
Galaxy F54 Long Term Review: Samsung ने पिछले साल भारत में Samsung Galaxy F54 5G लॉन्च किया था. मिड रेंज वाले इस हैंडसेट में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट्स डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी दी है. इन दिनों 6,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन मार्केट में देखने को काफी कम मिलते हैं.
लंबे समय तक फोन को यूज करने के बाद आपको बताते हैं कि ये फोन ओवरऑल कैसा परफॉर्म करता है. ये भी बताएंगे कि पिछले साल लॉन्च किया गया ये फोन इस साल खरीदने लायक है भी या नहीं?
पहले इस हैंडसेट के डिजाइन की बात करते हैं. इसमें बैक पैनल पर ग्लॉसी टेक्स्चर का इस्तेमाल किया है, जो औसतन लगता है. हालांकि बैक पैनल पर कैमरा लेंस का सेटअप अट्रैक्ट करता है और Galaxy S23 सीरीज की याद दिलाता है.

सैमसंग के इस फोन में 6.7-inch full HD+ super AMOLED प्लस दिया है. इसमें नीचे की तरफ मोटे बेजेल हैं. डिस्प्ले का व्यूइंग एक्सपीरियंस अच्छा है. 120Hz रिफ्रेश रेट्स के चलते स्क्रोलिंग और गेमिंग में फायदा मिलता है. यह डिस्प्ले ब्राइट और विविद है.
ऑडियो की बात करें तो इसमें नीचे की तरफ स्पीकर्स ग्रिल सेटअप लगाया है, जो आजकल काफी आम डिजाइन है. इसमें नीचे की तरफ ही Type C USB पोर्ट और माइक का छोटा का होल है. इस फोन से 3.5mm audio जैक मिसिंग है.

सैमसंग के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का है, जो ऑप्टीकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है. इसके साथ 8MP ultra-wide सेंसर और 2MP macro लेंस दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है.
अन्य मिड रेंज फोन की तरह इसका भी प्राइमरी कैमरा काफी इंप्रेसिव है. इससे क्लिक की गई फोटो में अच्छा कलर, कॉन्ट्रास्ट और डायनैमिक रेंज मिलती है. इसमें अच्छा अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस भी दिया है. फ्रंट कैमरा भी अच्छा काम करता है.

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में Exynos 1380 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इस फोन की स्पीड ठीक है और हैवी यूज नहीं करते हैं तो इसमें किसी भी तरह का लैग नहीं दिखा. हालांकि हैवी गेम्स आदि पर कुछ जगह इसकी स्पीड कम लगती है.
इस फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 25W का फास्ट वायर चार्जर का सपोर्ट मिलता है. हालांकि इस फोन के बॉक्स में कम्प्टैबल अडेप्टर नहीं मिलेगा। इसमें USB-C charging केबल दी जाएगी.

Samsung Galaxy F54 5G का यह एक मिड रेंज फोन है और इसका फोकस भी ज्यादा फीचर्स पर है. आप ये कह सकते हैं कि फोन का प्रोसेसर थोड़ा पुराना है और ये फोन पिछले साल लॉन्च हुआ है. लेकिन एक फैक्ट ये भी है कि अगर आपको ऑफर में ये फोन सस्ते में मिल जाए तो ये आपके लिए बेस्ट डील हो सकता है. क्यों? ऐसा इसलिए, क्योंकि ये 6,000mAh बैटरी के साथ एक किलर बैटरी फोन है. इसके साथ ही 108 MP कैमरा इसे कैमरे के लिहाज से भी बेहतर बनाता है और डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट वाली है जिससे ये फोन गेमिंग के लिए भी अच्छा साबित होता है. इस लिहाज से ये फोन अभी भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. हालांकि डिजाइन प्वाइंट ऑफ व्यू से ये फोन अभी थोड़ा फीका जरूर लगता है.
रेटिंगः 8/10