scorecardresearch
 

Sony LinkBuds S Review: एक क्लिक और फिर शोर से मुक्ति, लेकिन इस वजह से नहीं बन सका बेस्ट

Sony LinkBuds S Review: एक बेहतरीन ईयरबड्स की तलाश में हैं, तो Sony के पास आपके लिए कई ऑप्शन हैं. कंपनी के पोर्टफोलियो में आपको तमाम प्रीमियम ईयरबड्स मिलेंगे. LinkBuds S भी ऐसा ही एक ऑप्शन है. क्या इसे बेस्ट ईयरबड्स कहा जा सकता है? वैसे ये निर्भर करता है आप इससे चाहते क्या हैं. पढ़िए Sony LinkBuds S का रिव्यू.

Advertisement
X
Sony LinkBuds S रिव्यू- क्या बेस्ट ईयरबड्स हैं ये?
Sony LinkBuds S रिव्यू- क्या बेस्ट ईयरबड्स हैं ये?

एक ईयरबड्स लेना हो, तो आपको तमाम ऑप्शन मिल जाएंगे. मगर नॉयस कैंसिलेशन, टच कंट्रोल और दूसरे प्रीमियम फीचर्स लिस्ट में जोड़ दें, तो आपके पास कुछ ही अच्छे ऑप्शन रह जाएंगे. अगर आपको 10 से 20 हजार रुपये के बजट में ईयरबड्स खरीदना हो, तो आपके पास ऑप्शन और भी कम हो जाते हैं.

Advertisement

सोनी ऐसी ही लिस्ट में आपके लिए प्रोडक्ट लेकर आता है. इसके प्रोडक्ट्स आपको एंट्री लेवल तो दूर मिड रेंज तक में जल्द नहीं मिलेंगे. मैं बात कर रहा हूं Sony LinkBuds S की है. इसका मॉडल नंबर WF-LS900N है, जो प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है.

पिछले कुछ दिनों से मैं इस डिवाइस को यूज कर रहा हूं और यकीन मानिए ये आपके म्यूजिक सुनने और ईयरबड्स के पैमाने को बदलकर रख सकता है. आइए जानते हैं कैसा रहा Sony LinkBuds S का एक्सपीरियंस. 

डिजाइन

इसका डिजाइन आपको किसी दूसरे इन-ईयर डिजाइन वाले बड्स जैसा ही मिलेगा. अच्छी बात ये है कि सोनी आपको कई सारे सिलिकॉन टिप्स देता है. इसकी वजह से आप अपने कान के हिसाब से बड्स साइज चुन सकते हैं. बड्स का साइज कॉम्पैक्ट है और इसे बनाने में रिसाइकिल्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. यही वजह है कि इसका केस थोड़ा रफ टेक्स्टर फिनिश के साथ आता है. 

Advertisement
Sony LinkBuds S

इसका वजन काफी कम है और क्वालिटी अच्छी है. इसमें टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. कुल मिलाकर केस के डिजाइन में कुछ बहुत खास नया नहीं है. वहीं बड्स की बात करें तो इसकी क्वालिटी अच्छी है और लाइट वेट है. इसकी फिटिंग भी काफी अच्छी है, क्योंकि आपको इसमें कई सिलिकॉन टिप्स के ऑप्शन मिलते हैं. कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में कोई नया इनोवेशन नहीं मिलेगा. 

कनेक्टिविटी और परफॉर्मेंस 

सबसे पहले बात करते हैं कनेक्टिविटी की, तो इसमें मल्टी-पॉइंट कनेक्शन का फीचर मिलता है. यानी आप इन ईयरबड्स को एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. इसे फोन से कनेक्ट करना भी बेहद आसान है. 

आपको इसे लिंक मोड में डालना होगा और फिर आपका काम हो जाएगा. इसके साथ सोनी का एक ऐप्लिकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं, जो साउंड की क्वालिटी मॉडिफाई करने की सुविधा देता है. 

Sony LinkBuds S

अब बात करें साउंड क्वालिटी की तो ईयरबड्स में बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है. म्यूजिक सुनते हुए हर एक इक्विपमेंट की आवाज क्लियर सुनाई देती है. हां, इसके लिए आपको ऐप के जरिए बड्स को ट्यून करना पड़ सकता है.

इसमें वन टच ANC (एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन) का फीचर दिया गया है. वही ANC बंद करने पर बाहर की आवाज भी पूरी तरह से सुनाई देती है. आप चाहें तो म्यूजिक सुनते हुए भी बाहर से कनेक्ट कर सकते हैं. यकीन मानिए इसमें आपको बेहतरीन नॉयस कैंसिलेशन मिलता है.

Advertisement

इसकी ये खूबी कॉल के दौरान भी दिखती है. यानी कॉलिंग के दौरान आप ANC ऑन कर दें, तो दूसरी तरफ यूजर को शोर सुनाई नहीं देगा. माइक्रोफोन की क्वालिटी भी अच्छी है. इसमें मुझे किसी तरह की कोई शिकायत देखने को नहीं मिलती है. ऐप की मदद से आप इसकी कॉल क्वालिटी की मॉडिफाई कर सकते हैं. 

Sony LinkBuds S

बैटरी और दूसरे फीचर्स 

अब बात करें बैटरी लाइफ की. कंपनी के मानें तो इस पर बड्स 20 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं. बैटरी लाइफ के मामले में ये बिलकुल भी निराशा नहीं करते हैं. 20 घंटे तक मैंने इसे यूज करते हुए लगातार मॉनिटर नहीं किया, लेकिन बैटरी लाइफ अच्छी है.

आप इस पर कई घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं. कंपनी की मानें तो किसी से बातचीत शुरू करते ही इसका म्यूजिक ऑफ हो जाता है और यूजर के चुप होते ही म्यूजिक दोबारा प्ले हो जाता है. वैसे ये फीचर हर बार सटीक काम नहीं करता है. इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग का फीचर नहीं है, जिसकी कमी खलती है. 

Sony LinkBuds S

बॉटम लाइन 

इसमें बेहतरीन वॉयस, कॉलिंग और म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलता है. बैटरी लाइफ भी अच्छी है, लेकिन कई बार बिल्ड क्वालिटी थोड़ी हल्की लगती है. पहली नजर में लोग इसकी कीमत पर यकीन नहीं करते हैं.

Advertisement

हां, इसे यूज करने के बाद निश्चित तौर पर लोगों की राय बदलती है, लेकिन केस की क्वालिटी देखकर तो कोई कीमत पर यकीन नहीं करता (जब तक उसे सोनी की ब्रांडिंग ना दिख जाए). वहीं इसमें वायरलेस चार्जिंग का ना होना पसंद नहीं आया.

इस कीमत पर वायरलेस चार्जिंग मिलनी चाहिए थी. वैसे तो इसकी आधिकारिक साइट पर कीमत काफी ज्यादा है, मगर ऐमेजॉन से आप इसे लगभग 14 हजार रुपये खर्च करके खरीद सकते हैं.  

आजतक रेटिंग- 8.5/10

Advertisement
Advertisement