scorecardresearch
 

Sonodyne Antara Review: शोर नहीं धुन के दीवानों के लिए है बेहतरीन पोर्टेबल स्पीकर

Sonodyne Antara Review: एक पोर्टेबल म्यूजिक सिस्टम खरीदना चाहते हैं, तो आपको मार्केट में कई ऑप्शन मिलेंगे. मगर अपने लिए एक बेहतरीन मशीन चुननी हो, तो आपको शायद कुछ ही ब्रांड्स के नाम याद आए. Sonodyne भारत में बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम बनाते हैं. हम इनके Antara स्पीकर को पिछले कुछ दिनों से टेस्ट कर रहे थे. आइए जानते हैं इसमें ऐसा क्या है.

Advertisement
X
Sonodyne Antara
Sonodyne Antara

म्यूजिक कई परिस्थितियों में हमारे लिए किसी दवा की तरह का काम करता है. अगर संगीत सुनने का साधन अच्छा हो, तो हमारे एक्सपीरियंस में चार चांद लग जाते हैं. मार्केट में अगर आप एक अच्छा म्यूजिक सिस्टम खरीदने जाएंगे, तो आपको 20 से 25 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. 

Advertisement

ऐसा ही एक प्रोडक्ट हम पिछले कुछ दिनों से इस्तेमाल कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं Sonodyne Antara की. वैसे तो ये कंपनी काफी पुरानी और बेहतरीन प्रोडक्ट्स बनाती है. हम इसका पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका एक्सपीरियंस आप इस रिव्यू में पढ़ पाएंगे. 

डिजाइन 

Sonodyne Antara एक कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है. हालांकि, ये बहुत हल्का या छोटा डिवाइस नहीं है. इसका वजन 1.5 किलोग्राम के आसपास है, जो बहुत से लोगों के लिए भारी हो सकता है. इसमें आपको 40W का स्पीकर मिलता है, जो दो वूफर के साथ आता है. 

Sonodyne Antara

बिल्ट क्वालिटी काफी शानदार है. हां, वजन ज्यादा लगता है लेकिन कंपनी ने इसमें अच्छी क्वालिटी के मैटेरियल का इस्तेमाल किया है. इसमें फ्रंट में आपको नेट जैसा डिजाइन मिलेगा, जो पुराने दिनों के म्यूजिक सिस्टम की याद दिलाता है. कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में कंपनी ने इसमें कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया है. 

Advertisement

परफॉर्मेंस 

एक स्पीकर का जो काम होना चाहिए Sonodyne Antara वो बखूबी करता है. इसमें आपको क्लियर आवाज मिलेगी. इसके साथ मिलने वाले वूफर्स तो म्यूजिक एक्सपीरियंस और भी निखार देते हैं. हालांकि, 40W के स्पीकर का साउंड आउटपुट कम लगता है. कंपनी इसे और भी लाउड कर सकती थी. 

यह भी पढ़ें: बढ़िया डिजाइन के साथ मिलेगा शानदार डिस्प्ले, देखें Google Pixel 9 का फुल Review

इसमें आपको पोर्टेबल और वायरलेस की सुविधा मिलती है. यानी आप स्पीकर को ब्लूटूथ से कनेक्ट करके बिजली ना होने पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी ने इसकी आवाज को शायद जानबूझकर कम रखा है, ताकि आप किसी शब्दों को ही नहीं इक्विपमेंट्स को भी इंजॉय कर सकें. 

Sonodyne Antara

इस सिस्टम में आपको इन-बिल्ट वूफर मिलते हैं, जो अच्छी तरह से काम करते हैं. इसकी वजह से आपको वो धुन भी सुनने को मिलेंगी, जो अक्सर हम टीवी या फिर मोबाइल फोन्स पर मिस कर देते हैं. इसमें बटन्स पर सॉफ्ट टच मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है और उनका रिस्पॉन्स भी काफी अच्छा है. 

महज एक क्लिक में आप इसे ब्लूटूथ से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें AUX, USB, ब्लूटूथ सभी कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं. ये सभी पोर्ट्स रियर साइड में मिलते हैं. वहीं टॉप पर आपको वॉल्यूम, प्ले एंड पॉज, ब्लूटूथ और पावर बटन्स मिलती हैं. आप इससे दूसरे Antara डिवाइस को भी कनेक्ट कर सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Dyson OnTrac Headphones Review: 55 घंटे की बैटरी लाइफ और क्या कुछ खास?

बैटरी लाइफ 

वैसे तो कंपनी इसमें 12 घंटे की बैटरी लाइफ क्लेम करती है, लेकिन हमें रियल लाइफ में ये आंकड़ा कम लगा. आप सिंगल चार्ज में इसे 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, ये उतना बुरा नहीं है, जितनी बुरी इसकी चार्जिंग स्पीड है. इसमें सिर्फ 7.5V की चार्जिंग स्पीड मिलती है, जिसकी मदद से इस डिवाइस फुल चार्ज करने में काफी वक्त लगता है. 

Sonodyne Antara

कंपनी ने माने तो ये डिवाइस 4.5 घंटे में फुल चार्ज होता है. इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. इसमें 3350mAh की बैटरी मिलती है. कुल मिलाकर चार्जिंग और बैटरी को कंपनी और बेहतर कर सकती थी. जितना बड़ा ये डिवाइस है, उसमें बड़ी बैटरी मिलती, तो ज्यादा बेहतर होता. 

बॉटम लाइन 

अब सवाल है कि क्या आपको ये Sonodyne Antara खरीदना चाहिए? कंपनी की वेबसाइट पर रिव्यू लिखते वक्त Antara की कीमत 11,999 रुपये है. इस कीमत में ये डिवाइस सभी के लिए तो नहीं है, लेकिन म्यूजिक लवर्स के लिए एक परफेक्ट चॉइस बन सकता है. 

अगर आपको शोर नहीं धुन सुनना पसंद है, तो आप इस डिवाइस को खरीद सकते हैं. अंतरा दो कलर ऑप्शन ब्लैक और वॉइट में आता है. ध्यान रहे कि इसमें आपको बहुत ज्यादा लाउड साउंड नहीं मिलेगा. 

Advertisement

आज तक रेटिंग- 9/10

Live TV

Advertisement
Advertisement