Vivo ने हाल ही में भारत में Vivo X50 सीरीज़ लॉन्च किए हैं. ये कंपनी के फ़्लैगशिप सीरीज़ में से एक हैं. Vivo X50 के इस रिव्यू में आप जानेंगे -
— क्या ये फ़ोन अपनी क़ीमत को जस्टिफ़ाई करता है?
— फ़ोन में क्या कमियां हैं जिसे कंपनी बेहतर कर सकती थी.
— इस फ़ोन की खूबियां क्या हैं और रियल लाइफ़ में ये फ़ोन परफ़ॉर्म कैसा करता है.
डिज़ाइन, बिल्ड क्वॉलिटी.
फोन का डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी शानदार है, इसमें आपको ग्लास बैक के साथ एल्यूमिनियम फ्रेम मिलता है. हालांकि डिज़ाइन में कुछ ग्राउंडब्रेकिंग नहीं है. बॉक्स में आपको इसके साथ कवर भी दिया गया है जो अच्छी क्वॉलिटी का है.
फ़ोन होल्ड करने में कोई दिक़्क़त नहीं है, ग्रिड अच्छी बनती है और ये फोन स्लिपरी नहीं है. फ़ोन की स्क्रीन बड़ी होने के बावजूद ये कॉम्पैक्ट लगता है और सिंगल हैंड यूज किया जा सकता है.
फ़ोन का फ़्रेम फ़्लैट सर्फेस वाला है जो फ़ोन को अलग लुक ज़रूर देता है. जरूरत पड़ने पर आप इसे फ़्लैट सर्फेस पर बिना सपोर्ट के ही सीधा रख सकते हैं और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं.
डिस्प्ले
Vivo X50 में 6.56 इंच का AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज्योलुशन 2376x1080 पिक्सल है. फोन की स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. डिस्प्ले में ही आपको फ़िंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा जिसे अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट कहा जाता है.
गेमिंग के लिहाज़ से भी इसकी डिस्प्ले ठीक है और चूंकि इसमें आपको 90Hz रिफ़्रेश रेट भी मिल जाता है, इस वजह से फ़ोन ज़्यादा फ़ास्ट भी फ़ील होता है.
इसमें आपका वीडियो और फिल्म्स देखने में मज़ा आएगा. क्योंकि इसकी डिस्प्ले इस लायक़ है. व्यूइंग एंगल सही है और डिस्प्ले कलरफुल है, हालांकि ये ज़्यादा ब्राइट नहीं है. इस सेग्मेंट के दूसरे कुछ फ़ोन हैं जो डायरेक्ट सनलाइट में उनकी डिस्प्ले अच्छा रेस्पॉन्स करती है, लेकिन यहां आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है.
परफॉर्मेंस
Vivo X50 में क्वॉलकॉम का Snapdragon 730 प्रोसेसर दिया गया है जो कि ऑक्टाकोर है. फ़ोन मिड रेंज है उस लिहाज़ से ही इसमें प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि कुछ दूसरे ओर इस कीमत में आने वाले फोन इससे ज्यादा दमदार प्रोसेसर के साथ आते हैं.
Snapdragon 730 चिपसेट की बात करें तो यह पावर इफिशिएंट है और ये 8nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर आधारित है. मल्टी टास्किंग के लिहाज़ से ये फ़ोन अच्छा है और एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करना भी मुश्किल नहीं है. ये स्मूद है और फ़ास्ट है. फ़ोन गर्म नहीं होता और हैंग होने की समस्या भी नहीं है.
गेमिंग के लिहाज़ से भी ये फोन अच्छा है. कॉल ऑफ ड्यूटी और पबजी मोबाइल बिना रूके हुए अच्छे से चलते हैं. हालांकि आप इनकी फ़ुल सेटिंग करके खेलेंगे तो फ़ोन गर्म होने की समस्या आ सकती है. गेमिंग के वक़्त फ़ोन की बैटरी तेज़ी से ड्रेन होती है.
इस डिवाइस में Android 10 बेस्ड वीवो का अपना फन टच कस्टम ओएस दिया गया है. शुरुआत में ये ओएस मुझे iOS की कॉपी जैसा लगता था, लेकिन अब वीवो ने इसमें बदलाव किए हैं और ये कॉपी जैसा नहीं लगता.
नोटिफिकेशन पैनल हो, कंट्रोल सेंटर या सेटिंग्स हर जगह अब नयापन है औ सॉफ़्टवेयर में पिछले कुछ सालो के मुक़ाबले इंप्रूवमेंट देखने को मिलेंगे.
फ़ोन में कुछ प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलते हैं जिन्हें कंपनी को अब इग्नोर करना चाहिए. फन टच ओएस अब भी कभी कभी आपको परेशानी भरा लग सकता है. लेकिन ओवरऑल ये अच्छा है और यूज़र एक्सपीरिएंस में कोई ऐसी ख़ास दिक़्क़त नहीं होगी. क्योंकि आप इस फ़ोन को सिर्फ़ सॉफ़्टवेयर के लिए नहीं ले रहे होंगे. वजह ये है कि ये एक तरह का कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफ़ोन है.
कैमरा
बात करें प्राइमरी कैमरा की तो Vivo X50 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के अलावा 13 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. इसमें आपको नाइट और एस्ट्रो मोड भी मिलता है.
पोर्ट्रेट मोड ऐवरेज है, क्योंकि कई बार अगर लाइटिंग सही न हो तो बैकग्राउंड ऑब्जेक्ट के साथ मर्ज़ होने लगता है. ये दिक़्क़त इस सेग्मेंट के ज़्यादातर स्मार्टफ़ोन्स में हमने नोटिस की है.
आउटडोर में क्लिक की गई फ़ोटोज़ में डीटेल्स होते हैं. कम रौशनी में क्लिक की गई फ़ोटोज़ में ग्रेन्स नोटिस कर सकते हैं. हालांकि फ़ोन का नाइट मोड बेहतरीन है और आप नाइट मोड में अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते है.
सुपर वाइड एंगल और मैक्रो कैमरा ऐवरेज से बेहतर हैं. मैक्रो फोटॉग्रफी आप अच्छी कर सकते हैं. पोर्ट्रेट मोड को कंपनी और बेहतर कर सकती थी. वीडियोज स्टेबल आते हैं और इससे आप 4K वीडियोज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.
बैटरी
फोन में 4,200 mAh की बैटरी मिलती है आमतौर पर इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन मिक्स्ड यूज में दिन भर का बैकअप देते हैं. इसके साथ भी ऐसा ही है. बैटरी बैकअप कोई ज्यादा खास नहीं है और इसे ऐवरेज कहा जा सकता है. हेवी यूज नहीं करते हैं, ज्यादा गेमिंग नहीं करते हैं तो आप इसे पूरे दिन चला सकते हैं.
इसमें आपको टाइप Type C पोर्ट मिलता है, लेकिन इसमें 3.5 का ऑडियो जैक इसमें नहीं है. हालाँकि बॉक्स में ऑडियो डोंगल मिल जाता है, जिससे आप वायर हेडफोन यूज कर पाएंगे. फ़ोन की ऑडियो क्वॉलिटी को और बेहतर किया जा सकता था.
बॉटल लाइन
Vivo X50 की डिस्प्ले और कैमरा बेहतरीन है. लेकिन इस क़ीमत के लिहाज़ से इसमें और पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता था. सेल्फी के लिए फ़ोन देख रहे हैं तो ये अच्छा होगा. लुक और फ़ील भी अच्छा है, फ़ोन स्लीक है और डिज़ाइन आपको पसंद आएगा.
8/10