बज रहा है. मुझे लगता है ये फीचर लोगों को पसंद आएगा. 

बैटरी लाइफ तो मैंने टेस्ट नहीं किया है और वो फुल रिव्यू में बता दूंगा. दोनों ईयरबड्स में 53-53mAh की बैटरी दी गई है जबकि चार्जिंग केस में 515mAh की बैटरी है. 

Advertisement

ओवरऑल Galaxy Buds 3 Pro डिजाइन, फीचर्स और ऑडियो क्वॉलिटी के लिहाज से एक बड़ा अपग्रेड है. आने वाले समय में फुल रिव्यू के बाद बताउंगा कि लंबे समय तक ये कैसा परफॉर्म करता है.  

Galaxy Buds 3 Pro के फुल स्पेसिफिकेशन्स आप यहां देख सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement