scorecardresearch
 

UBON Hulk SP-180 Review: घर में है पार्टी, तो ये स्पीकर लगा देगा चार चांद

UBON HULK SP-180 Review: घर में पार्टी हो या फिर आउटिंग करने का इरादा, एक ब्लूटूथ स्पीकर आपके इन पलों को और भी बेहतरीन बना देता है. ऐसा ही एक ब्लूटूथ स्पीकर UBON ने लॉन्च किया है. इस कंपनी का नाम आपने स्मार्ट स्पीकर सेगमेंट में कई बार सुना होगा. ब्रांड का लेटेस्ट प्रोडक्ट HULK सीरीज का हिस्सा है. इसमें Hulk जैसी परफॉर्मेंस मिलती है या नहीं, रिव्यू में हम आपको इस बारे में बताएंगे. साथ ही इसके माइनस पॉइंट्स पर भी चर्चा होगी.

Advertisement
X
UBON Hulk Review: बेहतरीन बैटरी वाला स्पीकर
UBON Hulk Review: बेहतरीन बैटरी वाला स्पीकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • UBON Hulk SP 180 में 1800mAh की बैटरी दी गई है
  • 10 मीटर की रेंज तक काम करती है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • फुल चार्ज पर इसे 3 से 4 घंटे तक लगातार यूज कर सकते हैं

हाउस पार्टी हो या फिर पिकनिक, म्यूजिक हमारी हर छोटी बड़ी बैठकों का हिस्सा है. स्मार्टफोन्स ने हमारे लाइफ को कई तरह से आसान बनाया है. आप जब चाहें तब कहीं भी म्यूजिक प्ले कर सकते हैं. यहां तक की अब तो गानों को डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. मगर एक स्मार्टफोन से सिर्फ एक या दो शख्स का ही मनोरंजन हो सकता है. 

Advertisement

आपका पूरा ग्रुप फोन की आवाज पर म्यूजिक एन्जॉय नहीं कर सकता है. यहां पर एक प्रोडक्ट की जरूरत पड़ी है और ब्लूटूथ स्पीकर्स वही हैं. यानी आपकी छोटी पार्टियों में स्पीकर का काम ये डिवाइस करते हैं.

स्पीकर्स की दुनिया में UBON का नाम काफी चर्चित है. इसके प्रोडक्ट्स किसी एक शहर या निश्चित ऑडियंस तक सीमित नहीं है. टीयर-1 से लेकर टीयर-3 शहरों तक आपको UBON का नाम सुनने को मिल जाएगा. 

ब्रांड ने हाल में ही एक नया स्पीकर लॉन्च किया है, जो HULK सीरीज का हिस्सा है. पिछले कुछ दिनों से हम इस स्पीकर को इस्तेमाल कर रहे हैं. इस रिव्यू में हम UBON HULK SP-180 के अनुभव को आपसे शेयर कर रहे हैं. आइए जानते हैं यह प्रोडक्ट कैसा है और किसके लिए है? 

डिजाइन

UBON का यह स्पीकर वैसे तो प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है, लेकिन कंपनी ने इसे रग्ड लुक देने की कोशिश की है. यह लुक इसके नाम को जस्टिफाई भी करता है. स्पीकर का वजन ज्यादा नहीं है, लेकिन इसका साइज जरूर बड़ा है.

Advertisement
UBON HULK SP-180

आप इसे पॉकेट स्पीकर की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. इसमें LED लाइट्स का भी इस्तेमाल किया गया है, जो पार्टी में चार चांद लगा सकते हैं. हालांकि, यह लाइट्स एक ही पैटर्न को फॉलो (जलती-बुझती) करती हैं. 

परफॉर्मेंस 

परफॉर्मेंस के मामले में स्पीकर जबरदस्त है. इसमें आपको बेहतरीन आवाज मिलेगी. मैंने अपनी फेवरेट प्ले लिस्ट को इस पर प्ले किया है और स्पीकर पर हर एक एक्विपमेंट की आवाज अच्छी आती है. हाई नोड्स के इंस्टूमेंट्स पर इसमें वाइब्रेशन जरूर देखने को मिलती है.

कई बार आवाज खराब भी आती है. अगर आप म्यूजिक को फुल से थोड़ा नीचे वॉल्यूम पर प्ले करेंगे, तो दिक्कत नहीं होगी. यह समस्या सभी गानों में नहीं होती है. सिर्फ हाई नोड्स के म्यूजिक पर होती है. 

बैटरी और ब्लूटूथ

इसमें 1800mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए आपको माइक्रो USB पोर्ट मिलता है. यहां USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया होता, तो ज्यादा बेहतर होता है. इसमें आपको USB स्लॉट भी मिलता है.

साथ ही आप माइक्रो एसडी कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. डिवाइस में ऑक्स और माइक कनेक्ट करने का भी ऑप्शन है. यानी आपकी कई जरूरतों को यह अकेला डिवाइस पूरा कर सकता है. 

UBON HULK SP-180

बैटरी कैपेसिटी अच्छी और लंबे समय तक चल जाती है. इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 3-4 घंटों तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है. स्पीकर्स की बात करें तो आवाज बहुत ज्यादा लाउड नहीं है.

Advertisement

इसका इस्तेमाल आप घर में कर सकते हैं. या फिर किसी हाउस पार्टी के लिए यह आपका परफेक्ट पार्टनर हो सकता है. लेकिन किसी बड़ी पार्टी या ओपन प्लेस पर इसकी आवाज कम लगेगी. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तगड़ी मिलती है. लगभग 10 मिटर तक यह अच्छे से काम करता है. 

UBON HULK SP-180

बॉटम लाइम 

UBON HULK SP-180 स्पीकर 2,499 रुपये की कीमत पर आता है. इस कीमत पर आपको कई सारे विकल्प मिलते हैं. UBON का यह स्पीकर छोटी पार्टी या फिर घर में यूज करने के लिए अच्छा है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी बेहतरीन है और बैटरी के मामले में इसका कोई जवाब नहीं है.

हां, कीमत थोड़ी ज्यादा जरूर लगती है, लेकिन अगर ये आपको ऑफर्स पर मिल जाए, तो अच्छा विकल्प है. इसके ऑन करते ही एक ऐड बजता है, जो नहीं होता, तो ज्यादा बेहतर होता है.  

आज तक रेटिंग- 8.5/10 

Advertisement
Advertisement