
साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर Samsung इन दिनों लगातार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है. अब लगभग हर सेगमेंट में कंपनी के स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं. चाहे 10 हजार का सेग्मेंट हो या 1 लाख रुपये का.
Galaxy F सीरीज सैमसंग का नया सीरीज है. इसके तहत दूसरा स्मार्टफोन Galaxy F62 है जिसे कंपनी ने हाल ही में भारत में लॉन्च किया है. इस रिव्यू में हम जानेंगे कि Galaxy F62 में क्या खूबियां हैं और क्या कमियां हैं.
डिजाइन और डिस्प्ले
Galaxy F62 के डिजाइन की बात की जाए तो ये काफी अलग है. Galaxy F62 एक गुड लुकिंग स्मार्टफोन कहा जा सकता है. बैक पैनल प्लास्टिक का ही है, लेकिन देखने में आपको प्लास्टिक नहीं लगेगा. प्रीमियम बिल्ड क्वॉलिटी वाला स्मार्टफोन है और बैक पैनल का पैटर्न आपको पसंद आ सकता है. आम तौर पर इस तरह के पैटर्न वाले स्मार्टफोन मार्केट में कम दिखेंगे.
फोन पतला नहीं है और ये थोड़ा भारी भी है. इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा और बॉटम में यूएसबी टाइप सी पोर्ट और हेडफोन जैक दिए गए हैं.
Galaxy F62 के डिस्प्ले की बात करें तो ये शानदार है. यहां आपको 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है और ये सुपर AMOLED पैनल है. सैमसंग डिस्प्ले के मामले में काफी आगे है और हर सेग्मेंट में कंपनी अच्छे डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स अब लॉन्च करने लगी है.
हालांकि इसमें आपको हाई रिफ्रेश रेट नहीं मिलेगा और आपको 60Hz से ही संतोष करने पड़ेगा. मार्केट में इस कीमत से कम के भी स्मार्टफोन्स में इन दिनों 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है. इसलिए यहां पर सैमसंग को काम करना चाहिए था.
डिस्प्ले ब्राइट है, कलर्स अच्छे दिखते हैं, आउटडोर में भी इस पर कंटेंट देखने में कोई परेशानी नहीं है. गेमिंग से लेकर वीडियो का एक्स्पीरिएंस हमारा इसके साथ अच्छा रहा है. डार्क मोड पर यूज करना तो हमेशा ही अच्छा रहता है. वैसे ये पर्सनल च्वाइस है और AMOLED डिस्प्ले में डार्क मोड का मजा ही कुछ और है.
Galaxy F62 कैमरा
Galaxy F62 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है. 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है. 5 मेगापिक्सल क डेप्थ सेंसिंग कैमरा है और एक मैक्रो लेंस है. डेप्थ सेंसिंग कैमरे की जगह टेलीफोटो लेंस दिया जाना चाहिए था. क्योंकि अब इस सेग्मेंट में सॉफ्टवेयर के जरिए अच्छे तरीके से बैकग्राउंड ब्लर वाले फोटोज क्लिक किए जा सकते हैं. इसका उदाहरण हमने कई स्मार्टफोन्स में देखे हैं.
बहरहाल Galaxy F62 के प्राइमरी कैमरा से क्लिक की गई फोटोज अच्छी आती हैं. अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी इंप्रेसिव है और अच्छी क्वॉविटी के साथ ज्यादा कवरेज देता है.
खास कर अगर आप आउटडोर में इसके अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से फोटॉग्रफी करेंगे तो इसका रिजल्ट अच्छा मिलता है. हालांकि इससे आप प्राइमरी कैमरा से कंपेयर करेंगे तो निश्चित तौर पर आपको डीटेल्स की कमी तो मिलेगी ही. क्लोज अप की बात करें तो यहां भी आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है.
हालांकि इनडोर में स्थिति थोड़ी बदल जाती है. फोटोज में ध्यान से देखने पर कुछ ग्रेन्स मिलेंगे और क्वॉलिटी भी कम होगी. बैकग्राउंड ब्लर करने का जहां तक सवाल है तो ये भी आउटडोर में अपना कमाल दिखाता है, लेकिन इनडोर में ये फीका हो जाता है. हालांकि अगर इनडोर में भी अच्छी लाइटिंग हो तो फिर ठीक है.
आम तौर पर घरों में फोटॉग्रफी के हिसाब से लाइटिंग न होने की वजह से अच्छे स्मार्टफोन या कैमरा भी फेल हो जाते हैं. हालांकि थोड़ी ठीक ठाक लाइटिंग हो तो फोटॉग्रफी अच्छी हो सकती है और कंपनियों को इस पर ध्यान भी देना चाहिए.
कैमरे में आपको Sigle Take फीचर भी मिलेगा जो दिलचस्प है. पहले फ्लैगशिप के साथ आता था. इससे आप एक क्लिक में ही फोटोज, वीडियोज, स्लो मोशन, हाइपर लैप्स और अलग अलग तरह की इमेज कैप्चर कर सकते हैं. ये एक दिलचस्प फीचर है आपको पसंद आएगा.
सैमसंग का कैमरा इंटरफेस ज्यादा मुश्किल नहीं है. हालांकि कई फीचर्स सेटिंग्स से ऐक्सेस होते हैं इसलिए आपको यहां तीन लाइन वाला हैंबर्गर मेन्यू का इस्तेमाल करना होगा. यहां से ही आप प्रो मोड ऐक्टिवेट कर सकते हैं. दूसरे फीचर्स जैसे AR Doodle, Portrait video भी काम के फीचर्स हैं.
वीडियो की बात करें तो अगर आपको स्टेबल वीडियोज रिकॉर्ड करने हैं तो Super Steady Mode यूज कर सकेत हैं. हालांकि इसे यूज करने पर आपको क्वॉलिटी के साथ समझौता करना होगा. लेकिन स्टेबल काफी हद तक बढ़िया वीडियोज मिल जाते हैं.
Galaxy F62 में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए भी नाइट मोड का ऑप्शन दिया गया है. सेल्फी कैमरा अच्छा है और यहां सॉफ्टवेयर बेस्ड वाइड सेल्फी का भी ऑप्शन. हालांकि इसे और बेहतर करना चाहिए था.
सेल्फी में कई तरह के ब्यूटी फिल्टर्स लगा सकते हैं. स्किन टोन्स में थोड़ा बनावटीपन दिखेगा. इनडोर में भी सेल्फी क्लियर आती है और फोटोज शार्प दिखती हैं और थोड़ी बनावटी भी. ओवरऑल सेल्फी कैमरा ऐवरेज से बेहतर है.
Galaxy F62 – परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
Galaxy F62 में सैमसंग का इनहाउस Exynos 9825 चिपसेट दिया गया है. कंपनी इसे पावरफुल प्रोसेसर बताती है. ये 7nm चिपसेट है और इसकी तुलना Snapdragon 765 से भी की जा सकती है.
डेली टास्क हैंडल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. फोन फास्ट फील होगा और कई ऐप्स एक साथ यूज करने पर फोन स्लो होने की समस्या नहीं होगी. गेमिंग की बात करें तो आप हेवी गेमिंग आराम से कर सकते हैं. हालांकि गेमिंग के दौरान Sndapdragon 765 बेस्ड प्रोसेसर्स ज्यादा बढ़िया परफॉर्म करते हैं.
एक ऐप्स से दूसरे ऐप्स में स्विच करना आसान है और यहां भी आपको किसी तरह का लैग महसूस नहीं होगा. हालांकि इन सब के दौरान 90Hz रिफ्रेश रेट की कमी खलती है. क्योंकि अब जनता हाई रिफ्रेश रेट वाले इस स्मार्टफोन्स इस बजट में डिमांड करती है.
Galaxy F62 में आपको Android 11 बेस्ड सैमसंग का कस्टम यूजर इंटरफेस OneUI 3.1 मिलता है. इस फोन के साथ भी दूसरे Galaxy स्मार्टफोन्स जैसा ही आपको एक्सपीरिएंस मिलेगा. क्योंकि सॉफ्टवेयर को लेकर इस स्मार्टफोन में कुछ बदलाव नहीं हैं.
कुछ ऐप्स पहले से ही इंस्टॉल्ड मिलेंगे जिनमें गूगल और सैमसंग के कुछ ऐप्स हैं. इसके अलावा थर्ड पार्टी ऐप्स भी हैं जिनमें OTT और सोशल मीडिया ऐप्स मुख्य रूप से शामिल हैं.
यूजर इंटरफेस की बात करें तो आपको यहां बोल्ड आइकॉन्स मिलेंगे और मल्टी टास्किंग के फीचर्स मिलेंगे. साइड से स्वाइप करके क्विक मेन्यू ऐक्सेस कर सकते हैं और इसे कस्टमाइज कर सकते हैं. कस्मटमाइजेशन के काफी सारे ऑप्शन्स आपको इस फोन में मिलेंगे.
मुझे पर्सनली क्लीन यूजर इंटरफेस वाले स्मार्टफोन्स पसंद हैं. हालांकि सैमसंग ने भी काफी हद तक अपने यूजर इंटरफेस को साफ सुथरा रखने की कोशिश की है. अगर आपको कस्टमाइजेशन ज्यादा पसंद हैं तो ये अच्छा है. ओवरऑल सैमसंग अपने सॉफ्टवेयर में काफी इंप्रूवमेंट कर चुका है.
Galaxy F62 – बैटरी
Galaxy F62 में 7,000mAh की बैटरी दी गई है. अभी भी मार्केट में 7,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन्स काफी कम हैं. इसके साथ बॉक्स में 25W फास्ट चार्जर दिया गया है और कनेक्टिविटी के लिए फोन में USB Type C पोर्ट मिलता है.
बैकअप की बात करें तो इसे आप दो दिन तक आराम से चला सकते हैं. चलाने का मतलब ये है कि गेमिंग, वीडियो देखना, सोशल मीडिया ऐप्स यूज करना और ब्राउजिंग. मिक्स्ड यूज में इसे 2 दिन से भी ज्यादा चला सकते हैं.
अगर फोन कम यूज करते हैं तो ऐसे में आप इससे तीन दिन तक का भी बैटरी बैकअप आराम से निकाल सकते हैं. हालांकि इसे फुल चार्ज करने के लिए आपको लगभग 2 घंटे का समय देना होगा.
बॉटम लाइन
Galaxy F62 एक गुड लुकिंग स्मार्टफोन है. फोन थिक है, वजन थोड़ा ज्यादा है. फोन का डिजाइन अच्छा है. इस फोन से आप अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. बैटरी बैकअप का कोई जवाब नहीं है. डिस्प्ले खूबसूरत है. हाई रिफ्रेश रेट की कमी खलती है. परफॉरमेंस को लेकर भी ये फोन निराश नहीं करता है. अब आप खुद तय कर सकते हैं.
आज तक रेटिंग – 8/10