हर साल की तरह 2024 में भी तमाम स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं. सैमसंग, ऐपल, गूगल और दूसरे ब्रांड्स ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, लेकिन जब बात बेस्ट को चुनने की हो, तो किसी एक को ही चुना जा सकता है. ऐसे में हमने भी साल 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन चुन लिया है.
ये स्मार्टफोन फीचर्स, डिजाइन और इनोवेशन सभी मामलों में किसी दूसरे फोन से आगे है. हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S24 Ultra की. ऐसा नहीं है कि ये स्मार्टफोन महंगा है इसलिए हमने इसे बेस्ट स्मार्टफोन चुन लिया है. क्योंकि अगर ऐसा होता तो यहां पर iPhone 16 Pro Max, Samsung Galaxy Z Fold 6 का नाम भी हो सकता था.
Galaxy S24 Ultra को साल 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन चुनने की कुछ खास वजहें हैं. इस फोन में जैसा टेलीफोटो लेंस मिलता है, आपको दूसरे किसी ब्रांड में उस लेवल की परफॉर्मेंस नहीं मिलती है. वीवो का हाल में लॉन्च हुआ Vivo X200 Pro ऐसी फोटोज क्लिक कर सकता है, लेकिन ये फोन कई मामलों में Ultra से पिछड़ जाता है.
यह भी पढ़ें: Samsung का बंपर ऑफर, 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, सस्ते में खरीद पाएंगे स्मार्टफोन्स
सैमसंग के इस फोन में आपको बेहतरीन जूम, स्टेबिलिटी और शार्प फोटोज मिलती हैं. अगर आपको फोटोज और वीडियोज के लिए एक फोन खरीदना हो, तो आपको इस पर जरूर विचार करना चाहिए. iPhone 16 Pro Max में भी आपको बेहतरीन फोटोज और वीडियो क्वालिटी मिलती है, लेकिन जूम के मामले में Galaxy S24 Ultra को कोई टक्कर नहीं दे सकता है.
कैमरा ही नहीं, इस फोन में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलती है. चूंकि, ये डिवाइस फ्लैगशिप फोन है, तो इसमें आपको फ्लैगशिप प्रोसेसर भी मिलना ही था. कंपनी इसे 7 साल तक एंड्रॉयड और सॉफ्टवेयर अपडेट देगी. यानी आप अगले 7 साल तक इस फोन को बिना किसी चिंता के इस्तेमाल कर सकते हैं.
मल्टी टास्किंग से लेकर वन हैंड ऑपरेशन गजब का है. स्टाइलस होने की वजह से मल्टी टास्किंग किसी टैबलेट की ही तरह लगती है, जबकि यूजर इंटरफेस बेहतरीन होने की वजह से वन हैंड ऑपरेशन भी बेहतरीन है. सॉफ्टवेयर पर कंपनी ने लगातार काम किए हैं. यूजर इंटरफेस बेहद आसान है और यूटिलिटी से जुड़े हर टूल्स हैं और इस बार AI का कमाल भी दिखता है.
यह भी पढ़ें: Amazon पर आधी कीमत पर मिल रहा Samsung का ये फोन
डिजाइन बहुत ही सब्जेक्टिव चॉइस है, लेकिन हमें इस फोन का डिजाइन हमेशा से आकर्षित करता रहा है. इससे पहले सैमसंग की नोट सीरीज में ऐसा बॉक्सी डिजाइन मिलता था. नोट सीरीज को खत्म करने के साथ ही इस फोन का महत्व बढ़ जाता है. फोन दिखने में बेहद प्रीमियम और मॉडर्न है. कई साल तक यूज करने के बावजूद फोन का ग्रेस खत्म नहीं होता. मेटल और ग्लास को काफी अच्छी तरह से यूज किया गया है. इसमें आपको स्टायलस मिलता है, जो बहुत ही यूनिक है. दिलचस्प ये है कि ये फोन स्टाइलस स्लॉट के बावजूद 100% वॉटर और डस्ट प्रूफ भी है.
आपको किसी भी दूसरे फ्लैगशिप फोन में ये स्टायलस (S Pen) नहीं मिलेगा. यानी ये फोन डिजाइन और कुछ फीचर्स के मामले में यूनिक भी है. इतना ही नहीं फोन में इस साल AI फीचर्स भी जोड़े गए हैं. वैसे तो ऐपल ने भी अपने iPhones के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले फीचर का ऐलान किया है, लेकिन कंपनी के फोन्स अधूरी तैयारी के साथ लॉन्च हुए हैं.
उनमें ऐसा परफेक्शन नहीं है, जैसा Galaxy S24 Ultra में दिया गया है. लाइव कॉल ट्रांसलेशन हो या फिर किसी फोटो को एडिट करने की बात, सैमसंग का ये फोन बेहतरीन ढंग से अपने टास्क को पूरा करता है.
Galaxy S24 Ultra एक फ्यूचर प्रूफ स्मार्टफोन भी है. माना की इसके लिए आपको 1 लाख रुपये तक देने होते हैं, लेकिन इसे आप कई साल तक चला कर पैसा वसूल भी कर सकते हैं. 7 साल तक का सॉफ्टवेयर अपडेट होने की वजह से आपको कभी ऐसा भी नहीं लगेगा कि आप पुराना फोन यूज कर रहे हैं. क्योंकि जैसे ही नए डिवाइसेज में अपडेट मिलेंगे ये फोन भी नए जैसा हो जाएगा. सेकंड हैंड मार्केट में भी Galaxy S24 Ultra की अच्छी डिमांड है, इस वजह से अगर नया फोन लेना है तो भी आप इसे अच्छी कीमत बेच भी सकते हैं.