scorecardresearch
 

Redmi 13C 5G Review: कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, क्या खरीदना चाहिए?

Redmi 13C 5G Review: रेडमी की चमक भारतीय बाजार में कम हो चुकी है, लेकिन कंपनी अपनी साख को वापस हासिल करने में लगी है. कंपनी ने Redmi 13C 5G को लॉन्च किया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. इसमें 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है. आइए जानते हैं क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए या नहीं.

Advertisement
X
Redmi 13C 5G Review: क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए?
Redmi 13C 5G Review: क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए?

Redmi ने भारतीय बाजार में वापसी के लिए नए नई शुरुआत कर दी है. कंपनी ने अपनी C-सीरीज में पहली बार 5G फोन लॉन्च किया है. इसके साथ ही ब्रांड ने अपना सबसे अफोर्डेबल 5G फोन Redmi 13C लॉन्च किया है. हम पिछले कुछ दिनों से इस फोन को यूज कर रहे हैं और इसके बारे में काफी कुछ साफ हो चुका है. 

Advertisement

कंपनी ने इस फोन को सोच-समझकर लॉन्च किया है, जिससे भारतीय मार्केट में खो चुकी अपनी साख को वापस ला सके. रेडमी के फोन्स को हम कम बजट, बड़ी स्क्रीन, फैंसी डिजाइन और दमदार फीचर्स (बजट के हिसाब से) के लिए जानते हैं. कंपनी ने Redmi 13C 5G में कुछ ऐसा ही किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

डिस्प्ले- 6.74-inch का डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 6100+
कैमरा- 50MP डुअल रियर और 5MP फ्रंट 
कॉन्फिग्रेशन- 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज
बैटरी- 5000mAh 
कीमत- 9,999 रुपये से शुरू 

डिजाइन 

Redmi 13C 5G के जरिए कंपनी ने अपनी पुरानी चमक को वापस लाने की कोशिश की है. ये फोन बड़ी स्क्रीन के साथ आता है. इसमें प्लास्टिक बैक दिया गया है, जो ग्लॉसी फिनिश वाला है. फोन बॉक्सी डिजाइन के साथ आता है. इसमें सिंगल स्पीकर, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. 

Advertisement
Redmi 13C 5G Review

फोन थोड़ा बड़ा लगता है. रियर पैनल पर आपको कई सारे टेक्स्चर वाली फिनिश मिलती है, जिसकी वजह से अलग-अलग पैटर्न देखने को मिलते हैं. बजट के हिसाब से फोन का लुक और डिजाइन अच्छा लगता है. कंपनी ने बॉक्स में कटौती की है. इसमें आपको अब कवर नहीं मिलता है. बॉक्स में 10W का चार्जर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G फोन Redmi 13C, सिर्फ इतने रुपये है कीमत

डिस्प्ले 

स्मार्टफोन में 6.74-inch का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की ब्राइटनेस 450Nits की है. ऑन पेपर की तरह ही रियल लाइफ में भी फोन की स्क्रीन की ब्राइटनेस कम लगती है. वैसे तो आप इसे डे-लाइट में भी यूज कर सकते हैं, लेकिन ओवर ऑल एक्सपीरियंस 'हल्का' महसूस होता है. 

Redmi 13C 5G Review

टच एक्सपीरियंस अच्छा है. शुरुआती यूज में थोड़ी लेटेंसी देखने को मिली, लेकिन धीरे-धीरे फोन की स्पीड नॉर्मल हो गई. स्मार्टफोन के डिस्प्ले को थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था. यहां कंपनी ने निराश किया है. 

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस 

स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें आपको अच्छी खासी परफॉर्मेंस मिलती है और आप आसानी से इस पर रोजमर्रा के काम कर सकते हैं. इस फोन पर आप गेमिंग भी कर सकते हैं, लेकिन हाई लेवल गेमिंग के लिए ये नहीं बना है. इस पर आप BGMI और फ्री फायर को लो सेटिंग्स पर खेल सकते हैं. 

Advertisement
Redmi 13C 5G Review

फोन में 8GB तक का RAM दिया गया है. रैम मैनेजमेंट अच्छा है. स्मार्टफोन 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोन में इसके लिए ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया गया है, जो अच्छी बात है. हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है. 

इसमें आपको कई सारे ब्लोट वेयर्स मिलते हैं, जिन्हें कम करने की जरूरत है. तमाम कंपनियों ने पिछले कुछ वक्त में यूजर एक्सपीरियंस पर काम किया है, लेकिन शाओमी ने अभी तक इस पर कोई ठोस काम नहीं किया है. खौर ओवर ऑल एक्सपीरियंस बजट से हिसाब से अच्छा है. 

कैमरा 

Redmi 13C में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसमें आपको ठीक ठाक फोटोज मिल जाती है. रियर कैमरा से क्लिक की गई फोटोज बहुत अच्छी तो नहीं हैं, लेकिन बजट को देखते हुए इन्हें एवरेज कहा जा सकता है. हालांकि, टॉप मॉडल की कीमत में आपको बेहतर कैमरा वाले 5G फोन्स मिल जाते हैं. 

Redmi 13C 5G Review

फ्रंट कैमरा काफी डल है. लो लाइट में फोन एक अच्छी सेल्फी क्लिक करने में जूझता है. हम समझते हैं कि कंपनी के ऊपर इस फोन को अफोर्डेबल बनाने का दबाव रहा होगा, लेकिन इसके टॉप वेरिएंट में एवरेज क्वालिटी वाले कैमरा की उम्मीद नहीं की जा सकती है. 

Advertisement

बैटरी और दूसरे फीचर्स 

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो बड़ी ही आसानी से पूरे दिन चल सकती है. स्मार्टफोन 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, लेकिन बॉक्स में आपको 10W का ही चार्जर मिलता है. इस चार्जर की मदद से आपको फोन चार्ज करने में डेढ़ घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है. हालांकि, फोन की बैटरी लाइफ को लेकर कोई शिकायत नहीं है. 

स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो काफी अच्छा काम करता है. कीमत के हिसाब से फिंगरप्रिंट सेंसर बेहतर है. कनेक्टिविटी को लेकर हमें कोई दिक्कत देखने को नहीं मिली है. स्पीकर एवरेज क्वालिटी का है. 

ये भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च की Redmi K70 सीरीज, कम दाम में मिलेगी फ्लैगशिप लेवल वाली परफॉर्मेंस

बॉटम लाइन 

अब बात करते हैं क्या आपको ये फोन खरीना चाहिए. अगर आपका बजट 10 से 12 हजार रुपये का है, तो आप इसे खरीद सकते हैं. इसमें आपको दमदार प्रोसेसर और बैटरी मिलती है. हम इसके टॉप वेरिएंट को वैल्यू फॉर मनी नहीं मानते हैं. स्मार्टफोन की स्क्रीन एवरेज क्वालिटी की है. कैमरा को लेकर भी फोन बहुत ज्यादा आकर्षित नहीं करता है. 

हालांकि, बजट के हिसाब से ये फोन अच्छा ऑप्शन है. इसमें आपको बड़ी स्क्रीन मिलती है. लंबे बैकअप वाली बैटरी मिल जाती है. बॉक्स में 10W का चार्जर थोड़ा खलता है. कंपनी ने कवर नहीं देकर भी कटौती की है. लेकिन इस बजट में 5G फोन लॉन्च करके कंपनी ने बहुत से लोगों को एक ऑप्शन दे दिया है. 

Advertisement

आजतक रेटिंग- 8.5/10

Live TV

Advertisement
Advertisement