scorecardresearch
 

Vivo V21 5G Review: प्रीमियम स्मार्टफोन, सेल्फी लवर्स के लिए खास

Vivo V21 Review: वीवो का ये स्मार्टफोन सेल्फी लवर्स के लिए खास है. बेहतर सेल्फी कैमरे के अलावा और क्या कुछ हैं इसकी कमियां और खूबियां, पढ़ें इस रिव्यू में.

Advertisement
X
Vivo V21 5G
Vivo V21 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये प्रीमियम लुकिंग स्मार्टफोन सेल्फी के लिए बढ़िया है.
  • परफॉर्मेंस और रियर कैमरे के लिहाज से कैसा है ये फोन?

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने कुछ महीने पहले भारत में V21 5G लॉन्च किया है. कैमरा को लेकर बड़े दावे किए गए हैं. इस रिव्यू में जानते हैं ये स्मार्टफोन कंपनी के दावे पर खरा उतरता है या नहीं. 

Advertisement

Vivo V21 5G डिजाइन - लुक एंड फील 

वीवो ने पहले भी इस तरह के डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. ये फोन हल्का है और ये पतला भी है. हालांकि V20 के मुकाबले ये थोड़ा भारी जरूर है. 

बैक पैनल पर मैट ग्लास फिनिश दिया गया है. फोन को आप एक हाथ से आराम से यूज कर सकेंगे. बैक पैनल रौशनी पड़ने पर अपना रंग बदलता है. कैमरा बंप भी है, लेकिन ज्यादा बड़ा नहीं है. 

इसके अलावा आपको फ्रंट में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच मिलता है. इस कीमत पर इतना बड़ा नॉच थोड़ा अजीब है, क्योंकि कंपनी यहां पंचहोल डिस्प्ले दे सकती थी. 

बहरहाल, ये स्मार्टफोन लुक एंड फील के मामले में शानदार है. यूज करने पर ये प्रीमियम लगता है और देखने में भी अपने सेग्मेंट के बेस्ट फोन में से एक है. फोन में हेडफोन जैक नहीं है. 

Advertisement

इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. ऐस्पेक्ट रेश्यो  20:9 का है. डिस्प्ले ब्राइट और कलरफुल है, यूज करने में शानदार है. हाई रिफ्रेश रेट आपको मैनुअली एनेबल करना होगा. कॉन्ट्रास्ट भी अच्छा है और कलर्स भी सटीक हैं. हालांकि नॉच और छोटा होना चाहिए था. 

Vivo V21 - कैमरा परफॉर्मेंस

 इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जबकि तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर अच्छा काम करता है. फोटोज में आपको भरपूर डीटेलिंग देखने को मिलेंगे. कलर भी सही दिखते हैं और फोटोज शार्प आती हैं. अल्ट्रा वाइड लेंस ठीक है, लेकिन यहां क्वॉलिटी इश्यू मिलेगा. 

डेलाइट में आप इस फोन से शानदार फोटोज और वीडियोज रिकॉर्ड कर सकते हैं. कम रौशनी में भी इस फोन का कैमरा आपको निराश नहीं करेगा.  कैमरा ऐप में कई फीचर्स दिए गए हैं जो आपके लिए काम के साबित होंगे. 

फोन की एक बड़ी खासियत इसमें दिया गया 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है. सेल्फी लवर हैं तो आपको निश्चित तौर पर इसका परफॉर्मेंस पंसद आएगा. क्योंकि चाहे अच्छी रौशनी हो या कम रौशनी, हर मौके पर ये शानदार सेल्फी लेता है.  

Advertisement


अच्छी बात ये है कि सेल्फी बनावटी नहीं लगती है और इस सेंसर का ही कमाल है कि सेल्फी असली कलर के साथ होती है और नैचुरल लगती है. 

ओवरऑल फोन का कैमरा डीसेंट है, लेकिन सेल्फी कैमरा जबरदस्त है. कंपनी ने यहां काफी फोकस भी किया है और सेल्फी के लिए कैमरा ऐप में कुछ खास फीचर्स भी मिल जाएंगे. 

Vivo V21 5G - परफॉर्मेंस 

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 800U चिपसेट लगाया गया है. ये फोन Android 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर चलता है. इसे आप 8GB रैम 128GB स्टोरेज या 256GB स्टोरेज के साथ खरीद सकते हैं. 

कीमत के लिहाज से देखें तो कंपनी ने प्रोसेसर इससे नीचे के सेग्मेंट का यूज किया है. इस कीमत पर इसमें और पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता था. हालांकि ये प्रोसेसर भी ठीक है और 8GB रैम के साथ इसका परफॉर्मेंस भी अच्छा हो जाता है. 

मल्टी टास्किंग से लेकर डेली टास्क में ये फोन किसी भी तरह आपको निराश नहीं करेगा. गेमिंग की बात करें तो हेवी गेमिंग कर सकते हैं, लेकिन फुल सेटिंग्स पर दिक्कत होगी. मीडियम सेटिंग्स पर खेल सकते हैं, क्योंकि इसमें गेमिंग के लिहाज से कुछ खास नहीं है. 

लगातार गेमिंग करने पर फोन थोड़ा हीट भी होता है. फोन में वीवो और दूसरे कुछ ऐप्स पहले से ही मिलेंगे जिन्हें ब्लोटवेयर भी कह सकते हैं. फोन में दूसरे काम जैसे वीडियो देखना, सोशल मीडिया यूज करना या फिर सेल्फी क्लिक करना, इन सब में ये बेहद दिलचस्प फोन है. 

Advertisement

सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये पहले से इंप्रूव्ड है. अगर आपने हाल में वीवो के स्मार्टफोन्स यूज किए हैं तो ये वैसा ही है. लेकिन आपने कई साल पहले वीवो फोन यूज किया है तो ध्यान दें, सॉफ्टवेयर अब पहले की तरह iOS की कॉपी नहीं दिखता है. 

कंपनी ने सॉफ्टवेयर के साथ कोशिश की है कि इसे स्टॉक एंड्रॉयड का टच दिया जा सके. हालांकि ये पर्सनल च्वाइस भी, क्योंकि कई यूजर्स को हेविली कस्टमाइज्ड स्किन पसंद आते हैं. 

Vivo V21 - बैटरी 

इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ बॉक्स में 33W चार्जर दिया गया है. घंटे भर में आप इसे इतना चार्ज कर लेंगे की पूरे दिन फोन आराम से चलेगा. 

बैटरी बैकअप ग्राउंडब्रेकिंग तो नहीं है, लेकिन पूरे दिन का बैकअप आपको आराम से मिल जाएगा. बैटरी बैकअप को और भी बेहतर किया जाना चाहिए था. मिक्स्ड यूज के लिहाज से ठीक है, लेकिन हेवी यूज में बैटरी तेजी से ड्रेन होगी और रात तक आपको इसे चार्ज करना पड़ेगा. 

Vivo V21 - बॉटम लाइन 

ये स्मार्टफोन लुक और फील के हिसाब से शानदार है. सेल्फी कैमरा जबरदस्त है और इस सेग्मेंट में 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाले फोन शायद ही मार्केट में मिलें. इसके अलावा डिस्प्ले भी इसकी अच्छी है. रियर कैमरा भी डीसेंट है. परफॉर्मेंस और बैटरी बैकअप में इंप्रूवमेंट किया जाता तो बेहतर होता. 

Advertisement

अगर आपको एक अच्छा दिखने वाला सेल्फी स्मार्टफोन चाहिए जो फ्यूचर प्रूफ भी हो तो आप इसे खरीद सकते हैं. 

आज तक रेटिंग - 8/10


 

Advertisement
Advertisement