scorecardresearch
 

Galaxy S22 Ultra First Impression: कैसा है सैमसंग का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन?

Galaxy S22 Ultra First Impression: सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप को कुछ समय यूज करने के बाद हमारा इसके साथ कैसा एक्स्पीरिएंस रहा है. इस आर्टिकल से आप ये समझ पाएंगे कि फोन कैसा है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S22 Ultra
Samsung Galaxy S22 Ultra
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Galaxy S22 Ultra में दिया गया है S Pen स्टाइलस
  • Galaxy S22 Ultra में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट

सैमसंग ने हाल ही में भारत में Galaxy S22 सीरीज लॉन्च की है. इस सीरीज में Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra शामिल हैं. 

Advertisement

 इस सीरीज का सबसे पावरफुल और महंगा स्मार्टफोन Galaxy S22 Ultra है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर है और आप इसे Note भी कह सकते हैं. आइए जानते हैं ये यूज करने में कैसा लगता है. 

Galaxy S22 Ultra को मैंने कुछ समय तक यूज किया है. इस आधार पर आपको ये बताते हैं कि इस स्मार्टफोन का फर्स्ट इंप्रेशन कैसा है. Galaxy S22 Ultra की कीमत भारत में 1,09,999 रुपये से शुरू होती है. 

Galaxy S22 Ultra का डिजाइन Galaxy Note 20 Ultra से मिलता जुलता है. हालांकि कैमरा मॉड्यूल में बड़ा बदलाव है और इस बार किसी तरह का कैमरा बंप देखने को नहीं मिलेगा. 

Galaxy S22 Ultra (Photo: Munzir)

Galaxy S22 Ultra को देख कर कहीं से ऐसा नहीं लगता है कि ये Galaxy S सीरीज का स्मार्टफोन है. क्योंकि काफी पहले से सैमसंग नोट सीरीज के स्मार्टफोन्स इस तरह के डिजाइन या पैटर्न को फॉलो करते हुए ही लॉन्च कर रही है. 

Advertisement

Galaxy Note 20 सीरीज के बाद कंपनी ने Note सीरीज लॉन्च करना बंद कर दिया है. इसलिए ऐसा लगता है कि कंपनी ने Note 21 के बदले Galaxy S22 Ultra पेश कर दिया है. 

Galaxy S22 Ultra में मेटल फ्रेम यूज किया गया है. डिस्प्ले काफी बड़ा लगता है और ये कर्व्ड है. फोन को होल्ड करने और यूज करने में कोई परेशानी नहीं होती है और ये काफी स्मूद है. हालांकि आपको ये फोन थोड़ा स्लिपरी लग सकता है, लेकिन फोन की ग्रिप अच्छी बनती है.

Galaxy S सीरीज के साथ पहली बार S Pen दिया गया है. पहली नजर में आपको ये Galaxy Note सीरीज का ही फोन लगेगा. चूंकि ये Galaxy S22 Ultra है, इसलिए अब हम फर्स्ट इंप्रेशन में नोट सीरीज का जिक्र कम ही करेंगे. ये बात अलग मैं हमेशा इसे नोट ही बोलता हूं, क्योंकि ये ऐसा ही है. 

Galaxy S22 Ultra  की स्क्रीन काफी ब्राइट है और इंडोर हो या आउटडोर आपको कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि कॉन्टेंट आप आसानी से पढ़ सकेंगे. ब्राइटनेस भी इस स्मार्टफोन में अच्छी है.

Galaxy S22 Ultra की स्क्रीन 6.8 इंच की है और ये Quad HD+ है. 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट है. फोन यूज के हिसाब से ये 1Hz तक जा सकता है. पीक ब्राइटनेस 1750 निट्स की है. डार्क मोड पर यूज करने का एक्स्पीरिएंस अच्छा रहा है और कई बार अगर फोन की स्क्रीन ऑन है और पूरी तरह से ब्लैक ग्रैफिक्स देख रहे हैं तो ऐसा लगता है कि फोन की स्क्रीन ऑफ है. यानी डीप ब्लैक काफी शानदार है. 

Advertisement

प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Glass Victus+ दिया गया है. रिज्योलुशन की बात करें तो ये 3080X1440p का है. 

Galaxy S22 Ultra की बिल्ड क्वॉलिटी शानदार है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसका मल्टी टास्किंग फीचर भी है. नोट की तरह यहां भी लगभग तमाम वो फीचर्स दिए गए हैं जो आपकी मल्टी टास्किंग एक्सपीरिएंस को नेक्स्ट लेवल तक ले जा सकते हैं. 

Galaxy S22 Ultra (Photo: Munzir)

भारत में आम तौर पर सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में Exynos चिपसेट देता है जो कंपनी का इनहाउस प्रोसेसर है. हालांकि Galaxy S22 Ultra में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है. 

Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 कंपनी का फ्लैगशिप चिपसेट है और ये 4 नैनोमीटर (NM) प्रोसेस पर बना है. परफॉर्मेंस की बात करें तो अब तक के यूज में ये फास्ट है और बेहद स्मूद है. लंबे समय तक यूज करने के बाद इसमें हीटिंग इश्यू होती है या नहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा. 

Galaxy S22 Ultra हेवी टास्क्स को आसानी से हैंडल कर लेता है. S Pen होने की वजह से कई काम जो आप आम स्मार्टफोन्स में नहीं कर सकते हैं वो भी यहां कर सकते हैं. आर्टिस्ट हैं तो आप पेंटिंग कर सकते हैं और अगर बिजनेस के लिए फोन खरीदना है तो ऐसे में आप इसके जरिए PPT प्रेजेंटेशन भी दे सकते हैं. 

Advertisement

Galaxy S22 Ultra का कैमरा फ्लैगशिप लेवल का है, लेकिन अभी आगे देखना दिलचस्प होगा कि ये हर पैमाने पर खरा उतरता है या नहीं. आउटडोर और इनडोर कंडीशन्स में आप इससे बेहतरीन तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. 

Galaxy S22 Ultra (Photo: Munzir)

Galaxy S22 Ultra में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जबकि 10 मेगपिक्सलक के दो टेलीफोटो लेंस दिए गए हैं. इस फोन में 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

वेरिएंट्स की बात करें तो Galaxy S22 Ultra में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है. इसे आप 512GB स्टोरेज वेरिएंट में भी खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 1 लाख 19 हजार रुपये है. 

Galaxy S22 Ultra में Android 12 बेस्ड सैमसंग का अपने कस्टम मोबाइल ओएस OneUI 4.1 दिया गया है. यूजर इंटरफेस सैमसंग के दूसरे प्रीमियम स्मार्टफोन्स जैसा ही है.

आने वाले समय में हम इस फोन का फुल रिव्यू करेंगे. इसके बाद ये पता चल पाएगा कि इसकी बैटरी किस तरह से परफॉर्म करती है और बैकअप कितना मिलता है. ये फोन IP68 रेटिंग वाला है और इसे बारिश में भी आप यूज कर सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement