भारतीय स्टार्टअप ने Evolv28 लॉन्च किया था. कंपनी ने दावा किया है कि ये नेकबैंड वेयरेबल डिवाइस लोगों को सोने, स्ट्रेस कम करने और मूड अपलिफ्ट करने में मदद करेगा. इसे मोबाइल के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. इसे दिन में 7-8 घंटे में गले में पहन कर रखना है. आइए जानते हैं कैसे काम करता है ये डिवाइस.