scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S21 FE 5G Review: बेहतरीन फ्लैगशिप लेवल स्मार्टफोन, लेकिन टाइमिंग गलत

Samsung Galaxy S21 FE 5G: ये स्मार्टफोन फ्लैगशिप लेवल का है या यों कहें कि पिछले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को ये सीधी टक्कर देता है. परफॉर्मेंस, कैमरा और लुक भी ठीक है, लेकिन टाइमिंग गलत है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S21 FE 5G
Samsung Galaxy S21 FE 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Galaxy S21 FE - शानदार डिस्प्ले, एवरेज बैटरी लाइफ
  • Galaxy S21 FE - टॉप नॉच परफॉर्मेंस, बढ़िया कैमरा

Samsung Galaxy S21 FE भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. पिछले कुछ समय से कंपनी FE सीरीज के स्मार्टफोन्स ला रही है. FE को फैन एडिशन भी आप कह सकते हैं. 

Advertisement

Galaxy S21 सीरीज कंपनी का मौजूदा फ्लैगशिप सीरीज है और Galaxy S21 सीरीज के तहत ये आखिरी स्मार्टफोन ही है. क्योंकि अब Galaxy S22 सीरीज का समय आ चुका है. 

Galaxy S21 FE का डिजाइन Galaxy S21 सीरीज से मिलता जुलता ही है. Galaxy S21 Ultra कंपनी का महंगा स्मार्टफोन है, Galaxy S21 FE भी देखने में Galaxy S21 Ultra से मिलता जुलता ही है. 

फोन के फ्रंट लुक की बात करें तो यहां काफी पतले बेजल्स दिए गए हैं और फ्रेम एल्यूमिनियम का है. फ्रंट प्रोटेक्शन के लिए यहां Gorilla Glass Victus का यूज किया गया है. 

फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जो सटीक काम करता है. ये फास्ट है और फोन को पलक झपकते ही अनलॉक कर देगा. फिंगरप्रिंट स्कैनर का एनिमेशन कस्टमाइज कर सकते हैं. 

Advertisement

ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी है और यहां भी कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलते हैं. आप अपने हिसाब से यहां जिफ, इमेज, क्लॉक या ग्राफिक्स लगा सकते हैं. 

फोन की बिल्ड क्वॉलिटी टॉप नॉच है हालांकि बैक पैनल प्लास्टिक का है. Galaxy S21 Ultra में भी हमने प्लास्टिक बैक पैनल देखे हैं. फ्रेम मेटल का है और फोन में हेडफोन जैक नहीं मिलता है. फोन न ज्यादा मोटा है ना ज्यादा पतला. ज्यादा भारी भी नहीं है. 

स्क्रीन बड़ी होने के बाद भी ये फोन कॉम्पैक्ट लुक देता है. आप इसे एक हाथ से यूज कर सकते हैं. फोन का बैक पैनल थोड़ा स्लिपरी महसूस होता है. ब्लैक वेरिएंट में ज्यादा फिंगरप्रिंट लगते नहीं हैं इसलिए गंदा नहीं दिखता. 

Galaxy S21 FE में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है. जाहिर है यहां भी ओलेड पैनल दिया गया है. फोन के स्पेसिफिकेशन टॉप नॉच हैं. स्क्रीन काफी ब्राइट और कलरफुल है. सैमसंग आम तौर पर अपने मिड रेंज स्मार्टफोन्स से ही शानदार स्क्रीन देना शुरू कर देता है. 

यहां आपको 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलता है, इसलिए स्क्रॉलिंग और भी स्मूद है. स्क्रीन का व्यूइंग एंगल अच्छा है और स्क्रीन आउटडोर में भी अच्छा परफॉर्म करती है. 

Galaxy S21 FE में सैमसंग का इनहाउस Exynos 2100 चिपसेट दिया गया है. बेस वेरिएंट में GB रैम है. हालांकि अमेरिका में बेचा जाने वाला Galaxy S21 FE Snapdragon 888 चिपसेट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में Android 12 बेस्ड  One UI 4.0 दिया गया है जो पहले से काफी बेहतर है. सॉफ्टवेयर एक्स्पीरिएंस काफी इंप्रूव्ड है. आइकॉन्स पहले की तरह बोल्ड हैं और एक तरह से आपको क्लटर फ्री एक्स्पीरिएंस मिलता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - Samsung Galaxy Z Flip 3 लॉन्ग टर्म रिव्यू: स्टाइल, पावर और शानदार परफॉर्मेंस! 

कस्टमाइजेशन्स के काफी ऑप्शन्स मिलेंगे. वॉलपेपर के हिसाब से आइकॉन्स और बटन्स के लिए कलर पैलेट भी सेलेक्ट कर पाएंगे. यहां कई अलग अलग कलर पैलेट का ऑप्शन दिया गया है. 

सॉफ्टवेयर फ्रंट पर भी ये स्मार्टफोन कमोबेश कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह ही है. गेमिंग की बात करें तो इस पर आप हाई एंड गेमिंग आराम से कर सकेंगे. 

रिव्यू के दौरान फोन को यूज करने में कोई स्मस्या नहीं आई है. हाई एंड फोन है, फास्ट है और हेवी टास्क हैंडल करने में पूरी तरह से सक्षम है. 

Galaxy S21 Fan Edition में लगभग Galaxy S21 जैसा ही रियर कैमरा सेटअप मिलता है. यहां 12 मेगापिक्सल का का कैमरा दिया गया है. 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. 3X ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट दिया गया है. 

Galaxy S21 FE का प्राइमरी कैमरा शानदार है. नॉर्मल लाइटिंग कंडीशन में भी आप इससे अच्छी फोटॉग्रफी कर पाएंगे. नाइट मोड भी कमाल का है और यहां इस मोड पर भी तस्वीरें काफी अच्छी आती हैं. 

प्राइमरी सेंसर से क्लिक की गई फोटोज में डिटेल्स की कोई कमी नहीं है. सैमसंग के स्मार्टफोन्स से क्लिक की गई तस्वीरें आम तौर पर सैचुरेटेड होती हैं.  

Advertisement

हालांकि टेलीफोटो लेंस Galaxy S21 जितना तगड़ नहीं है. आप इससे 30X हाईब्रिड जूम करके फोटोज ले सकते हैं, लेकिन क्लिक की गई फोटो काम की नहीं रहती है, सिर्फ नाम की होती है. 

3x जूम तक बढ़िया फोटो क्वालिटी के साथ तस्वीरें जरूर क्लिक कर पाएंगे, क्योंकि टेलीफोटो में लेंस में इतना ही ऑप्टिकल जूम दिया गया है. बाकी सॉफ्टवेयर बेस्ड है, इसलिए फोटो क्वॉलिटी अच्छी नहीं मिलती है. 

पोर्ट्रेट मोड भी अच्छा है, अल्टा वाइड लेंस भी अपना काम ठीक से करता है. हालांकि अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरे की अपनी लिमिटेशन्स होती हैं जो यहां भी हैं. प्राइमरी लेंस जैसी क्वॉलिटी नहीं मिलती है. 

सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये कैमरा फिक्स्ड फोकस वाला है. लेकिन रिजल्ट यहां भी आपको अच्छा ही मिलता है. 

कैमरा ऐप की बात करें तो यहां आपको कई फीचर्स मिलेंगे. आप प्रो मोड भी चाहें तो एनेबल कर सकते हैं. इसके अलावा AI बेस्ड कई फीचर्स दिए गए हैं जिन्हें आप यूज कर सकते हैं. 

Galaxy S21 FE 5G में 4,500mAh की बैटरी दी गई है. यानी Galaxy S21 के मुकाबले इसमें ज्यादा पावर की बैटरी लगी है. बॉक्स में चार्जर नहीं दिया गया है. 

ये भी पढ़ें - Galaxy Z Fold 3 Review: कितना प्रैक्टिकल है सैमसंग का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन? 

Advertisement

इसके साथ आपको 25W फास्ट चार्ज सपोर्ट मिलता है. लेकिन आम तौर पर इस सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन में 65W से 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. इसलिए ये स्लो लगता है. 

फुल चार्ज करने में घंटे भर लगते हैं. बैटरी बैकअप की बात करें तो मॉडरेट यूज में ये पूरे दिन आराम से चल जाता है. इसमें सोशल मीडिया, ब्राउजिंग, गाने और थोड़ी गेमिंग शामिल है. मिक्स्ड यूज में ये ठीक ठाक बैकअप देता है. 

अच्छी बात ये है कि आप इसे वायरलेसली भी चार्ज कर सकते हैं. हालांकि यहां आपको 15W का ही सपोर्ट है जो काफी स्लो लगता है. इसे दूसरे फोन भी चार्ज किए जा सकते हैं जो 4.5W है. 

बॉटम लाइन 

Galaxy S21 FE  5G आने के बाद एक चीज तो साफ है कि Galaxy S21 सीरीज लेने से पहले एक बार जरूर कस्टमर्स इसके बारे में सोचेंगे. Galaxy S21 सीरीज का फ्लैगशिप की कीमत इससे काफी ज्यादा है, लेकिन सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन्स इतने महंगे नहीं है. 50 से 55 हजार में Galaxy S21 खरीदा जा सकता है. 

Galaxy S21 FE के बेस वेरिएंट को लगभग 55 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. Galaxy S21 अगर खरीदना चाहते हैं तो Galaxy S21 FE खरीद सकते हैं. हालांकि ऑफर में आपको Galaxy S21 कुछ सस्ता मिल सकता है. चूंकि अब Galaxy S22 सीरीज लॉन्च होने वाली है, इसलिए ऑफर आएंगे. 

Advertisement

Galaxy S21 FE ओवरऑल एक अच्छा परफॉर्म करने वाला समार्टफोन है. बॉक्स में चार्जर ना होना, ज्यादा फास्ट चार्ज सपोर्ट न होना खलता है. फोन महंगा है, इसलिए कस्टमर्स को ये तमाम फीचर्स चाहिए ही चाहिए होते हैं. फोन ऐसे समय पर मार्केट में उपलब्ध हुआ है जब पहले से ही Galaxy S21 सीरीज कमोबेश इस कीमत में आ चुका है. इतना ही नहीं, Galaxy S22 सीरीज भी आने वाली है. बेहतरीन स्मार्टफोन जरूर है, लेकिन कहा जा सकता है कि टाइमिंग गलत है. 
 
आज तक रेटिंग – 8/10 

 

Advertisement
Advertisement