scorecardresearch
 

SENS EDYSON 1 Review: कम कीमत में Bluetooth Calling और दूसरे फीचर्स, आपको खरीदना चाहिए?

SENS EDYSON 1 स्मार्टवॉच को कंपनी ने बजट सेगमेंट में पेश किया है. इसकी कीमत 2 हजार रुपये से कम रखी गई है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और AI वॉयस असिस्टेंट का भी फीचर दिया गया है. हमनें इसे काफी समय तक यूज किया है. इसका पूरा रिव्यू यहां पर बता रहे हैं.

Advertisement
X
Sens Edyson 1 का पूरा रिव्यू यहां बता रहे हैं
Sens Edyson 1 का पूरा रिव्यू यहां बता रहे हैं

SENS ईयरबड्स और स्मार्टवॉच बनाने के लिए जानी जाती है. कंपनी ने अपनी स्मार्टवॉच SENS EDYSON 1 को काफी कम कीमत पर पेश किया है. इसकी कीमत 2,000 रुपये से भी कम है. इसमें आपको ठीक-ठाक फीचर्स मिल जाते हैं. यहां पर इसका रिव्यू बता रहे हैं. 

Advertisement

डिस्प्ले और डिजाइन

SENS EDYSON 1 में 1.7-इंच की 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है. ये IPS LCD स्क्रीन के साथ आती है. इसका डायल स्क्वायर शेप में आता है. इसको आप कई कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं. कंपनी इसके साथ एक्स्ट्रा स्ट्रैप देती है. 

स्मार्टवॉच काफी लाइट है. इस वजह से आपको हाथ में ज्यादा भारी फील नहीं होगा. फोन के राइट साइड में एक बटन दिया गया है. कंपनी इसके साथ रोटेटिंग बटन देकर इसको ज्यादा प्रीमियम लुक दे सकती थी. फोन में वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है.

परफॉर्मेंस 

इस स्मार्टवॉच में कई फीचर्स दिए गए हैं. इसमें आपको AI वॉयस असिस्टेंट के अलावा स्मार्ट नोटिफिकेशन भी मिलता है. इसमें खास बात है कंपनी ने बजट कीमत में उतारने के बावजूद इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मिलता है. इसमें 11 स्पोर्ट मोड्स, 150 से ज्यादा वॉच फेस भी दिए गए हैं. 

Advertisement

ये वॉच आराम से स्टेप्स को ट्रैक कर सकती है. इसके अलावा आप डिस्टेंस, कैलोरी, स्लीप, हार्ट रेट और दूसरे हेल्थ रिलेटेड फीचर्स तो भी मीजर कर सकते हैं. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर होने की वजह से आप वॉच से ही किसी को सीधे कॉल कर सकते हैं. आवाज साफ और लाउड आती है. 

Da Fit ऐप के जरिए आप इसको फोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें आपको हेल्थ रिलेटेड डेटा मिलेगा. आप वॉच फेस को भी कस्टमाइज किया जा सकता है. ये फीचर आपको दूसरी स्मार्टवॉच में भी देखने को मिलता है. वॉच को स्मार्टफोन ऐप से कंट्रोल करना आसान होता है. 

बैटरी

कई स्मार्टवॉच जो ब्लूटूथ फीचर के साथ आती है, उसकी बैटरी लाइफ ज्यादा अच्छी नहीं होती है. हालांकि, इस वॉच हमारे लिए आराम से 2.5 दिन तक चल जाती है. इस वॉच को USB के जरिए प्लग इन करके चार्ज किया जा सकता है. सेफ्टी के लिए इसको कम पावर वाले एडॉप्टर की मदद से ही चार्ज करें. 

बॉटम लाइन

कम कीमत में आप एक अच्छी क्वालिटी वाली स्मार्टवॉच चाहते हैं तो SENS EDYSON 1 के साथ जा सकते हैं. इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग और दूसरे हेल्थ रिलेटेड फीचर्स मिल जाते हैं. ओवरऑल इस कीमत में ये एक अच्छी वॉच है. हालांकि, इस कीमत पर दूसरी वॉच के ऑप्शन्स भी मिल जाते हैं. लेकिन, ब्लूटूछ कॉलिंग फीचर लिमिटेड वॉच के साथ ही मिलता है. 

Advertisement

आज तक रेटिंग:- 9/10

 

Advertisement
Advertisement