scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S23 Review: जहां फेल हो गया Apple, इस फोन ने दिखाया कमाल

Samsung Galaxy S23 Review: अगर आप एक कॉम्पैक्ट फोन चाहते हैं, तो कई चीजें कॉम्प्रोमाइज करनी पड़ती है. ना सिर्फ कॉम्प्रोमाइज बल्कि ऑप्शन भी नाम मात्र के हैं. ऐसा ही एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन Galaxy S23 है. आप इसे नो-कॉम्प्रोमाइज फ्लैगशिप कह सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से हम इस फोन को यूज कर रहे हैं. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S23 Review: दमदार, कॉम्पैक्ट और फ्लैगशिप
Samsung Galaxy S23 Review: दमदार, कॉम्पैक्ट और फ्लैगशिप

iPhone 13 mini... ऐपल का आखिरी कॉम्पैक्ट फोन. कंपनी ने इसे iPhone 14 सीरीज के साथ लॉन्च नहीं किया. सिर्फ दो जनरेशन तक ही Mini-सीरीज को चलाने के बाद ऐपल ने इसे डिस्कंटीन्यू करने का फैसला लिया. इस फैसले की वजह थी मार्केट सेल्स यानी बिक्री, लेकिन पिछले तीन सालों में सिर्फ ऐपल ने ही नहीं दूसरे ब्रांड्स ने भी कॉम्पैक्ट फोन्स लॉन्च किए हैं. 

Advertisement

इन सभी ब्रांड्स को मात देता हुआ Samsung सबसे ऊपर बैठा हुआ है. ब्रांड का कॉम्पैक्ट फ्लगैशिप फोन Samsung Galaxy S23 मार्केट में लेटेस्ट एंट्री है. ये स्मार्टफोन सिर्फ कॉम्पैक्ट होने की वजह से खास नहीं है. बल्कि इसमें आपको सभी फीचर्स बिना किसी कॉम्प्रोमाइज के मिलते हैं.

यहां आपको Apple iPhone 12 Mini की तरह बैटरी के लिए जूझना नहीं पड़ता है. पिछले कुछ दिनों से हम इस फोन को यूज कर रहे हैं और अब बारी इसके एक्सपीरियंस की है. पहले एक नजर डालते हैं Samsung Galaxy S23 के स्पेसिफिकेशन्स पर... 

डिस्प्ले- 6.1-inch FHD+ AMOLED 

प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 

फ्रंट कैमरा- 12MP 

रियर कैमरा- 50MP + 12MP + 10MP 

बैटरी- 3900mAh और 25W चार्जिंग 

ऑपरेटिंग सिस्टम- Android 13 

डिजाइन और इन हैंड फील

फोन में डिजाइन के नाम पर बात करने के लिए ज्यादा कुछ नया नहीं है. नए के नाम पर पीछे का कैमरा बंप चेंज हो गया है और सब कुछ आपको Galaxy S22 के आइडेंटिकल मिलेगा. इसका इन-हैंड फील बेहतरीन है. फोन कुछ ज्यादा ही स्लिप करता है. इसकी वजह मेटैलिक फ्रेम, फ्रंट और रियर दोनों साइज में ग्लास का होना है. 

Advertisement
Samsung Galaxy S23 Review

इसे यूज करते हुए बेहतर होगा कि एक कवर खरीद लें. स्मार्टफोन बेहतरीन वेट बैलेंस के साथ आता है, जो इसे लगभग एक परफेक्ट फोन बना देता है. इन हैंड फील कमाल की है, लेकिन हाथ से गिरने के चांज भी उतने ही हैं. हैंडसेट के साथ बॉक्स में आपको सिर्फ एक चार्जिंग केबल मिलती है. 

कैसा है डिस्प्ले? 

सैमसंग के फ्लैगशिप फोन्स की सबसे अच्छी बात इनका डिस्प्ले होता है. Samsung Galaxy S23 में आपको Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो बेहतर क्वालिटी का है. बेजल्स पुराने वर्जन से थोड़े ज्यादा चौड़े लगते हैं, लेकिन ऐसा बहुत ज्यादा ध्यान देने पर पता चलता है. स्क्रीन पर कलर काफी ज्यादा वाइब्रेंट आते हैं और इसकी ब्राइटनेस से कोई शिकायत नहीं है. 

Samsung Galaxy S23

स्क्रीन रिफ्रेश रेट भी काफी ज्यादा प्रैक्टिकल है. फोन को यूज करते हुए इसके प्रीमियम होने का पता चलता है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है. कुल मिलाकर फोन का डिस्प्ले बेहतरीन है और इससे किसी तरह की शिकायत देखने को नहीं मिलती है. 

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर 

स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 पर काम करता है. कंपनी ने इसे बेहतर तरीके से कस्टमाइज किया है और फोन यूज करते हुए आपको इसका अंदाजा भी लगेगा. स्मार्टफोन में किसी तरह का कोई लैग देखने को नहीं मिलता है. कंपनी इसके लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट भी रिलीज कर चुकी है, जो कुछ पैच नोट्स के साथ आता है. 

Advertisement

फोन में आपको परफॉर्मेंस के नाम पर कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा. देर तक यूज करने के बाद भी फोन गर्म नहीं होता है. ज्यादा देर तक कैमरा यूज करने पर हैंडसेट थोड़ा गर्म जरूर होता था, लेकिन ये सामान्य है. इस पर गेमिंग करनी हो या फिर फोटोग्राफी गर्म होने पर भी परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ता है. चार्जिंग के दौरान भी हैंडसेट बहुत ज्यादा हीट नहीं होता. 

Samsung Galaxy S23

स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1 पर काम करता है. इसमें आपको अगले 5 साल के लिए सिक्योरिटी और चार मेजर एंड्रॉयड अपडेट्स मिलेंगे. ऐसे में आपको स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट्स को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है.

फोन में ब्लोटवेयर्स के नाम पर आपको ज्यादातर सैमसंग के ही ऐप्स मिलेंगे. परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर एक्सपीरिंयस के मामले में हैंडसेट टॉप नॉच ऑफरिंग के साथ आता है. इसमें आपको डुअल स्पीकर मिलते हैं, जो अपने प्रीमियम होने का एहसास आपको कराते हैं. हैंडसेट में कॉलिंग और कनेक्टिविटी से जुड़ी कोई समस्या देखने को नहीं मिलती है.

कैमरा एक्सपीरियंस कैसा है? 

अगर आप नाइट फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो ये फोन काफी पसंद आएगा. स्मार्टफोन की नाइट फोटोग्राफी काफी बेहतर हो गई है. यहां तक की जो चीजें आखों से साफ नहीं दिखता, वो इसकी तस्वीरों में दिन के उजालों की तरह साफ दिखती हैं.

Advertisement

स्मार्टफोन में 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है, जो किसी कथित फ्लैगशिप से कहीं ज्यादा बेहतर तरीके से काम करता है. हां, डे लाइट में कैमरा कलर्स को बूस्ट कर देता है, जो नैचुरल होता, तो ज्यादा बेहतर होता. स्मार्टफोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है.

Samsung Galaxy S23

फ्रंट में भी आपको 12MP का सेल्फी कैमरा लेंस मिलता है, जो बेहतरीन फोटोज क्लिक करता है. स्मार्टफोन आपको कई एडिटिंग टूल्स भी ऑफर करता है, जो इसके एक्सपीरियंस को बेहतर करते हैं. कैमरा के मामले में सिर्फ कलर्स का बूस्ट करना ही हमें पसंद नहीं आया, बाकि सब कुछ अच्छा है. इसमें आप अच्छी क्वालिटी की वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. 

बैटरी और चार्जिंग 

स्मार्टफोन में आपको बैटरी के मामले में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करना पड़ता है. सिंगल चार्ज में ये फोन डेढ़ दिन तक आसानी से चलता है. चार्जिंग में थोड़ा वक्त जरूर लगता है, लेकिन बैटरी बैकअप को ध्यान में रखते हुए 25W की चार्जिंग स्पीड को इग्नोर किया जा सकता है. बैटरी के मामले में सैमसंग ने वो कर दिखा है, जो ऐपल सालों में नहीं कर पाया.

Samsung Galaxy S23

एक कॉम्पैक्ट फोन इससे बेहतर बैटरी बैकअप हमें पहले कभी देखने को नहीं मिला था. यहां तक ये अपने पिछले वर्जन यानी Galaxy S22 के मुकाबले बहुत ज्यादा बेहतर है. फोन वायरलेस चार्जिंग के साथ जरूर आता है, लेकिन इसका एक्सपीरियंस Apple जैसा नहीं है. सैमसंग को इसे और बेहतर करने की जरूरत है. 

Advertisement

बॉटम लाइन 

Samsung Galaxy S23 एक फुल पैकेज है. इसमें कॉम्पैक्ट साइज, बेहतरीन बैटरी-कैमरा और एक प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलता है. अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए एक फोन चाहते हैं, तो इस पर जरूर विचार कर सकते हैं. इसका डिजाइन लोगों का ध्यान खींचता है. कई बार को लोग इसे iPhone का कोई नया वेरिएंट समझ बैठते हैं. 

शुरुआत में इसे यूज करना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है, लेकिन वक्त के साथ आपको इसकी ऐसी आदत लगेगी कि आप दूसरे हैंडसेट को यूज नहीं करना चाहेंगे. ये स्मार्टफोन अब तक के बेहतरीन डिजाइन और कंज्यूमर फ्रेंडली डिवाइसेस में से एक है. Galaxy S23 भारत में 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. 

आजतक रेटिंग- 9.5/10

Advertisement
Advertisement