scorecardresearch
 

Galaxy Note 10 Lite Review: क्या S Pen का जादू लोगों को लुभा पाएगा

अगर आप महंगे होने की वजह से Galaxy Note 10 नहीं खरीद पा रहे हैं तो सैमसंग के पास आपके लिए एक नया स्मार्टफोन Galaxy Note 10 Lite है. पढ़ें इसका रिव्यू. 

Advertisement
X
Samsung Galaxy Note 10 Lite
Samsung Galaxy Note 10 Lite

 

Advertisement

सैमसंग का सस्ता Galaxy Note भारत में लॉन्च हो चुका है. पहली बार कंपनी ने Note सीरीज का सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है. Galaxy Note 10 Lite इसका नाम है और इस रिव्यू में हम इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानेंगे.

Galaxy Note 10 Lite में लगभग वो सभी चीजें हैं जो आपको Galaxy Note 10 में मिलती हैं. हालांकि परफॉर्मेंस फ्रंट पर आपको Note 10 के मुकाबले ये कमजोर लगेगा, क्योंकि इसका प्रोसेसर फ्लैगशिप लेवल का नहीं है.

img_2787_021320122906.jpg

Galaxy Note 10 Lite

 

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

 

डिजाइन में कुछ नया नहीं है. ग्लास्टिक बॉडी है और बैक पैनल पर आपको एक स्क्वॉयर कैमरा मॉड्यूल मिलता है. इसमें तीन कैमरे हैं और एक एलईडी फ्लैश लाइट है. नीचे की तरफ सैमसंग की ब्रांडिंग है.

Galaxy Note 10 Lite के बॉटम में USB Type C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, हेडफोन जैक और S Pen स्लॉट दिया गया है. फोन के दाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर और होम बटन दिए गए हैं. लेफ्ट साइड में सिम और मेमोरी कार्ड ट्रे है. एंटेना लाइन्स विजिबल हैं.

Advertisement

फ्रंट में कोई बेजल नहीं है, लेकिन पतला चिन जरूर देखा जा सकता है. टॉप सेंटर में पंचहोल है.

img_2813_021320122957.jpg

 

डिस्प्ले

 

Galaxy Note 10 Lite में 6.7 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज्योलुशन 1080X2400 है. कंपनी ने इसके लिए Infinity O पैनल का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले शानदार है और अगर आप डार्क मोड यूजर हैं तो आपको और भी अच्छा लगेगा. वीडियोज और गेमिंग का अच्छा अनुभव रहा है. स्क्रीन ब्राइट और कलरफुल है और सनलाइट में यूज करने में भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी. व्यूइंग एंगल भी स्क्रीन का सैटिस्फैक्ट्री है.

 

परफॉर्मेंस

 

Galaxy Note 10 Lite में 10nm ऑक्टाकोर Exynos 9810 प्रोसेसर दिया गया है. यहां आपको 8GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज मिलती है. ये स्मार्टफोन Android 10 बेस्ड सैमसंग के कस्टम ओएस One UI 2 पर चलता है.

परफॉर्मेंस के मामले में ये स्मार्टफोन ऐवरेज है. अगर आप इसके साथ इसी रेंज का Galaxy S10 Lite को कंपेयर करेंगे तो वो स्मार्टफोन इससे फास्ट है. लेकिन Note सीरीज की कुछ अपनी खासियतें हैं जो आपको किसी दूसरे में  नहीं मिलती हैं.

मल्टिपल टास्क परफॉर्म करने में इस स्मार्टफोन में कोई दिक्कत नहीं है. हेवी गेमिंग कर सकते हैं, वीडियोज देख सकते हैं. लेकिन लगातार फुल सेटिंग्स में हेवी गेमिंग में ये फोन गर्म होता है और कभी कभी फ्रेम में भी आपको दिक्कत होगी.

Advertisement

img_2791_021320123049.jpg

एक साथ आप मल्टिपल विंडोज में काम कर सकते हैं और इसे और बेहतर बनाने के लिए आप एस पेन का भी यूज कर सकते हैं. ऐप लोड होने या ऐप स्विचिंग में कोई परेशानी नहीं होगी. फोन फास्ट और स्मूद है. 

प्रोडक्ट्विटी के लिए ये स्मार्टफोन शानदार है. मल्टी टास्किंग के लिए भी आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. S Pen को आप कई कामों के लिए यूज कर सकते हैं.

इस स्मार्टफोन  में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. लेकिन कन्फ्यूज न हों, क्योंकि ये अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Galaxy Note 10 से अलग है और उतना फास्ट नहीं है. ये थोड़ा स्लो है और कभी कभी ये आपका फिंगर सही से डिटेक्ट भी नहीं कर पाता है.

 

S Pen

 

Galaxy Note सीरीज की खासियत इसमें दिया गया S Pen स्टाइलस है. ये ब्लूटूथ सपोर्ट वाला है और इसमें एयर जेस्चर का फीचर भी दिया गया है. नेविगेशन के लिए आप एस पेन को फोन के ऊपर से ही यूज कर सकते हैं.

Galaxy Note 10 Plus के साथ दिए गए S Pen को आप प्रेजेंटेशन स्लाइड के रिमोट कंट्रोलर के तौर पर भी यूज कर सकते हैं. इसके अलावा लाइव मैसेज, पेन अप, ट्रांस्लेशन और फोटो क्लिक करने जैसे फीचर्स भी हैं. एस पेन को लेकर जो कंपनी ने दावे किए हैं, रिव्यू के दौरान हमने उन्हें खरा पाया है.

Advertisement

img_2820_021320123146.jpg

कैमरा

 

Galaxy Note 10 Lite में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है. दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जो 2X जूम सपोर्ट करता है. इसके साथ भी OIS है. तीसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का है और ये अल्ट्रावाइड है.

सेल्फी के लिए Galaxy Note 10 Lite में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

कैमरा इस सेग्मेंट के लिहाज से और भी बेटर किया जा सकता था. हालांकि आप इससे अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. क्लोज अप शॉट्स काफी बेहतरीन होते हैं. इसमें नाइट मोड का भी ऑप्शन दिया गया है जो प्रभावित करता है. अच्छी रौशनी न हो तो ये कैमरा उतनी अच्छी फोटॉग्रफी नहीं कर पाता है.

वाइड एंगल अच्छा है, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर से आप एक अच्छा फ्रेम कंपोच कर सकते हैं. कैमरा मॉड्यूल में मैक्रो मोड नहीं है जो आज कल ट्रेंड में है.  नॉर्मल फोटॉग्रफी ऐवरेज से बेहतर है. 

कैमरा इंटरफेस की बात करें तो इसमें आपको कई तरह मोड्स मिलेंगे. इनमें प्रो मोड क  साथ नाइट, पैनारोमा, सुपर स्लो मो, हाइपर लैप्स और फूड के ऑप्शन हैं. इन सब के अलावा आप AR EMOJI का यूज कर सकते हैं. यहां से आप खुद का अवतार भी क्रिएट कर सकेंगे. 

Advertisement

सेल्फी कैमरा अच्छा है और इंप्रेसिव भी है. यहां भी आपको सॉफ्टवेयर बेस्ड दो मोड मिलते हैं जिससे आप ज्यादा एरिया कवर कर सकते हैं. सेल्फी में ब्यूटिफिकेशन फीचर्स भी दिए गए हैं. आम तौर पर ब्यूटिफिकेशन फीचर अगर आपको पसंद नहीं है तो इसे ऑफ करके सेल्फी क्लिक कर सकते हैं.

img_2819_021320123234.jpg

 

बैटरी

 

Galaxy Note 10 Lite में 4,500mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. ऐवरेज यूज में आपको ये स्मार्टफोन दिन भर का बैकअप देगा. चार्जिंग की बात करें तो फोन तेजी से चार्ज होता है, लेकिन अगर आप फास्ट चार्जर यूज नहीं करेंगे तो फोन चार्ज काफी स्लो होगा. 

बॉटम लाइन

 

अगर आप Note सीरीज के महंगे होने की वजह से इसे नहीं खरीद पाए हैं तो आपके लिए अब Note 10 Lite एक अच्छा ऑप्शन होगा. क्योंकि Note 10 एक महंगा स्मार्टफोन. लगभग हर फ्रंट में पर ये स्मार्टफोन अच्छा परफॉर्म करता है और आपको निराश नहीं करेगा. जैसा की हमने आपको पहले भी इस रिव्यू में बताया है इस स्मार्टफोन से आप फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंस की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.

आज तक टेक रेटिंग – 8/10

 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement