iPhone 14 Pro को लगभग एक साल यूज करने के बाद iPhone 15 Pro ट्राई किया. कुछ समय तक यूज करने के बाद आपको बताते हैं कि iPhone 15 Pro में पुराने फोन के मुकाबले क्या कुछ नया है और क्या एक जैसा है. इस बार फोन की बॉडी में Titanium का यूज किया गया है और A17 Pro प्रोसेसर दिया गया है जो 3nm प्रोसेस पर बना है. इस बार नया ऐक्शन बटन भी है और USB Type C सपोर्ट दिया गया है.